Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 12 सितंबर 2023 के अंतर्गत आज के टॉप करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारत के पहले समुद्रयान मिशन 'मत्स्य 6000', दुनिया का सबसे ऊंचा फाइटर एयरफील्ड, यूएस ओपन 2023 आदि शामिल हैं.
भारत का पहला समुद्रयान मिशन 'मत्स्य 6000'
भारत गहरे समुद्र में छिपे रहस्यों को जानने के लिए देश के पहले समुद्रयान मिशन 'मत्स्य 6000' को लांच करने वाला है जो बनकर पूरी तरह से तैयार है. इसकी मदद से समुद्र के अंदर छिपे रहस्यों को जानने में मदद मिलेगी. भारत जल्द ही समुद्रयान मिशन का ट्रायल करने वाला है. भारत ने हाल ही में स्पेस के क्षेत्र में दो बड़ी कामयाबी हासिल की थी. भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग करायी और सूर्य के अध्ययन के लिए आदित्य L1 मिशन लांच किया था.
शानदार शतक के साथ विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और शानदार वनडे पारी के दौरान सचिन तेंदुलकर का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस दौरान विराट कोहली ने अपना 47वां वनडे शतक भी जड़ा. कोहली तेंदुलकर के वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से केवल दो शतक दूर हैं. एशिया कप के सुपर 4 फेज में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी शानदार पारी के दौरान, कोहली ने 13,000 एकदिवसीय रन पूरे किए, और पुरुष एकदिवसीय मैचों में इस उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए है.
जानें दुनिया के सबसे उंचे फाइटर एयरफील्ड के बारें में
Worlds highest fighter airfield: भारत लद्दाख के न्योमा में दुनिया का सबसे ऊंचा फाइटर एयरफील्ड बना रहा है, इसे चीन के खिलाफ एक कड़े सन्देश के रूप में देखा जा रहा है. G20 शिखर सम्मेलन खत्म होने के कुछ समय बाद ही इसकी घोषणा की. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने लद्दाख के न्योमा क्षेत्र में इस फाइटर एयरफील्ड को बना रहा है. इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू के देवक ब्रिज से किया.
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत
एशिया कप 2023 के सुपर-4 फेज के एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 228 रनों से हरा दिया. यह वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है. यह मैच रिज़र्व डे में पूरा हुआ था. भारत ने विराट कोहली (122*) और केएल राहुल (111*) के शतकों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 356/2 का स्कोर बनाया. जवाब खेलने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 128 रन ही बना सकी.
US ओपन: नोवाक ने जीता 24वां ग्रैंड स्लैम
यूएस ओपन 2023 का महिला एकल का ख़िताब अमेरिका की 19 साल की टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ (Coco Gauff) ने जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में बेलारूस की अरीना सबालेंका (Aryna Sabalenka) को शिकस्त देकर यह ख़िताब अपने नाम किया. यह गॉफ का पहला ग्रैंडस्लैम टाइटल है. पहला सेट हारने के बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए फाइनल में जीत हासिल की. गॉफ ने सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी. छठी वरीयता प्राप्त गॉफ ने शानदार खेल दिखाते हुए 2023 की महिला एकल चैंपियन बनी.
इसे भी पढ़ें: