Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 24 अगस्त 2023 के अंतर्गत आज के टॉप करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से चंद्रयान-3 मिशन, ब्रिक्स के नए मेंबर, मैग्नस कार्लसन आदि शामिल हैं.
कौन से 6 नए देश ब्रिक्स ग्रुप में हुए शामिल, जानें
New Members of BRICS: ब्रिक्स देशों का शिखर सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित की गयी. इस सम्मेलन में 6 नए सदस्य देशों को ब्रिक्स में पूर्ण मेम्बर के रूप में आमंत्रित किया गया है. ये नए देश जनवरी 2024 से ब्रिक्स के नए सदस्य बन जायेंगे. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा बैठक के बाद बताया कि ब्रिक्स समूह ने अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को नए पूर्ण मेम्बर के रूप में आमंत्रित किया है.
जानें भारत के युवा ग्रैंडमास्टर R. Praggnanandhaa के बारें में 5 रोचक बातें
विश्व नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन और 18 वर्षीय युवा ग्रैंडमास्टर आर. प्रग्गनानंद के बीच शतरंज विश्व कप फाइनल के पहले दो मुकाबले ड्रा रहे. दोनों मास्टरमाइंड टाई-ब्रेकर मुकाबले में फिर से आमने-सामने होंगे. शतरंज विश्व कप 2023 में प्रग्गनानंद के पास विश्वनाथन आनंद के बाद यह टाइटल जीतने का सुनहरा मौका है. 24 अगस्त को बाकू, अज़रबैजान में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. जबकि विश्व नंबर 3 फैबियानो कारूआना ने तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में निजात अबासोव को हराया.
वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोजिन की हुई मौत?
रूस की प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप (Wagner group) के प्रमुख येवगेनी प्रिगोजिन (Yevgeny Prigozhin) की रूस में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गयी है. रूसी विमानन अधिकारियों ने पुष्टि की है कि विमान, एम्ब्रेयर लिगेसी, मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग के बीच उड़ान भर रहा था जो मॉस्को के उत्तर में टावर क्षेत्र में क्रैश हो गया. वहीं वैगनर से जुड़े टेलीग्राम चैनल ग्रे ज़ोन ने बताया है कि प्लेन को रुसी सेना ने मार गिराया है. हालांकि उन्होंने इसके कोई सबूत नहीं दिए. इस क्रैश में येवगेनी प्रिगोजिन सहित 10 अन्य लोगों की भी मौत हो गयी है. येवगेनी प्रिगोजिन को रुसी राष्ट्रपति पुतिन का विरोधी माना जाता था. उन्हें बेलारूस में रहने का आदेश दे दिया गया था.
चंद्रयान-3 मिशन से जुड़े इन 08 सवालों के जवाब आपको जरुर जानने चाहिए
पूरी दुनिया की नजरें भारत पर टिकी हुई थी, यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योकि भारत ने अपने चंद्रयान-3 मिशन के विक्रम लैंडर को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करा दिया है. विक्रम लैंडर की सफल लैंडिंग के साथ भारत दुनिया में ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है. अमेरिका, चीन और पूर्व सोवियत संघ (अब रूस) चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने में सफल रहे है. अब इस लिस्ट में भारत भी शामिल हो गया है. चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के साथ भारत चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने वाला चौथा देश बन गया है.
ट्रैफिक रूट होंगे डायवर्ट, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
दिल्ली में आयोजित होने वाले G-20 समिट को देखते हुए दिल्ली प्रशासन ने समिट के सफल आयोजन के लिए अभी से तैयारियों में लग गया है. G-20 समिट की तैयारियों से जुड़ी टीमें, दिल्ली पुलिस, सेंट्रल इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी एजेंसियों के बीच इसे लेकर कई अहम फैसले लिए जा चुके है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इन तारीखों पर एमसीडी कार्यालयों सहित सभी स्कूल, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 24 August 2023-ब्रिक्स के नए सदस्य देश