Top 5 हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 16 मार्च 2022
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 15 मार्च 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से झूलन गोस्वामी, भगवंत मान और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 15 मार्च 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से झूलन गोस्वामी, भगवंत मान और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
China में फिर Corona virus का खतरा, कई शहरों में लगा लॉकडाउन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन सरकार ने दक्षिणी चीन के तकनीकी हब शेनझेन में सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है. स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन का यह कदम तब उठाया है, जब पूरे देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर लगभग 3400 हो गई है.
चीन के जिलीन प्रांत की राजधानी चांगचुन में 11 मार्च से लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, शेडोंग प्रांत के युचेंग में भी लॉकडाउन का आदेश दिया गया, जहां की आबादी 5 लाख के लगभग है. फिलहाल चीन के कुल तीन शहरों में लॉकडाउन लगा है.
Women's World Cup 2022: झूलन गोस्वामी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, वनडे में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं
झूलन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 250 विकेट ले चुकी हैं. वे एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं तथा अब उन्होंने 250 विकेट लेकर नया कीर्तिमान बनाया है. आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के विरुद्ध मुकाबले में झूलन गोस्वामी ने अपने वनडे करियर का 250वां शिकार किया.
झूलन गोस्वामी ने हाल ही में महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की लिन फुल्सटन का रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने अपने करियर में 12 टेस्ट, 199 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं.
भारत में शुरू हुआ 12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण, यहां जानें सबकुछ
इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को केवल हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई द्वारा विकसित कोर्बेवैक्स टीका लगाया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने खुद घोषणा करते हुए बताया था कि देश में 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जाएगा.
देश में अब तक 180 करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक लग चुकी है. कोविन की वेबसाइट पर दिए आंकड़ों के अनुसार, लगभग 97 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. 81 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी गई है.
जानें कौन थीं Rosa Bonheur, जिन्हें गूगल ने समर्पित किया अपना डूडल
गूगल ने अपने डूडल में कैनवास पर भेड़ के झुंड को चित्रित करते हुए रोजा बॉन्हेर की एक एनिमेटेड मूर्ति बनाई गई है. आपको बात दें कि रोजा ने अपने शानदार काम के दम पर कला में महिलाओं की नयी पीढ़ियों को प्रेरित किया.
रोजा बॉन्हेर का जन्म 16 मार्च 1822 को फ्रांस के बोर्डो में हुआ था. उनके पिता भी एक पेंटर थे जिन्होंने उन्हें प्रारंभिक आर्ट्स की शिक्षा दी. उनकी कई पेंटिंग्स को साल 1841 से साल 1853 तक प्रतिष्ठित पेरिस सैलून में प्रदर्शित किया गया.
Punjab CM Bhagwant Mann: भगवंत मान ने ली पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ, जानें सबकुछ
आपको बता दें कि उनका शपथ ग्रहण समारोह शहीद भगत सिंह के गांवत खटकड़ कलां में भव्य तरीके से हुआ. शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के अन्य नेता शामिल रहे. आम आदमी पार्टी को पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिली है.
आम आदमी पार्टी (AAP) नेता भगवंत मान पंजाब के दूसरे सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री (CM) हैं. सबसे युवा मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल हैं. जो 43 साल की उम्र में साल 1970 में मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद खटकड़ कलां में शपथ लेते ही भगवंत मान 49 साल की उम्र में मुख्यमंत्री बन रहे हैं.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments