Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 29 अगस्त 2023 के अंतर्गत आज के टॉप करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से 'रिंग ऑफ फायर' सूर्य ग्रहण, राष्ट्रीय खेल दिवस, आदित्य- L1, 'व्योममित्र' रोबोट आदि शामिल हैं.
चीन ने फिर दिखाई चालबाजी, भारत के इन क्षेत्रों को बताया अपना
भारत में G20 शिखर सम्मेलन के आयोजन से ठीक पहले चीन ने एक नए विवाद को जन्म दिया है. चीन की सरकार ने ऑफिशियली एक नया मैप जारी किया है, जिसमें उसने भारत के अरुणाचल प्रदेश (Arunachal pradesh) और अक्साई चिन (Aksai Chin) को अपना हिस्सा बताया है. जिसके बाद से विवाद खड़ा हो गया है. यह पहली बार नहीं है जब चीन इस प्रकार की हरकत कर रहा है. इसी साल अप्रैल के महीने चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 11 जगहों के नाम को बदलने की घोषणा की थी.
अक्टूबर की इस तारीख को दिखेगा 'रिंग ऑफ फायर' सूर्यग्रहण
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने घोषणा की है कि 14 अक्टूबर, 2023 को संयुक्त राज्य अमेरिका में एक चक्राकार सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा. इस तरह के सूर्य ग्रहण को 'रिंग ऑफ फायर' ग्रहण भी कहते है. इस अद्भुत प्राकृतिक घटना के बारें में बताते हुए नासा ने बताया कि यह ग्रहण अमेरिका के उत्तर में ओरेगॉन से लेकर दक्षिण में टेक्सास तक देखा जायेगा.
राष्ट्रीय खेल दिवस पर विशेष
भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) प्रतिवर्ष 29 अगस्त को मनाया जाता है. भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस महान हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मनाया जाता है. यह दिवस हम सभी के लिए एथलीटों के योगदान, दृढ़ संकल्प और असाधारण उपलब्धियों को याद करने की मनाया जाता है. इस दिन भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का साल 1905 में प्रयागराज में जन्म हुआ था. देश में इस मौके पर कई तरह की स्पोर्ट्स इवेंट्स का आयोजन किया जाता है, जिसमें क्रिकेट, कबड्डी, मैराथन, बास्केटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल जैसे खेल शामिल है.
इस तारीख को लॉन्च होगा सूर्य मिशन
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 मिशन के विक्रम लैंडर को सफलतापूर्वक उतारकर इतिहास रच दिया. साथ ही 23 अगस्त के इस एतिहासिक दिन को 'नेशनल स्पेस डे' के रूप में मनाने की भी घोषणा कर दी गयी है. इसरो अब यहीं रुकने वाला नहीं है चांद पर फतह के बाद अब सूर्य मिशन को लांच करने की तैयारी की जा रही है. उत्साह से लबरेज राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी अगले महीने आदित्य-एल1 मिशन को लांच करने जा रहा है. इस मिशन का उद्देश्य सूर्य के बाहरी वातावरण का अध्ययन करना है.
जानें गगनयान मिशन के 'व्योममित्र' रोबोट (Vyom Mitra) को
चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद इसरो अब अपने अगले मिशनों पर फोकस कर रहा है. जिसमें सूर्य मिशन आदित्य- L1 और भारत का पहला मानव मिशन गगनयान शामिल है. इसरो जहां आदित्य- L1 मिशन को सितम्बर के पहले सप्ताह में भेजने की तैयारी में है, वहीं अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में गगनयान मिशन के तहत एक स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में भेजा जायेगा. इसे भारत के पहले मानव मिशन के रिहर्सल के रूप में भेजा जा रहा है, यह वही रूट फॉलो करेगा जो जिससे पहला मानव मिशन धरती की ओर लौटेगा.
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 29 August 2023
चीन ने फिर दिखाई चालबाजी, भारत के इन क्षेत्रों को बताया अपना