Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 14 अप्रैल 2022
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 14 अप्रैल 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारत, UN आर्थिक, सामाजिक परिषद, डॉ. बीआर अंबेडकर, प्रधानमंत्री संग्रहालय और T20 आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 14 अप्रैल 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारत, UN आर्थिक, सामाजिक परिषद, डॉ. बीआर अंबेडकर, प्रधानमंत्री संग्रहालय और T20 आदि शामिल हैं.
‘स्वनिधि से समृद्धि’ कार्यक्रम क्या है और इसे 14 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के अतिरिक्त 126 शहरों में क्यों विस्तारित किया गया है?
यह ‘पीएम स्वनिधि’ योजना का एक अतिरिक्त कार्यक्रम है. इसे 04 जनवरी, 2021 को 125 शहरों में ‘पीएम स्वनिधि’ लाभार्थियों एवं उनके परिवारों के सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइल को चिह्णित करने के लिए लॉन्च किया गया था.
यह विभिन्न केंद्रीय कल्याण योजनाओं (आठ) के लिये लाभार्थियों की संभावित पात्रता का आकलन करता है तथा इन योजनाओं से जुड़ाव की सुविधा प्रदान करता है. बयान में कहा गया है कि योजना के विस्तार के बाद 28 लाख रेहड़ी-पटरी वालों एवं उनके परिवारों को इसमें शामिल किया जाएगा.
भारत को UN आर्थिक और सामाजिक परिषद के चार प्रमुख निकायों हेतु चुना गया
भारत को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (UN ECOSOC) के चार प्रमुख निकायों के लिए चुना गया है. इसमें विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी आयोग भी शामिल है. आर्थिक एवं सामाजिक परिषद 1945 में संयुक्त राष्ट्र चार्टर द्वारा स्थापित संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के छह प्रमुख अंगों में से एक है.
इसमें महासभा द्वारा चुने गए संयुक्त राष्ट्र के 54 सदस्य शामिल हैं. यूएन ने 13 अप्रैल 2022 को ट्वीट किया कि भारत चार यूएन ईसीओएसओसी निकायों के लिए चुना गया. इसमें सामाजिक विकास आयोग, गैर सरकारी संगठनों की समिति, विकास के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आयोग और राजदूत प्रीति सरन आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकारों के लिए समिति, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन हेतु फिर से चुनी गईं.
जानिए भारत के डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती के बारे में
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति में अंबेडकर का योगदान अमिट है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. उन्होंने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के लिए उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है. बाबा साहेब एक महापुरुष थे.
Pradhanmantri Sangrahalaya का पीएम मोदी ने का किया उद्घाटन, जानें क्या खास होगा संग्राहलय में
पीएम नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री संग्रहालय (Pradhanmantri Sangrahalaya) का उद्घाटन किया. संग्रहालय का उद्घाटन आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के दौरान किया गया. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने 12 अप्रैल 2022 को एक बयान में दी. उन्होंने उद्घाटन के साथ ही इस संग्रहाल का पहला टिकट खरीदा और अंदर प्रवेश किया.
बता दें यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक समावेशी प्रयास है. इसका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को हमारे सभी प्रधानमंत्रियों के नेतृत्व, दूरदृष्टि एवं उपलब्धियों के बारे में संवेदनशील तथा प्रेरित करना है. ये संग्रहालय दिल्ली में नेहरू स्मारक म्यूजियम एवं लाइब्रेरी परिसर में बनाया गया है.
T20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले रोहिता शर्मा भारत के दूसरे बल्लेबाज बने
मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 सत्र के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के विरुद्ध कागिसो रबाडा को छक्का लगाते हुए बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया. वे टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने.
मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 23वें मैच में मुंबई टीम को पंजाब टीम ने रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया. रोहित शर्मा की आईपीएल 2022 में ये लगातार पांचवीं हार है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments