Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 07 दिसंबर 2022 – आरबीआई, सिल्वर मेडल, स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, स्पॉटलाइट अवार्ड
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 07 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से आरबीआई, सिल्वर मेडल, स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और स्पॉटलाइट अवार्ड आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 07 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से आरबीआई, सिल्वर मेडल, स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और स्पॉटलाइट अवार्ड आदि शामिल हैं.
बहुमत मिला MCD में 'आप' को
दिल्ली नगर निगम (MCD) इलेक्शन की काउंटिंग सुबह 08 बजे से शुरू हुई थी . मुख्य मुकाबला 'AAP' और बीजेपी के मध्य था, कांग्रेस का इस इलेक्शन में सूपड़ा साफ़ हो गया है. एमसीडी में 250 वार्ड हैं जिनकी काउंटिंग हो गयी है. काउंटिंग की स्टार्टिंग में पोस्टल बैलेट वोटों की गिनती की जा रही है. इस बार इस इलेक्शन में कुल 1349 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. गौरतलब है की दिल्ली MCD पर पिछले 15 साल से बीजेपी का कब्जा था. लेकिन अब आप ने MCD का चुनाव जीतकर, दिल्ली में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. इस चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, एनसीपी, सीपीआई ,बसपा, समेत 6 राष्ट्रीय पार्टियों के अलावा मुख्य क्षेत्रीय दल आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान में थे.
आरबीआई ने फिर बढ़ाया रेपो रेट महंगाई पर कंट्रोल के लिए
मोनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक के बाद में वर्तमान और उभरती आर्थिक स्थिति के आकलन के आधार पर, RBI ने रेपो रेट को 35 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर 6.25% कर दिया है. रेपो रेट में यह लगातार पाँचवीं बार बढ़ोत्तरी की गयी है. RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मोनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की घोषणाएं करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 23 के वास्तविक जीडीपी पूर्वानुमान को घटाकर 6.8% कर दिया गया है, जो कि विश्व बैंक द्वारा कल जारी संशोधित अनुमानों से 0.1% कम है.
सिल्वर मेडल जीता स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने
स्टार वेटलिफ्टर और ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने हाल ही में वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है. मीराबाई चानू ने कुल 200 किग्रा का भार उठा कर सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने 87 किग्रा स्नैच और 113 किग्रा क्लीन एंड जर्क में भार उठाया. चीन की जियांग हुआहुआ (Jiang Huihua) ने कुल 206 किग्रा (93 + 113) भार उठाकर गोल्ड पर कब्जा किया है. वही चीन की होउ झिहुआ (Hou Zhihua) ने कुल 198 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता है. मीराबाई चानू ने यह मेडल 49 किग्रा भार वर्ग में जीता है.
'स्पॉटलाइट अवार्ड' जीता फिल्म 'RRR' ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन में
एसएस राजामौली की 'RRR' ने एक और इंटरनेशनल अवार्ड जीता. इस बार, इस फिल्म ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन (HCA) में स्पॉटलाइट अवार्ड जीता है. अभी हाल ही में 02 दिसम्बर को निर्देशक एसएस राजामौली ने न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड जीता था. इंटरनेशनल लेवल पर एक हफ्ते के बीच है दूसरा अवार्ड है जिस पर ब्लॉकबस्टर 'RRR' ने कब्जा किया है. एक ट्वीट के माध्यम से HCA ने घोषणा की है कि फिल्म 'RRR' के कास्ट एंड क्रू को इस वर्ष के HCA स्पॉटलाइट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन की स्थापना वर्ष 2016 में की गयी थी.
ISSF प्रेसिडेंट जीता शूटर रुद्राक्ष पाटिल ने
भारतीय शूटर रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने सीजन के अंत में प्रतिष्ठित इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) प्रेसिडेंट कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है. ISSF प्रेसिडेंट कप काहिरा में आयोजित की जा रही है. उन्होंने गोल्ड मेडल मैच में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी, इटली के डेनिलो सोलाज़ो (Danilo Sollazzo) को 16-8 से हरा दिया.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS