Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 16 दिसंबर 2022 – टेलीकॉम रेगुलेटरी अथोरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI), इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट- 2022, सोशल डेमोक्रेटिक लीडर मेटे फ्रेडरिकसन
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 16 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से टेलीकॉम रेगुलेटरी अथोरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI), इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट- 2022 और सोशल डेमोक्रेटिक लीडर मेटे फ्रेडरिकसन आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 16 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से टेलीकॉम रेगुलेटरी अथोरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI), इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट- 2022 और सोशल डेमोक्रेटिक लीडर मेटे फ्रेडरिकसन आदि शामिल हैं.
टॉप 10 वर्ल्ड रेस्टोरेशन फ्लैगशिप में दिया स्थान यूनाइटेड नेशन ने 'नमामि गंगे' को
भारत के 'नमामि गंगे' पहल को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) और संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (FAO) द्वारा चलाये गए एक ग्लोबल मूवमेंट के तहत टॉप 10 वर्ल्ड रेस्टोरेशन फ्लैगशिप में स्थान दिया गया है. वर्ल्ड रेस्टोरेशन फ्लैगशिप को 'यूनाइटेड नेशन डिकेड ऑन इकोसिस्टम रेस्टोरेशन' (United Nations Decade on Ecosystem Restoration) के बैनर के तहत जारी किया गया है.
सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए स्पेक्ट्रम ऑक्शन करने वाला पहला देश बनेगा भारत
भारत, सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी करने वाला देश होगा. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथोरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) के चेयरमैन पीडी वाघेला ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इससे इस सेक्टर में निवेश के दरवाजे खुलेंगे. सैटकॉम पर ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम शिखर सम्मेलन के दौरान उन्होंने इस पर अपनी बात रखी, साथ ही उन्होंने कहा कि 'TRAI' जल्द ही सूचना और प्रसारण, अंतरिक्ष और सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए आवश्यक अनुमति देने की सिफारिश करेगा.
जानें किस थीम पर आधारित है इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट- 2022
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नई दिल्ली में इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट के 7वें संस्करण का उद्घाटन किया है. यह तीन दिवसीय समिट 15-17 दिसंबर के मध्य आयोजित की जा रही है.इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट का आयोजन नीति आयोग द्वारा डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (DAIC) में किया जा रहा है. इस समिट में जल और नदियों पर चर्चा की जा रही है. साथ ही नदियों के संरक्षण के लिए रणनीति तैयार करना है.
डेनमार्क की प्रधानमंत्री बनी मेटे फ्रेडरिकसन
सोशल डेमोक्रेटिक लीडर मेटे फ्रेडरिकसन (Mette Frederiksen) एक बार फिर से डेनमार्क की प्रधानमंत्री बन गयी है. उन्होंने इस नयी सरकार का गठन लिबरल, सोशल डेमोक्रेट्स और मॉडरेट्स के साथ मिलकर की है. इससे पहले वह डेनमार्क की महारानी मार्गेटे से मुलाकात की थी जिसके बाद उन्होंने यह घोषणा की है. डेनमार्क में नवम्बर में जनरल इलेक्शन संपन्न हुए थे,जिसके बाद से बातचीत का दौर जारी था. डेनमार्क में 44 सालों बाद ऐसा हुआ है जब किसी ने विपक्ष के साथ मिलकर सरकार का गठन किया है.
एक और सफल परीक्षण हुआ बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का
भारत ने गुरुवार को लंबी दूरी की सतह से सतह (surface-to-surface) पर मार करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण भारत ने ऐसे समय पर किया गया है जब अरुणाचल प्रदेश में LAC पर हाल ही में चीन की आर्मी के साथ झड़प हुई है. अग्नि-5 (Agni-5) का सफल परीक्षण ओडिशा के तट पर एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड से किया गया है. जिसका सफल टेस्ट अग्नि-5 को ऑपरेट करने वाली स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड (Strategic Forces Command-SFC) ने किया है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS