Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 31 मार्च 2022
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 31 मार्च 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से असम, नगालैंड, मणिपुर, अफ्स्पा, 7th Pay Commission, DA, Anandi Gopal Joshi Birth Anniversary और हॉलीवुड स्टार ब्रूस विलिस आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 31 मार्च 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से असम, नगालैंड, मणिपुर, अफ्स्पा, 7th Pay Commission, DA, Anandi Gopal Joshi Birth Anniversary और हॉलीवुड स्टार ब्रूस विलिस आदि शामिल हैं.
केंद्र सरकार ने असम, नगालैंड और मणिपुर में दशकों बाद अफ्स्पा का क्षेत्र घटाया
केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2022 को उत्तर पूर्वी राज्यों की दृष्टि से बड़ा कदम उठाते हुए असम, नगालैंड और मणिपुर से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (AFSPA) का क्षेत्र सीमित करने का फैसला किया है. यह विशेष कानून अब इन राज्यों के कुछ महत्वपूर्ण इलाकों तक सीमित रहेगा. आपको बता दें कि इसका क्षेत्र घटा दिया गया है.
ये जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दी है. ये फैसला 01 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएगा. इस कानून को उत्तर-पूर्व के राज्यों से हटाने के लिए लंबे समय से मांग हो रही है. हालांकि केंद्र सरकार ने अभी इसे पूरी तरह हटाने की बजाए कुछ गड़बड़ी वाले क्षेत्रों तक सीमित करने का फैसला किया है.
7th Pay Commission: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, केंद्रीय कर्मचारियों के DA में की 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी
केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को 'महंगाई भत्ता' यानी डीए में तीन प्रतिशत वृद्धि की मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार की इस बढ़ोतरी का लाभ 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों एवं 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 01 जनवरी 2022 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत (DR) को 3 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया है. अब ये बढ़कर 34 प्रतिशत हो गई है. बता दें कि नया महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2022 से लागू होगा.
Anandi Gopal Joshi Birth Anniversary 2022: जानिए भारत की पहली महिला डॉक्टर की कहानी
आनंदी गोपाल जोशी (Anandi Gopal Joshi) की कहानी दिल को छू लेने वाली है. उनका नाम आनंदी बाई जोशी था, शादी के बाद उनका नाम आनंदी गोपाल जोशी पड़ा था. आज भारत की पहली महिला डॉक्टर आनंदी बाई जोशी का जन्मदिन है.
आनंदी बाई जोशी (Anandi Bai Joshi) ने उस दौर में विदेश जाकर मेडिकल की पढ़ाई की, जब महिलाओं के लिए शिक्षा प्राप्त करना बहुत ही मुश्किल था. महिलाओं ने राजनीति से लेकर खेल तक में अपनी प्रतिभा और योग्यता का परिचय दिया है.
हॉलीवुड स्टार ब्रूस विलिस ने एक्टिंग करियर से संन्यास लिया
हॉलीवुड स्टार और एक्शन हीरो ब्रूस विलिस ने हाल ही में अपने एक्टिंग करियर से सन्यास ले लिया है. अभिनेता ब्रूस विलिस के परिवार ने 30 मार्च 2022 को घोषणा की कि अभिनेता एक बीमारी से पीड़ित होने के कारण से अपने अभिनय करियर से दूर जा रहे हैं.
आपको बता दें कि एक्टर अफेजिया नाम की बीमारी से ग्रसित हैं, इसीलिए उन्होंने एक्टिंग से संन्यास लिया है. ब्रूस के परिवार ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट शेयर कर दी है. यह एक ऐसी स्थिति है जिससे स्पीच को व्यक्त करने या समझने की क्षमता बहुत ही कम हो जाती है.
केंद्र सरकार ने 15 हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टरों की खरीद को मंजूरी दी
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 10 हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना के लिए तथा पांच हेलीकॉप्टर भारतीय सेना के लिए होंगे. मंत्रालय ने कहा कि सीसीएस ने 3,887 करोड़ रुपये की लागत से 15 हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर (एलसीएच) लिमिटेड सीरीज उत्पादन की खरीद के साथ-साथ 377 करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचे की प्रणाली को मंजूरी दी है.
इस हेलीकाप्टर की खरीद का फैसला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि चीन की सीमा पर मौजूदा चुनौतियों का सामना करने हेतु सेना के तीनों अंग अपनी मारक क्षमता बढ़ा रहे हैं. मंत्रालय ने कहा कि एचएएल द्वारा एलसीएच का निर्माण ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल को बढ़ावा देगा.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments