Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 19 सितंबर 2023 के अंतर्गत आज के टॉप करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से 'संविधान सदन', महिला आरक्षण बिल, यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट लिस्ट, विश्वकर्मा योजना आदि शामिल हैं.
'संविधान सदन' क्या है? पीएम मोदी ने क्यों किया इस नए नाम का जिक्र?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन जाने से पहले पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में अपना आखिरी भाषण दिया. अपने संबोधन में उन्होंने पुराने संसद भवन के लिए एक नया नाम सुझाया उन्होंने कहा कि हम नए संसद भवन में जा रहे है लेकिन पुराने भवन की गरिमा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि यदि आप सभी सहमति दे तो इस पुराने भवन को भविष्य में 'संविधान सदन' के नाम से जाना जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस पुराने भवन को 'पुराना संसद भवन' कहकर छोड़ नहीं सकते है.
वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे जल्दी खत्म होने वाले 5 मैच कौनसे हैं?
हाल ही में एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर ख़िताब अपे नाम कर लिया. कोलंबो में श्रीलंका का कुल स्कोर पुरुष वनडे में भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे कम था. इससे पहले भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर पर बांग्लादेश 2014 में मीरपुर में 58 रन पर ऑलआउट हुआ था. श्रीलंका का यह स्कोर हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. हालांकि यह पहला मौका नहीं जब कोई टीम इतना कम स्कोर कर पाई है. वनडे क्रिकेट इतिहास में पहले भी कई टीमें ऐसे ही कम स्कोर पर आउट हुई है.
क्या हैं महिला आरक्षण बिल? जानें इस बिल से जुड़े हर सवाल का जवाब
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली केन्द्रीय कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी है. यह बिल पिछले 27 साल से लटका हुआ था. इसके तहत लोकसभा और विधानसभाओं जैसी निर्वाचित संस्थाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का प्रावधान है. हालांकि कैबिनेट का फैसला अभी तक सार्वजनिक नहीं हुआ है, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी लेकिन बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया. जिसके बाद से चर्चा तेज हो गयी है कि सरकार विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पेश कर सकती है.
UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में शामिल हुए भारत के दो स्थल
यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट लिस्ट में भारत के दो और एतिहासिक स्थल शामिल हो गया है. हाल ही में जारी नई लिस्ट में शांतिनिकेतन, पश्चिम बंगाल का प्रसिद्ध स्थल जहां कवि रवींद्रनाथ टैगोर ने एक सदी पहले विश्वभारती का निर्माण किया था, को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट लिस्ट में शामिल किया गया है. साथ ही कर्नाटक स्थित ‘होयसल के पवित्र मंदिर समूह’ बेलूर, हलेबिड और सोमनाथपुरा के होयसल मंदिरों को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है.
PM Vishwakarma Yojana के तहत 5 % के ब्याज पर मिलेगा लोन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा योजना की शुरुआत कर दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वकर्मा जयंती और अपने 73वें जन्मदिन के मौके पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना के साथ इस योजना की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोई भी शख्स जो हाथों और औजारों से काम करता है वह विश्वकर्मा है और सरकार ऐसे लोगों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. उन्होंने दिल्ली स्थित द्वारका में नवनिर्मित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में योजना का शुभारंभ किया इसके बाद उन्होंने 18 पारंपरिक व्यवसायों के लोगों से भी मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें: