Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 06 दिसंबर 2022 – रियल-टाइम गोल्ड एटीएम, एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स डेल्टा रैंकिंग, ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 06 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से रियल-टाइम गोल्ड एटीएम, एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स डेल्टा रैंकिंग और ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 06 December 2022
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 06 December 2022

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 06 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से रियल-टाइम गोल्ड एटीएम, एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स डेल्टा रैंकिंग और ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर आदि शामिल हैं.

इंडोनेशिया हाई अलर्ट पर है माउंट सेमेरू वोल्केनो के फटने से

इंडोनेशिया का माउंट सेमेरु वोल्केनो हाल ही में फटा है. जिसके कारण उसके आस-पास के इलाके में धुँआ और उससे निकली राख फ़ैल गयी. सुरक्षा की दृष्टि से वहां रह रहे 2000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है. इंडोनेशिया के ज्वालामुखी विज्ञान और भूगर्भीय खतरे पर कार्य करने वाले केंद्र के अनुसार इसे लेवल 4 का स्टेटस दिया गया है जो एक हाई लेवल का खतरा है.

वायनाड शहर रहा नीति आयोग की एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स डेल्टा रैंकिंग में टॉप पर

नीति आयोग के एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स प्रोग्राम (ADP) में केरल के वायनाड शहर को अक्टूबर मंथ के लिए, देश में पहला स्थान मिला है. हाल ही में अक्टूबर 2022 के महीने के लिए समग्र प्रदर्शन के मामले में नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग जारी की गयी है. वायनाड की जिला कलेक्टर ए गीता ने बताया कि जिले ने स्वास्थ्य और पोषण के साथ-साथ वित्तीय समावेशन और कौशल विकास क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता के बाद यह उपलब्धि हासिल की है. यह पहली बार है जब वायनाड को रैंकिंग के लिए चुना गया है.

इंडियन नेवी के नये प्रेसिडेंट्स स्टैण्डर्ड एंड कलर और नये नेवी क्रेस्ट का अनावरण

हाल ही में, इंडियन नेवी के नए प्रेसिडेंट्स स्टैण्डर्ड एंड कलर और नेवी के नए क्रेस्ट की डिज़ाइन का अनावरण नौसेना दिवस पर विशाखापत्तनम में किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसकी मंजूरी दे दी है.  इसका परिवर्तन औपनिवेशिक अतीत को पीछे छोड़ने के लिये जारी राष्ट्रीय प्रयास के तहत किया गया है. इन परिवर्तनों से हम एक नये युग के भारत की कल्पना को साकार कर सकते है.

'ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर' चुना गया 'गॉब्लिन मोड' वर्ष 2022 का

वर्ष 2022 के 'ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर' के रूप में स्लैंग टर्म 'गॉब्लिन मोड' (goblin mode) को चुना गया है. इतिहास में पहली बार 'वर्ड ऑफ द ईयर' को पब्लिक वोट की माध्यम से चुना गया है. इस वर्ड को 318,956 वोट मिले  जो कुल वोटिंग का 93% है. इसके लिए पिछले दो हफ्तों में 300,000 से अधिक लोगों ने वोटिंग की जिसके बाद 'गॉब्लिन मोड' को चुना गया. यह वर्ड फरवरी 2022 में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पहली बार यह शब्द वर्ष 2009 में ट्विटर पर प्रयोग किया गया था.

रियल-टाइम गोल्ड एटीएम हैदराबाद में लॉन्च

हैदराबाद स्थित गोल्ड सिक्का प्राइवेट लिमिटेड (Goldsikka Pvt Ltd) ने, स्टार्टअप कंपनी ओपनक्यूब टेक्नोलॉजीज (Opencube Technologies) के साथ मिलकर अपना पहला गोल्ड एटीएम लॉन्च किया है. साथ ही उन्होंने इसे भारत का पहला रियल-टाइम गोल्ड एटीएम बताया है. यह सर्विस 24 घंटे उपलब्ध होगी. गोल्ड सिक्का ने यह गोल्ड एटीएम बेगमपेट क्षेत्र में स्थापित किया है. जिसके लिए ओपनक्यूब टेक्नोलॉजीज ने अपना टेक्निकल सहयोग प्रदान किया है. इसकी मदद से अब कस्टमर गोल्ड कॉइन को खरीद सकते है. साथ ही कंपनी का हैदराबाद में जल्द ही तीन और गोल्ड एटीएम स्थापित करने की योजना है.

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play