Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 28 दिसंबर 2022 – ग्रीन मेथनॉल, केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड, कार्बन फुटप्रिंट सेंसिटाइज
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 28 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से ग्रीन मेथनॉल, केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड और कार्बन फुटप्रिंट सेंसिटाइज आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 28 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से ग्रीन मेथनॉल, केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड और कार्बन फुटप्रिंट सेंसिटाइज आदि शामिल हैं.
"स्टे सेफ ऑनलाइन" अभियान लांच किया G20 प्रेसीडेंसी के तहत केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने
भारत की G20 प्रेसीडेंसी के तहत केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज यहां "स्टे सेफ ऑनलाइन" (Stay Safe Online) अभियान और "G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस" (G20-DIA) लॉन्च किया है. 'स्टे सेफ ऑनलाइन' और 'डिजिटल इनोवेशन एलायंस' किसी भी मंत्रालय द्वारा दुनिया भर में शुरू किए जाने वाले पहले कार्यक्रमों में से एक हैं. MeitY, G20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप (DEWG) के लिए नोडल मंत्रालय है जो कई कार्य समूहों और मंत्रिस्तरीय सत्रों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
मेनलाइन स्पोर्ट के रूप में 'E-sports' को दी मान्यता भारत सरकार ने
भारत सरकार ने एक अहम् घोषणा करते हुए देश में Esports को मेनलाइन खेल सब्जेक्ट के साथ एकीकृत करते हुए ऑफिसियल मान्यता दे दी है. जो देश में Esports को बढ़ावा देने वाला एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. सरकार ने Esports (ईस्पोर्ट्स) को 'मल्टीस्पोर्ट इवेंट' के एक भाग के रूप में मान्यता दी है. राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के आर्टिकल 77 के क्लॉज़ 3 का उपयोग करते हुए, ईस्पोर्ट्स को नियंत्रित करने वाले नियमों में संशोधन किया.
जानें ग्रीन मेथनॉल क्या है?
भारत की सबसे बड़ी पॉवर जनरेशन कंपनी NTPC ने 'ग्रीन मेथनॉल' के कमर्शियल प्रोडक्शन की सुविधा को विकसित करने और इसका मुल्यांकन करने के लिए इटली की मैयर टेक्निमोंट समूह (Maire Tecnimont Group) के साथ एक MoU साइन किया है. ग्रीन मेथनॉल, मेथनॉल का ही एक रूप है जिसका प्रोडक्शन नवीकरणीय (renewably) रूप से और बिना प्रदूषणकारी उत्सर्जन (polluting emissions) के किया जाता है. इसके एक टाइप का प्रोडक्शन ग्रीन हाइड्रोजन से भी किया जाता है.
'केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड' से क्यूबा की एलिडा ग्वेरा सम्मानित
पहले केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड की घोषणा कर दी गयी है. यह अवार्ड क्यूबा की सोशल एक्टिविस्ट डॉ एलिडा ग्वेरा (Dr Aleida Guevara) को दिया गया है. यह अवार्ड आर गौरी अम्मा फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया है. यह अवार्ड केरल के मुख्यमंत्री द्वारा 5 जनवरी को चंद्रशेखरन नायर स्टेडियम के ओलंपिया हॉल में डॉ एलिडा को प्रदान किया जायेगा. इस अवार्ड के साथ एक प्रशस्ति पत्र और $3,000 प्रदान किये जायेंगे.
कार्बन फुटप्रिंट सेंसिटाइज करने वाला ऐप स्टार्टअप ‘Myplan8’ किया लॉन्च
ग्रीन टेक स्टार्टअप फर्म Myplan8 ने हाल ही में, लोगों को उनके कार्बन फुटप्रिंट (carbon footprint) के बारे में संवेदनशील (सेंसिटाइज) बनाने और कार्बन इमिशन को कम करने में मदद के लिए एक ऐप लांच किया है. 'Myplan8' के अनुसार, यह ऐप लोगों के प्रतिदिन की एक्टिविटी के कारण उत्पन्न होने वाले कार्बन फुटप्रिंट को ट्रैक करने में मदद करेगा. इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने से सम्बंधित कार्बन फुटप्रिंट रिकॉर्ड की जानकारी रख सकेगा.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS