Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 19 अप्रैल 2022
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 19 अप्रैल 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से African Swine Fever, सिख Guru Tegh Bahadur, PM मोदी, Lt. Gen Manoj Pande और एकीकृत कमांड-कंट्रोल केंद्र आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 19 अप्रैल 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से African Swine Fever, सिख Guru Tegh Bahadur, PM मोदी, Lt. Gen Manoj Pande और एकीकृत कमांड-कंट्रोल केंद्र आदि शामिल हैं.
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के मंत्रिमंडल ने ली शपथ
कैबिनेट में तीन मिनिस्टर ऑफ स्टेट समेत 34 मंत्री हैं. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री के तीन सलाहकारों ने शपथ ली है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो- जरदारी का नाम नए मंत्रियों में शामिल नहीं है.
रिपोर्टों के अनुसार, समारोह 18 अप्रैल को होने वाला था, लेकिन राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए नए विधायकों को शपथ दिलाने से इनकार करने के बाद इसे 19 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था.
क्या है African Swine Fever जो त्रिपुरा में फैला
मिजोरम के बाद अब त्रिपुरा में भी अफ्रीकन स्वाइन फीवर (African Swine Fever) का मामला सामने आया है. बता दें त्रिपुरा के पशु संसाधन विकास विभाग (एआरडीडी) में सेपाहिजाला जिले के देवीपुर में स्थित सरकारी प्रजनन फार्म में अफ्रीकन स्वाइन फीवर (एएसएफ) के मामलों का पता चला है.
त्रिपुरा सरकार ने बीमारी को फैलने से रोकने के लिए बड़े पैमाने पर सुअरों को मारने का आदेश दिया है. अगरतला के रोग जांच केंद्र के विशेषज्ञों की टीम फार्म पर पहुंची तथा स्थिति को संभालने हेतु रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया है.
सिख Guru Tegh Bahadur के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर लाल किले से PM मोदी देश को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सिख गुरु तेग बहादुर (Guru Tegh Bahadur) के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे. यह जानकारी संस्कृति मंत्रालय ने 18 अप्रैल 2022 को दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौवें सिख गुरु के प्रकाश पर्व पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
इस मौके पर एक स्मृति सिक्का तथा डाक टिकट भी जारी किया जाएगा. सरकार की तरफ से कार्यक्रम को भव्य स्वरूप दिए जाने की तैयारी है. इस अवसर पर लाल किले में 400 'रागी' सिख संगीतकार शबद कीर्तन करेंगे. संस्कृति मंत्रालय दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाला है.
जानें कौन हैं Lt. Gen Manoj Pande?
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Lieutenant General Manoj Pandey) देश के अगले थल सेना प्रमुख होंगे. बता दें केंद्र सरकार ने नए सेनाध्यक्ष के तौर पर उनकी नियुक्ति के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. वे इसी महीने 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की जगह 01 मई को भारतीय सेना की कमान संभालेंगे.
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे जनरल एमएम नरवणे के बाद भारतीय सेना में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. वे 29वें सेनाध्यक्ष होंगे. इस साल फरवरी में लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती के स्थान पर भारतीय सेना के उप-प्रमुख का पद संभाला था.
एकीकृत कमांड-कंट्रोल केंद्र सभी 100 स्मार्ट सिटी में होंगे
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 18 अप्रैल 2022 को कहा कि देश में 100 में से 80 ‘स्मार्ट सिटी’ में एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र हैं तथा बाकी स्मार्ट सिटी में 15 अगस्त तक यह केंद्र स्थापित कर दिए जाएंगे. यह बात पुरी ने तीन दिवसीय ‘स्मार्ट सिटीज, स्मार्ट अर्बनाइजेशन’ का उद्घाटन करते हुए कही.
यह कॉन्फ्रेंस केंद्र सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सूरत स्मार्ट सिटी कारपोरेशन डेवलपमेंट लिमिटेड के साथ केंद्रीय शहरी आवास मंत्रालय ने किया है. केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन (एससीएम) में लगभग सभी सरकारी फंड के प्रोजेक्टों में काम शुरू हो चुका है तथा एससीएम के तहत प्रोजेक्टों का काम अगले साल तक पूरा हो जाएगा.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments