Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 20 सितंबर 2023 के अंतर्गत आज के टॉप करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का एंथम सॉन्ग, एशियन गेम्स 2022-23, पवन कुमार राय आदि को शामिल किया गया हैं.
वर्ल्ड कप 2023 का एंथम सॉन्ग रिलीज़ यहां देखें हाइलाइट्स
भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 का एंथम सॉन्ग रिलीज़ कर दिया गया है जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार था. वर्ल्ड कप 2023 के आयोजकों ने इस मेगा टूर्नामेंट का थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है जिसके बोल दिल जश्न बोले (Dil Jashn Bole) है. इस एंथम सॉन्ग को संगीतकार प्रीतम ने तैयार किया है. 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में यह मेगा इवेंट आयोजित किया जायेगा जिसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित रणवीर सिंह और प्रतिष्ठित बॉलीवुड संगीतकार प्रीतम के सहयोग से बनाया गया यह एंथम प्रशंसकों को अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट विश्व कप की यात्रा पर ले जाता है.
एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम के मैच कब और कहां देखें लाइव
भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीमें चीन के हांगझू में 2022 एशियाई खेलों में भाग ले रही है. भारत ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए टीम की घोषणा कर दी है. क्रिकेट को पहली बार 2010 में गुआंगज़ौ में खेले गए एशियाई खेलों में शामिल किया गया था. चीन के हांगझू में 2022 एशियाई खेलों का आयोजन किया जा रहा है. यह 19 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर को समाप्त होगा. भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें भी इस साल हांगझू में स्वर्ण पदक जीतने के लिए भिड़ेंगी.
कौन है भारतीय डिप्लोमेट पवन कुमार राय, जिन्हें कनाडा सरकार ने किया निष्कासित?
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर कनाडाई नागरिक और खालिस्तान से सम्बन्ध रखने वाले हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. इस घटना को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय को निष्कासित कर दिया है. जिसके बाद से यह मुद्दा चर्चा में आ गया है. हालांकि भारत सरकार ने इन आरोपों का कड़े शब्दों में निंदा की है और इस हत्या में किसी भी प्रकार से शामिल होने की बात को नकारा है. भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कनाडा के एक राजनयिक को भी देश से निकाल दिया है.
क्या हैं महिला आरक्षण बिल? जानें इस बिल से जुड़े हर सवाल का जवाब
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली केन्द्रीय कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी है. यह बिल पिछले 27 साल से लटका हुआ था. इसके तहत लोकसभा और विधानसभाओं जैसी निर्वाचित संस्थाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का प्रावधान है. हालांकि कैबिनेट का फैसला अभी तक सार्वजनिक नहीं हुआ है, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी लेकिन बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया. जिसके बाद से चर्चा तेज हो गयी है कि सरकार विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पेश कर सकती है.
वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे जल्दी खत्म होने वाले 5 मैच कौनसे हैं?
हाल ही में एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर ख़िताब अपे नाम कर लिया. कोलंबो में श्रीलंका का कुल स्कोर पुरुष वनडे में भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे कम था. इससे पहले भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर पर बांग्लादेश 2014 में मीरपुर में 58 रन पर ऑलआउट हुआ था. श्रीलंका का यह स्कोर हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. हालांकि यह पहला मौका नहीं जब कोई टीम इतना कम स्कोर कर पाई है. वनडे क्रिकेट इतिहास में पहले भी कई टीमें ऐसे ही कम स्कोर पर आउट हुई है.
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 20 सितंबर 2023- वनडे विश्व कप 2023