Top हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 04 जनवरी 2022
Top Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 04 जनवरी 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से विश्व ब्रेल दिवस, Variant IHU और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Top Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 04 जनवरी 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से विश्व ब्रेल दिवस, Variant IHU और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
फ्रांस में मिला कोरोना का नया वेरिएंट IHU, जानें इस Variant के बारे में
माना जा रहा है कि यह मूल कोविड वायरस के मुकाबले ज्यादा टीका प्रतिरोधी और संक्रामक हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Variant IHU की खोज फ्रांस में हुई है. फ्रांस के मारसैल (Variant IHU in Marseille) में नए वेरिएंट के 12 मामले सामने आए हैं. ये मामले उन लोगों में देखने को मिले हैं जो अफ्रीकी देश कैमरून से लौटे थे.
जीनोम सिक्वेंसिंग में इन सभी 12 लोगों में एक कोरोना का एक नया वेरिएंट मिला था जिसमे वायरस के स्पाइक प्रोटीन पर 46 म्युटेशन हुए थे. वहीं Omicron में सिर्फ 32 म्युटेशन ही हुए थे. ऐसे में इस नए म्युटेंट को Omicron से भी ज्यादा तेजी से फैलने का विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं.
Delhi Weekend Curfew 2022: दिल्ली में लगा अब वीकेंड कर्फ्यू, जानें किन पर होगी पाबंदियां
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ रहा है. वीकेंड कर्फ्यू इसी हफ्ते से लागू होगा. दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहा करेगा. दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे केसों को देखते हुए डीडीएमए की 04 जनवरी को बैठक हुई है. इस दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा हुई.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में वीकेंड पर कर्फ्यू रहेगा. लोग बाहर न निकले. सिर्फ जरूरी होने पर ही बाहर निकलें. सभी सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी कर्मचारियों को ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम कराया जाएगा. प्राइवेट ऑफिस 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम रहेगा.
Delhi Lockdown: दिल्ली बढ़ा पूर्ण लॉकडाउन की तरफ, लग सकता है टोटल कर्फ्यू
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर करीब साढ़े 6 फीसदी पहुंच गई है. दिल्ली में फिलहाल ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का येलो अलर्ट यानी पहला स्तर लागू किया गया है, जिसे अब रेड अलर्ट में बदला जा सकता है.
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के अनुसार, यदि दिल्ली में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से ऊपर जाती है और लगातार दो दिन तक इसपर बना रहता है, या फिर एक दिन में 16 हजार तक केस आ जाते हैं या फिर हॉस्पिटल में 3 हजार बेड भर जाते हैं तो इस स्थिति में राजधानी दिल्ली में रेड अलर्ट लागू हो जाएगा.
World Braille Day 2022: जानें विश्व ब्रेल दिवस क्या है और इसे क्यों मनाया जाता है?
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक विश्व भर में लगभग 39 मिलियन लोग देख नहीं सकते जबकि 253 मिलियन लोगों में कोई न कोई दृष्टि विकार है. विश्व ब्रेल दिवस का मुख्य उद्देश्य दृष्टि-बाधित लोगों के अधिकार उन्हें प्रदान करना और ब्रेल लिपि को बढ़ावा देना है.
आपको बता दें कि लुई ब्रेल ने मात्र 15 साल की उम्र में ही ब्रेल लिपि की खोज की थी. लुइस ब्रेल का जन्म 04 जनवरी 1809 को फ्रांस के कूपवर में हुआ था. उन्हें दृष्टिबाधित लोगों के लिए ‘ब्रेल लिपि’ का आविष्कार करने हेतु जाना जाता है. साल 1824 में बनी यह लिपि आज विश्व के करीब-करीब सभी देशों में उपयोग में लायी जाती है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments