टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 30 नवंबर 2021
Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 30 नवंबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से अरुणाचल प्रदेश, वाइस एडमिरल हरि कुमार और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 30 नवंबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से अरुणाचल प्रदेश, वाइस एडमिरल हरि कुमार और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
अरुणाचल प्रदेश ने किया भारत का पहला प्रमाणित जैविक फल कीवी लॉन्च
यह लॉन्च समारोह अरुणाचल प्रदेश सरकार और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) के सहयोग से आयोजित किया गया था. यह पहल "आत्मनिर्भरता अभियान" के तहत भारत को एक आत्मनिर्भर राष्ट्र में बदलने के विजन के उद्देश्य से, उसके एक हिस्से के तौर पर शुरू की गई थी.
इस वर्ष आदि महोत्सव का उद्घाटन 16 नवंबर, 2021 को सुखराम मुंडा ने किया था जो भगवान बिरसा मुंडा के पोते हैं. इस वर्ष, पूरे भारत से लगभग 200 स्टाल लगाए गए थे और लगभग 1000 कारीगरों और कलाकारों ने इस उत्सव में भाग लिया था. आदि महोत्सव भारत में आदिवासी व्यवसाय को सशक्त बनाने और देश-विदेश में उनके उत्पादों का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था.
भारत को मिला इजराइली हेरॉन ड्रोन, जानिए इस Drone की खासियत
ड्रोन मिलने कोरोना संक्रमण स्थिति के कारण कुछ महीनों की देरी हुई है लेकिन अब इसके साथ ही भारतीय सेना की निगरानी क्षमताओं को एक बड़ा बढ़ावा मिला है. कोरोना महामारी के कारण कुछ महीनों की देरी के बाद अब एक बार फिर भारतीय रक्षा क्षेत्र को बड़ी मजबूती प्रदान देने की कोशिश शुरू हो गई है.
हेरॉन ड्रोन एक बार हवा में उठा तो 52 घंटे तक उड़ान भरने में सक्षम है. यह जमीन से 35 हजार फीट यानी साढ़े दस किलोमीटर की ऊंचाई पर बेहद शांति से उड़ता रहता है. आपको बता दे कि साल 2019 में भी बालाकोट एयर स्ट्राइक के तुरंत बाद भारतीय सेना को यह ड्रोन उपलब्ध कराई गई थीं.
कौन है वाइस एडमिरल हरि कुमार, जिन्होंने संभाला नौसेनाध्यक्ष का पदभार
वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को पदभार से पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. केंद्र सरकार ने वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को अगले नौसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया था. हरि कुमार पहले नौसेना की पश्चिमी कमान के कमांडिंग एन चीफ के पद पर कार्यरत थे.
एडमिरल हरि कुमार का जन्म साल 1962 में हुआ था और उन्होंने 1983 में नौसेना ज्वाइन की थी. उन्होंने अपने 38 साल के लंबे करियर में भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर, आईएनएस विराट के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) के पद सहित सहित आईएनएस कोरा, निशंक और रणवीर युद्धपोतों को भी कमांड किया है.
बारबाडोस बना गणतंत्र देश, खत्म हुआ ब्रिटेन का राज
गवर्नर जनरल सैंड्रा मेसन देश की राष्ट्रपति बनाई गई हैं. उनकी नियुक्ति क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा की गई है. मेसन ने बारबाडोस की पहली राष्ट्रपति के रूप में शपथ लीमेसन अटॉनी और जज भी रही हैं. उन्होंने वेनेजुएला, कोलंबिया, चिली और ब्राजील के राजदूत के तौर पर काम भी किया है.
इस कैरिबियाई द्वीप पर पहला अंग्रेज़ी जहाज़ 400 साल पहले पहुंचा था. बारबाडोस ने महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को राष्ट्र प्रमुख के तौर पर त्याग दिया है लेकिन वो अभी भी 15 अन्य देशों की महारानी हैं. इनमें ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जमैका जैसे देश शामिल हैं.
Twitter New CEO Parag Agrawal: जानें कौन हैं पराग अग्रवाल, जिन्हें बनाया गया ट्विटर के नए सीईओ
कंपनी के बोर्ड ने मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) पराग अग्रवाल को कंपनी का नया सीईओ नियुक्त करने का घोषणा किया है. जैक डोर्सी ने एक बयान में कहा कि मैंने ट्विटर को छोड़ने का फैसला लिया है क्योंकि मेरा मानना है कि कंपनी अब अपने संस्थापकों से आगे बढ़ने के लिए तैयार है.
पराग अग्रवाल ने आईआईटी-बॉम्बे से ग्रेजुएशन किया है और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है. ट्विटर के साथ जुड़ने से पहले पराग अग्रवाल याहू, माइक्रोसॉफ्ट और एटीएंडटी जैसी दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments