Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 14 दिसंबर 2022 – वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन, मास सेगमेंट फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप कार, वर्ल्ड फर्स्ट टोबैको लॉ
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 14 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन, मास सेगमेंट फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप कार और वर्ल्ड फर्स्ट टोबैको लॉ आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 14 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन, मास सेगमेंट फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप कार और वर्ल्ड फर्स्ट टोबैको लॉ आदि शामिल हैं.
'इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल' भोपाल में आयोजित किया जायेगा
इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF)-2022 का आयोजन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित किया जायेगा. इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस साइंस फेस्टिवल का आयोजन जनवरी 2023 में किया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के G20 की प्रेसीडेंसी संभालने के बाद इस साइंस फेस्टिवल का महत्वपूर्ण और बढ़ जाता है क्योंकि G20 की विभिन्न बैठकों के तहत देश में कई प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
'WHO' के अगले चीफ साइंटिस्ट होंगे सर जेरेमी फर्रार
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अगले चीफ साइंटिस्ट के रूप में सर जेरेमी फर्रार (Sir Jeremy Farrar) को नामित किया है. जेरेमी, सौम्या स्वामीनाथन का स्थान लेंगे जो वर्तमान में 'WHO' की चीफ साइंटिस्ट है. सर जेरेमी फर्रार, वर्तमान में वेलकम ट्रस्ट के डायरेक्टर है. डॉक्टर फर्रार 2023 की दूसरी तिमाही में डब्ल्यूएचओ में अपना पदभार ग्रहण करेंगे.
मास सेगमेंट फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप कार हुई लॉन्च
भारत में मास-सेगमेंट फ्लेक्स-फ्यूल कार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत में की पहली बार फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप कार मॉडल (Flex Fuel prototype model) पेश किया गया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में इस वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप (Wagon R Flex Fuel prototype) मॉडल को मारुति सुजुकी इंडिया ने नई दिल्ली में लांच किया.
न्यूजीलैंड ने पारित किया 'वर्ल्ड फर्स्ट टोबैको लॉ' नेक्स्ट जनरेशन के लिए
न्यूजीलैंड की सरकार ने नई जनरेशन में स्मोकिंग (धूम्रपान) को रोकने के उद्देश्य से अपने देश में एक नया टोबैको लॉ लेकर आई है. इसे अगली पीढ़ी के लिए दुनिया का पहला टोबैको लॉ (tobacco law) माना जा रहा है. यह नया कानून 2023 में लागू कर दिया जायेगा. न्यूजीलैंड की सहयोगी स्वास्थ्य मंत्री आयशा वेराल (Ayesha Verrall) ने कानून के पारित होने पर कहा कि ''इससे हजारों लोग लंबे समय तक जीवित रहेंगे, स्वस्थ जीवन और हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर $ 5 बिलियन तक बेहतर होगी क्योंकि धूम्रपान से होने वाली बीमारियों का इलाज करने की आवश्यकता नहीं होगी''.
'ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ' अवार्ड जीता जोस बटलर ने नवम्बर मंथ के लिए
आईसीसी ने नवम्बर मंथ के लिए 'आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ' अवार्ड की घोषणा कर दी. आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड इंग्लैंड के T20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) को दिया गया है. वही विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड पाकिस्तान की सिदरा अमीन (Sidra Ameen) को दिया गया है. पाकिस्तान की सिदरा अमीन आयरलैंड पर एकदिवसीय श्रृंखला जीत में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान की ओर से महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड की लगातार दूसरी विजेता बनीं. गौरतलब है कि निदा डार (पाकिस्तान) अक्टूबर मंथ की विजेता थी.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS