Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 25 जनवरी 2023 – T20 मेन्स क्रिकेटर, क्रिस हिपकिंस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, गणतंत्र दिवस
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 25 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से T20 मेन्स क्रिकेटर, क्रिस हिपकिंस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस और गणतंत्र दिवस आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 25 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से T20 मेन्स क्रिकेटर, क्रिस हिपकिंस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस और गणतंत्र दिवस आदि शामिल हैं.
सर्वश्रेष्ठ T20 मेन्स क्रिकेटर में सूर्यकुमार यादव चुने गए
वर्ष 2022 में T20I में शानदार प्रदर्शन करने के लिए भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को ICC मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. सूर्यकुमार ने वर्ष 2022 में 31 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें उन्होंने 46.56 के औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से कुल 1164 रन बनाये है. सूर्यकुमार, स्काई (SKY) के नाम से मशहूर है.
न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री बने क्रिस हिपकिंस
न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में क्रिस हिपकिंस (Chris Hipkins) ने शपथ ली है. वह न्यूजीलैंड की पॉलिटिक्स के एक कद्दावर नेता है. उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई थी. हाल ही में यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने अपने इस्तीफे की घोषणा की थी जिसके बाद से नए पीएम की तलाश जारी थी. हिपकिंस के साथ कार्मेल सेपुलोनी (Carmel Sepuloni) ने उप प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है.
क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस?
भारत में प्रतिवर्ष 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे यानी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. लोकतंत्र की स्थापना में वोटर्स की अहम भूमिका होती है. वोटर्स अपने मतदान के जरिये देश के विकास में अहम योगदान देते है. भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) 25 जनवरी 2023 को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कर रहा है. इसके तहत नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रही है.
क्यों मनाया जाता है भारत का गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को?
भारत के संविधान को 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था. यह दिवस देश के गणतंत्र में परिवर्तन का प्रतीक है. प्रतिवर्ष 26 जनवरी को शानदार सैन्य और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के साथ भारत का गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भारत की सैन्य शक्ति का विस्तृत प्रदर्शन किया जाता है साथ ही देश के विभिन्न राज्यों की झांकियों का शानदार प्रदर्शन किया जाता है जो भारत की विविध संस्कृति को प्रस्तुत करता है साथ ही विविधता में एकता का सन्देश देता है.
ऑस्कर में रचा इतिहास RRR के ‘नाटू नाटू’ ने
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' का सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हुआ है. भारत की फिल्मों ने 95वें एकेडमी अवार्ड्स में 3 नामांकन प्राप्त किये है. आरआरआर के 'नाटू नाटू' के अलावा ऑल दैट ब्रीथ्स (All That Breathes) और द एलिफेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whisperers) को भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन मिला है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS