Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 21 सितंबर 2023 के अंतर्गत आज के टॉप करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से वर्ल्ड कप 2023 का गोल्डन टिकट, राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार, वॉट्सऐप बिजनेस फ्लोज आदि को शामिल किया गया हैं.
जानें ODI Cricket World Cup 2023 का Golden Ticket क्यों है इतना खास?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले देश की जानी मानी हस्तियों को वर्ल्ड कप का गोल्डन टिकट दे रहे है. इस कड़ी में शाह ने सचिन तेंदुलकर, तमिल फिल्म आइकन रजनीकांत और मेगा स्टार अमिताभ बच्चन को गोल्डन टिकट सौंपे है. गोल्डन टिकट बीसीसीआई द्वारा दिया जा रहा है, इसके पीछे वर्ल्ड कप का प्रचार प्रसार मुख्य कारण है. इसके तहत गोल्डन टिकट वाले मेहमानों को मैच देखने के लिए आमंत्रित किया गया है साथ ही उन्हें वीआईपी सेवा भी प्रदान की जाएगी.
पद्म अवार्ड्स के तर्ज पर शुरू हुआ 'Rashtriya Vigyan Puraskar'
भारत सरकार ने पद्म अवार्ड के तर्ज पर विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए एक नया सेट तैयार किया है जिसे राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार (Rashtriya Vigyan Puraskar) का नाम दिया गया है. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि अब वैज्ञानिकों को चार श्रेणियों विज्ञान रत्न, विज्ञान श्री, विज्ञान युवा-शांति स्वरूप भटनागर और विज्ञान टीम के तहत राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार का उद्देश्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रौद्योगिकी के नेतृत्व वाले नवाचार के विभिन्न क्षेत्रों में वैज्ञानिकों, प्रौद्योगिकीविदों के उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देना है.
Whatsapp Business Flows: वॉट्सऐप ने भारत में लॉन्च किया फ्लोज़
वॉट्सऐप (Whatsapp) ने चैनल्स फीचर्स के बाद, अपने बिजनेस यूजर्स के लिए एक नया फीचर वॉट्सऐप बिजनेस फ्लोज (Whatsapp Business Flows) लांच कर दिया है. इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अब बिजनेस मेन्यू, बुकिंग सहित अन्य सुविधाओं का उपयोग कर सकते है. अब बिजनेस यूजर्स सीधे चैट की मदद से किसी भी प्रकार का आर्डर, बुकिंग शॉपिंग आदि सुविधाओं का आनंद ले सकते है. साथ ही बिज़नेस जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ नए कस्टमाइज फॉर्म वाले फीचर जोड़ दिए है.
एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम के मैच कब और कहां देखें लाइव
भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीमें चीन के हांगझू में 2022 एशियाई खेलों में भाग ले रही है. भारत ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए टीम की घोषणा कर दी है. क्रिकेट को पहली बार 2010 में गुआंगज़ौ में खेले गए एशियाई खेलों में शामिल किया गया था. चीन के हांगझू में 2022 एशियाई खेलों का आयोजन किया जा रहा है. यह 19 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर को समाप्त होगा. भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें भी इस साल हांगझू में स्वर्ण पदक जीतने के लिए भिड़ेंगी.
वर्ल्ड कप 2023 का एंथम सॉन्ग रिलीज़ यहां देखें हाइलाइट्स
भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 का एंथम सॉन्ग रिलीज़ कर दिया गया है जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार था. वर्ल्ड कप 2023 के आयोजकों ने इस मेगा टूर्नामेंट का थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है जिसके बोल दिल जश्न बोले (Dil Jashn Bole) है. इस एंथम सॉन्ग को संगीतकार प्रीतम ने तैयार किया है. 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में यह मेगा इवेंट आयोजित किया जायेगा जिसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित रणवीर सिंह और प्रतिष्ठित बॉलीवुड संगीतकार प्रीतम के सहयोग से बनाया गया यह एंथम प्रशंसकों को अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट विश्व कप की यात्रा पर ले जाता है.
इसे भी पढ़ें:-
Current affairs quiz in hindi: 21 सितंबर 2023- राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार
Current Affairs Hindi One Liners: 21 सितम्बर 2023