Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 29 मई 2023 –IPL 2023 Final
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 29 मई 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से IPL 2023 Final, सैटेलाइट NVS-1, अंबाती रायुडू, नया संसद भवन आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 29 मई 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से IPL 2023 Final, सैटेलाइट NVS-1, अंबाती रायुडू, नया संसद भवन आदि शामिल हैं.
ISRO ने लांच किया नेविगेशन सैटेलाइट NVS-01
NavIC satellite: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने दूसरी पीढ़ी के नेविगेशन सैटेलाइट में से, पहले सैटेलाइट NVS-1 को सफलता पूर्वक लांच किया है. इसे इसरो के जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (GSLV) रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया, इस नेविगेशन सैटेलाइट की लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा से सुबह 10:42 बजे लॉन्च किया गया. इसकी मदद से देश की नेविगेशन ओर मॉनिटरिंग क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी. इंडियन रीजनल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (IRNSS) कांस्टेलेशन में सात सैटेलाइट्स में से प्रत्येक को 'नाविक' (NavIC) नाम दिया गया है.
'रिज़र्व डे' यानी आज भी बारिश हुई तो कैसे होगा विजेता का फैसला?
IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2023 का फाइनल कल बारिश के कारण नहीं खेला गया, जिस कारण यह रिज़र्व डे यानी आज खेला जायेगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला फाइनल तेज बारिश के भेंट चढ़ गया. बारिश इतनी तेज थी की फाइनल मैच के लिए टॉस भी नहीं कराया जा सका. दर्शक सहित पूरा खेल प्रबन्धन भी इस इंतजार में था कि शायद बारिश रुक जाये और मैच कराया जा सके लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
पांच बार IPL विजेता टीम का हिस्सा रहे Ambati Rayudu ने लिया संन्यास
आईपीएल 2023 के फाइनल मैच से पहले एक बड़ी अपडेट आई है, चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लेने की घोषणा की है. 37 वर्षीय रायुडू ने बताया कि सीएसके और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जाने वाला आईपीएल 2023 फाइनल उनका आखिरी मैच होगा. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने से पहले वह मुंबई इंडियंस की टीम के सदस्य थे. उन्हें पांच बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने का मौका मिला है. वह 2013, 2015 और 2017 में टाइटल जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य थे.
IPL Final में 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी
आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स देश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी में खेला जायेगा. आईपीएल फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो अब तक आईपीएल इतिहास में 10 भारतीय क्रिकेटर आईपीएल फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए है. फाइनल 2023 के मुकाबले के लिए एम एस धोनी और हार्दिक पांड्या की टीमें पूरी तरह से तैयार है. आईपीएल 2023 का फाइनल इस साल की दो सबसे बेहतरीन टीमों के बीच होने जा रहा है.
पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, जानें ये 7 विशेषताएं
भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर दिया गया है. जिसको लेकर दोनों सदनों के सांसदों लोकसभा के सभी पूर्व स्पीकरों और राज्यसभा के सभी पूर्व सभापतियों को निमंत्रण भेजा गया था. साथ ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण भेजा गया था. मौजूदा भवन भारत की पहली संसद के रूप में कार्य कर रहा है और भारत के संविधान को अपनाने का गवाह बना था.
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 29 मई 2023- IPL 2023 Final
Current Affairs Hindi One Liners: 29 मई 2023- IPL 2023 Final
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS