WTC फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बने ट्रैविस हेड, यहां देखें सभी स्टैट्स

WTC final 2023: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. हेड ने भारत के डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल के पहले दिन 106 गेंदों का सामना कर अपना शतक पूरा किया. टेस्ट से जुड़े सभी स्टैट्स यहां देखें. 

WTC फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बने ट्रैविस हेड
WTC फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बने ट्रैविस हेड

WTC final 2023: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. हेड ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक जड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया. 

हेड ने भारत के डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल के पहले दिन 106 गेंदों का सामना कर अपना शतक पूरा किया. इससे पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर न्यूज़ीलैंड के डेवन कॉनवे के नाम था जिन्होंने डब्ल्यूटीसी 2021 फाइनल में भारत के खिलाफ 54 (153) रनों की पारी खेली थी.     

'द ओवल' में खेला जा रहा WTC फाइनल:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल 2023 इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. उनके इस फैसले को सही साबित करते हुए भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को शून्य पर आउट कर दिया.   

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट ख्वाजा के रूप में 02 रन के स्कोर पर ही गिर गया. दूसरा विकेट 71 के स्कोर पर वार्नर के रूप में गिरा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्टेलिया 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए थे.   

स्मिथ और हेड ने संभाली पारी: 

शुरूआती झटकों से उबरते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ और हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 251* रनों की साझेदारी की. जो इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया की ओर से चौथे विकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. साथ ही यह भारत के खिलाफ चौथी सबसे बड़ी ऑस्ट्रेलियाई साझेदारी है.   

ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी: 

रन बल्लेबाज वेन्यू वर्ष
386 रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क एडिलेड 2012
334* माइकल क्लार्क और माइकल हसी  सिडनी 2012
288 रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क सिडनी 2012
251* स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड द ओवल 2023
239 रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ एडिलेड 1999

इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी:

रन बल्लेबाज बनाम वर्ष
388 डॉन ब्रैडमैन और बिल पोंसफोर्ड  इंग्लैंड हेडिंग्ले, 1934
251* स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड भारत द ओवल, 2023
243 डॉन ब्रैडमैन और आर्ची जैक्सन इंग्लैंड द ओवल, 1930
221  सिडनी ग्रेगरी और हैरी ट्रॉट इंग्लैंड लॉर्ड्स, 1896
214  माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ इंग्लैंड ओल्ड ट्रैफर्ड, 2013

स्मिथ के नाम एक और रिकॉर्ड:

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज के रूप में स्टीव स्मिथ चौथे नंबर पर आ गए है. मेहमान बल्लेबाज के रूप में स्टीव स्मिथ अभी तक 1822* रन बना चुके है. इंग्लैंड में मेहमान बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन का नाम है, उन्होंने 2674 रन बनाये है.    

मेहमान बल्लेबाज द्वारा इंग्लैंड में सर्वाधिक रन:

रन खिलाड़ी देश
2674 डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया
2082 एलन बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया
2057  विव रिचर्ड्स वेस्ट इंडीज
1822* स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया
1820 गारफील्ड सोबर्स वेस्ट इंडीज

भारत की प्लेयिंग 11:

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (WK), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Monthly Current Affairs PDF

  • Current Affairs PDF August 2023
  • Current Affairs PDF July 2023
  • Current Affairs PDF June 2023
  • Current Affairs PDF May 2023
  • Current Affairs PDF April 2023
  • Current Affairs PDF March 2023
View all

Monthly Current Affairs Quiz PDF

  • Current Affairs Quiz PDF August 2023
  • Current Affairs Quiz PDF July 2023
  • Current Affairs Quiz PDF June 2023
  • Current Affairs Quiz PDF May 2023
  • Current Affairs Quiz PDF April 2023
  • Current Affairs Quiz PDF March 2023
View all