Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 04 अक्टूबर 2023- नोबेल पुरस्कार 2023

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 04 अक्टूबर 2023 के अंतर्गत आज के टॉप करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से विश्व कप 2023, नोबेल पुरस्कार 2023, ICC वर्ल्ड कप पॉइंट टेबल आदि को शामिल किया गया हैं.

Bagesh Yadav
Oct 4, 2023, 19:43 IST
 टॉप करेंट अफ़ेयर्स
टॉप करेंट अफ़ेयर्स

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 04 अक्टूबर 2023 के अंतर्गत आज के टॉप करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से विश्व कप 2023, नोबेल पुरस्कार 2023, ICC वर्ल्ड कप पॉइंट टेबल आदि को शामिल किया गया हैं.

ICC ODI World Cup इतिहास में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन है? 

वनडे क्रिकेट विश्व कप का आयोजन हर चार साल के अन्तराल पर किया जाता है. जिसमें हर फैन अपनी पसंदीदा टीमों के खिलाड़ियों को एक्शन में देखना पसंद करते है. क्रिकेट विश्व कप में हर बार कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनता रहता है चाहे वह किसी बल्लेबाज द्वारा हो या किसी गेंदबाज द्वारा बनाया गया हो. इसी कड़ी में विश्वकप जैसे स्टेज पर सबसे तेज शतक बनाने का भी एक रिकॉर्ड रहा है. जो किसी खिलाड़ी के लिए अपने आप में एक नई उपलब्धि होती है. इस वर्ल्ड कप में भी कई ऐसे रिकॉर्ड बनेंगे. अभी तक विश्व कप इतिहास में केवल 6 टीमों ने ही ख़िताब जीता है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया सर्वाधिक बार जीता है. 

भारत ने Asian Games 2023 में अब तक कितने मेडल जीते, यहां देखें पूरी लिस्ट 

भारत एशियाई खेलों 2023 में अब तक 18 स्वर्ण पदक जीत चुका है. भारत की निशानेबाजी तिकड़ी ऐश्वर्या प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह पंवार और रुद्राक्ष पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम इवेंट में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था. भारत के लिए एशियाई खेलों 2023 में पहला स्वर्ण पदक निशानेबाजी तिकड़ी ने जीता था. ऐश्वर्या प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह पंवार और रुद्राक्ष पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम इवेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया था. भारत ने एशियाई खेलों में सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड भी बना दिया है.  

यहां देखें अपडेटेड ICC Cricket World Cup 2023 पॉइंट्स टेबल 

क्रिकेट विश्व कप का आगाज 05 अक्टूबर से होने जा रहा है, वर्ल्ड कप के दौरान सभी टीमें अपने प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट अर्जित करती हैं. वर्ल्ड कप 2023 में दुनिया की 10 टीमें भाग ले रही है. आप यहां सभी टीमों के पॉइंट्स यहां देख सकते है. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता जायेगा, वैसे-वैसे आप पॉइंट टेबल में बदलाव देख सकेंगे. पॉइंट टेबल की शीर्ष टीमें नॉकआउट स्टेज या प्लेऑफ़ के लिए आगे बढेंगी.

क्या नोबेल प्राइस के लिए खुद कर सकते हैं आवेदन? जानें क्या है प्रक्रिया

इस साल के नोबेल प्राइस के विजेताओं के नाम सामने आने लगे है. फिजियोलॉजी या मेडिसिन (Physiology or Medicine) में 2023 का नोबेल पुरस्कार कैटालिन कारिको (Katalin Karikó) और ड्रू वीसमैन (Drew Weissman) को दिया गया है. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने पियरे एगोस्टिनी, फेरेंक क्रूज़ और ऐनी एल'हुइलियर को संयुक्त रूप से भौतिकी में 2023 का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की है. इन्हे यह अवार्ड पदार्थ में प्रकाश के एटोसेकंड पल्स (Attosecond Pulses) से जुड़े अध्ययन के लिए दिया गया है. 

ICC ODI World Cup में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन है? 

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट आयोजनों में से एक है. इसका आयोजन चार साल के अन्तराल पर किया जाता है. इसमें दुनिया की टॉप क्रिकेट टीमें भाग लेती है. विश्व कप आयोजन का क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा से बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार इसका आयोजन भारत में होने जा रहा है. विश्व कप का एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट दुनिया में सबसे लोकप्रिय है. लेकिन क्या आपको पता है क्रिकेट विश्व कप में सबसे अधिक शतक किस खिलाड़ी के नाम दर्ज है. चलिये इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इनके बारे में बताते है. 

इसे भी पढ़ें:

Current affairs quiz in hindi: 04 अक्टूबर 2023

Current Affairs Hindi One Liners: 04 अक्टूबर 2023

 

 

 

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Monthly Current Affairs PDF

  • Current Affairs PDF July 2023
  • Current Affairs PDF August 2023
  • Current Affairs PDF September 2023
  • Current Affairs PDF October 2023
  • Current Affairs PDF November 2023
  • Current Affairs PDF December 2023
View all

Related Stories

Trending Categories

Latest Education News

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept