नितिन गडकरी ने सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी का उद्धाटन किया
सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी (एसडीसी), कंपनी एक्ट-2013 के अंतर्गत निगमित है. कंपनी की आरंभिक प्राधिकृत शेयर पूंजी 1,000 करोड़ रुपए और अंशदायी शेयर पूंजी 90 करोड़ रुपये की है.
केंद्रीय नौवहन और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में 26 दिसम्बर 2016 को सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी का उद्धाटन किया. यह विभिन्न चरणों में सागरमाला कार्यक्रम के तहत एक लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का कार्यान्वयन एवं विकास किया जा रहा है.
सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी (एसडीसी), कंपनी एक्ट-2013 के अंतर्गत निगमित है. कंपनी की आरंभिक प्राधिकृत शेयर पूंजी 1,000 करोड़ रुपए और अंशदायी शेयर पूंजी 90 करोड़ रुपये की है.
सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी का मुख्य उद्देश्य:
कंपनी का मुख्य उद्देश्य सागरमाला कार्यक्रम के अंतर्गत बंदरगाह संबंधित विकास परियोजनाओं की पहचान करना है.
इसके अतिरिक्त परियोजना विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) को बंदरगाहों / केन्द्रीय मंत्रालयों तथा वित्तीय खिड़कियों / राज्य या केवल उन बची परियोजनाओं को मदद प्रदान करना है जिनका क्रियान्वयन किसी अन्य साधनों द्वारा नहीं किया जा सकता है.
चिह्नित परियोजनाओं का कार्यान्वयन संबंधित बंदरगाहों, केन्द्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों या समुद्री बोर्डों, निजी या पीपीपी मोड के द्वारा किया जाएगा. सागरमाला के तहत पहचान की गयी सभी वर्तमान परियोजनाओं के समन्वय तथा निगरानी हेतु कंपनी एक नोडल एजेंसी के रुप में कार्य करेगी.
जहाजरानी मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत कैबिनेट ने जुलाई 2016 में एसडीसी के गठन को मंजूरी दी. इसके अंतर्गत कंपनी, संरचना गतिविधियों, निजी क्षेत्र की भागीदारी वाली परियोजनाओं की बोली लगाकर, कई राज्यों या क्षेत्रों में सामरिक परियोजनाओं हेतु उपयुक्त जोखिम प्रबंधन के उपायों की पहचान कर अपेक्षित मंजूरी दिलवाने में मदद करेगी.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS