Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 सितंबर 2023 के अंतर्गत आज के टॉप करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से गूगल के स्थापना के 25 वर्ष, 1 अक्टूबर से वित्तिय नियमों के बदलाव, एशियाई खेल 2023 में भारत के पदकों की संख्या आदि को शामिल किया गया हैं.
Google 25th Birthday: सर्च इंजन तक सीमित नहीं रहा गूगल
दुनिया में सबसे पसंदीदा सर्च इंजन गूगल के 25 साल पूरे हो गए है. गूगल ने इस मोके को डूडल बनाकर सेलिब्रेट कर रहा है. वैसे तो गूगल की शुरुआत सिर्फ एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर की गयी थी. लकिन गूग्क्ले आज दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन बन चुका है. गूगल की शुरुआत 4 सितंबर 1998 को हुई थी. गूगल पहले 4 सितंबर को ही अपना स्थापना दिवस मनाता था लेकिन 27 सितंबर को गूगल पर रिकॉर्ड नंबर पेज सर्च किये गए थे तब से गूगल ने ऑफिशियली 27 सितंबर को अपना स्थापना दिवस मानाने लगा. आज का गूगल डूडल गूगल की स्थापना दिवस के नाम समर्पित है.
नेपाल के दीपेंद्र ने तोड़ा T20I में युवराज सिंह का रिकॉर्ड
नेपाल मेंस क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में तूफानी बैटिंग कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ नेपाल की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर ये रिकार्ड्स बनाये है. नेपाली बल्लेबाजों ने सबसे तेज शतक से लेकर सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड अपने नाम किये. नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धरित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 314 रनों का विशाल स्कोर बनाया. 2021 में आईसीसी से मान्यता पाने के बाद मंगोलिया की पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में डेब्यू किया था. नेपाल की ओर से कुशाल मल्ल ने 50 गेंदों में 8 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 137 रनों की तूफानी पारी खेली वहीं दीपेंद्र सिंह 10 गेंदों में 8 छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहे.
1 अक्टूबर से बदलने जा रहे हैं ये सरकारी नियम
सरकार 01 अक्टूबर से नए नियम लागू करने जा रही है. नए महीने की पहली तारीख यानी 1 अक्टूबर से वित्तिय मामलों से संबंधित कई नियम बदलने जा रहे है. साथ ही कई सरकारी नियम भी बदलने वाले है. चलिये जानते है ये नए नियम आप लोगों पर कितना प्रभाव डालने वाले है इसलिए इन नियमों को आपको जान लेना चहिये. सरकार ने इन नियमों के बारें में पहले से ही बता दिया था. कई नियमों में ढील भी दी गयी है. सरकार ने कई प्रकार के पहचान प्रत्र बनाने के नियमों को भी आसान कर दिया है.वहीं वित्तिय मामलों से संबंधित कई नियम में ऐसे बदलाव किये गए है जिनका असर सीधा आपकी जेब पर असर डाल सकता है.
भारत ने एशियन गेम्स 2023 में अब तक कितने पदक जीते
भारत एशियाई खेलों 2023 में अब तक 05 स्वर्ण पदक जीत चुका है. भारत की निशानेबाजी तिकड़ी ऐश्वर्या प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह पंवार और रुद्राक्ष पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम इवेंट में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था. धीनिधि देसिंघु (13 वर्ष) भारतीय दल की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी है. उद्घाटन समारोह में पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन भारत के ध्वजवाहक थे.
क्या अमेरिका में बढ़ रहा शटडाउन का खतरा
अमेरिका में शटडाउन के खतरे को देखते हुए मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने आगाह किया है कि इसका अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने चेतवानी जारी की है कि शटडाउन के खतरे को देखते हुए US की क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड किया जा सकता है. शटडाउन अमेरिका को आर्थिक और राजनितिक रूप से अस्थिर कर सकता है. मूडीज ने बताया कि अगर सरकार अस्थिर होती है तो इसका दूरगामी प्रभाव हो सकता है. मूडीज की रिपोर्ट के अनुसार, US सरकार की कमजोर राजकोषीय नीति निर्धारण, उच्च राजकोषीय घाटा और बढ़ती ब्याज दरें US की रेटिंग घटाने के पीछे की मुख्य वजह बन सकती है.
इसे भी पढ़ें: