Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 22 मार्च 2023 –AI चैटबॉट Bard, रामसेतु
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 22 मार्च 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से AI चैटबॉट Bard, रामसेतु, विश्व जल दिवस, वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 22 मार्च 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से AI चैटबॉट Bard, रामसेतु, विश्व जल दिवस, वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट आदि शामिल हैं.
दिल्ली बजट 2023-24 की मुख्य घोषणाएं यहां देखें
दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली सरकार का बजट 2023-24 पेश कर दिया है. 78,800 करोड़ रूपये के इस बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष घोषणाएं की गयी है. दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली के लिए विशेष और पहले से चल रही योजनाओं को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है. 78,800 करोड़ रुपये के इस बजट में 56,983 करोड़ रुपये का राजस्व व्यय और 21,817 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय शामिल है. बजट की नई घोषणाओं के तहत पीडब्ल्यूडी के 1,400-किलोमीटर के रोड नेटवर्क का सौंदर्यीकरण करना शामिल है साथ ही 26 नए फ्लाईओवर, ब्रिज, अंडरपास और 3 डबल डेकर फ्लाईओवर का प्रस्ताव दिया गया है.
क्या दुनिया जल संकट का सामना कर रही है? विश्व जल दिवस पर विशेष
हमारे जीवन में जल का बहुत ही महत्व है इसलिए जल के महत्व को समझाने और जल संरक्षण की पहल को बढ़ावा देने के लिए हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य 'सतत विकास लक्ष्य के माध्यम से 2030 तक सभी के लिए शुद्ध जल और स्वच्छता की उपलब्धता का समर्थन करना है. इस बार का थीम 'जल और स्वच्छता संकट को हल करने के लिए परिवर्तन में तेजी लाना' (Accelerating the change to solve the water and sanitation crisis) है.
Google ने US और UK में लांच किया अपना AI चैटबॉट Bard
दुनिया की टेक दिग्गज गूगल ने यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में लोगों के लिए अपने एआई चैटबॉट को टेस्टिंग के लिए लांच कर दिया है. गौरतलब है कि गूगल ने कुछ दिनों पहले ही ChatGPT को टक्कर देने के लिए अपना AI चैटबॉट बार्ड (Bard) लांच किया था. हाल के कुछ महीनों में माइक्रोसॉफ्ट समर्थित AI चैटबॉट चैटजीपीटी ने AI चैटबॉट की दुनिया में काफी प्रसिद्धि हासिल की है. OpenAI ने चैटजीपीटी की सफलता के बाद GPT-4 के रूप में चैटजीपीटी का एडवांस वर्जन लांच किया है जो चैटजीपीटी प्लस सर्विस के तहत एक पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस है.
क्या रामसेतु घोषित होगा राष्ट्रीय धरोहर?
देश की शीर्ष अदालत ने रामसेतु मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर जनहित याचिका को सुनवाई हेतु सूचीबद्ध करने पर अपनी सहमति दे दी है. इस जनहित याचिका में राम सेतु को राष्ट्रीय विरासत स्मारक (National Heritage Monument) घोषित करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग की गई है. इससे पहले केंद्र ने 19 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि वह राम सेतु को राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित करने के मुद्दे पर विचार कर रहा है.
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट जारी, यहां देखें देशों की रैंकिंग
हाल ही में वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट जारी की गयी है, जिसमें दुनिया के देशों को विभिन्न मानकों के आधार पर रैंकिंग दी गयी है. फ़िनलैंड एक बार फिर दुनिया के सबसे खुशहाल देश के रूप में उभरा है. संयुक्त राष्ट्र सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क द्वारा प्रकाशित द वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023 में फ़िनलैंड लगातार छठे साल टॉप स्थान पर है. 20 मार्च को मनाए गए इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस पर यह रिपोर्ट जारी की गयी है. जिसमें वैश्विक खुशहाली के मानक के आधार पर सर्वेक्षण डेटा को रैंक किया गया है. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023 के तहत, तीन साल के औसत 2020-2022 के आधार पर हैप्पीनेस रैंकिंग में भारत 126वें स्थान पर है.
यह भी पढ़ें:
Current Affairs Daily Hindi Quiz: 22 March 2023 - विश्व जल दिवस, मिंडी कलिं
Current Affairs Hindi One Liners: 22 मार्च 2023 -दिल्ली बजट 2023-24
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS