यूपी के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

आपको बता दें कि 37 सालों में यह पहली बार है जब कोई पार्टी कार्यकाल पूरा करने के बाद उत्तर प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने में सफल रही है. 

UP CM Yogi Adityanath submits resignation to governor
UP CM Yogi Adityanath submits resignation to governor

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने 11 अप्रैल 2022 को राजभवन में आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करके इस्तीफा सौंपा. मुख्यमंत्री योगी ने कैबिनेट बैठक के बाद इस्तीफा सौंपा. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि नई सरकार का गठन जल्द होगा.

हालांकि जब तक नई विधानसभा का गठन नहीं हो जाता तब तक वे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर बने रहेंगे. राजभवन द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे अगली व्यवस्था होने तक अपने मंत्रिमंडल के साथ कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने का अनुरोध किया.

बीजेपी की बंपर जीत

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में बीजेपी की बंपर जीत हुई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 403 में से 255 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी का वोट शेयर 41.29 प्रतिशत रहा. वे अपने दम पर राज्य में सरकार बना रही है. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहरी सीट से चुनाव लड़े तथा जीत हासिल की.

37 सालों में यह पहली बार

37 सालों में यह पहली बार है जब कोई पार्टी कार्यकाल पूरा करने के बाद उत्तर प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने में सफल रही है. नारायण दत्त तिवारी ने साल 1985 में राज्य में लगातार दो बार जीत हासिल की थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. बता दें कि तीन दशक में यह पहला मौका होगा जब सूबे में कोई मुख्यमंत्री पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सत्ता में वापसी कर रहा है.

पिछली सरकार की आखिरी कैबिनेट मीटिंग

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने फॉर्मल रूप से अपनी पिछली सरकार की आखिरी कैबिनेट मीटिंग करने के बाद अब इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. यूपी की 403 विधानसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों ने 275 सीटें जीती हैं, जबकि प्रमुख प्रतिद्वन्द्वी समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को 124 सीटें मिली हैं.

राज्य के चुनावी इतिहास

बहुजन समाज पार्टी मात्र एक सीट पर सिमट गई है एवं कांग्रेस के खाते में दो सीटें आई हैं. आपको बता दें कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को दो सीटें मिली हैं. साल 2017 के चुनाव में सपा ने 47 एवं बीजेपी ने 312 सीटों पर जीत हासिल की थी. राज्य के चुनावी इतिहास में आजादी के बाद आज तक कोई सीएम पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लगातार फिर से मुख्यमंत्री नहीं बना है.

विधानसभा का चुनाव

इसके पहले साल 2007 में मायावती, साल 2012 में अखिलेश यादव और साल 2017 में योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा था. ये नेता तीनों बार विधान परिषद सदस्य बनकर मुख्यमंत्री बन पाए थे लेकिन इसबार सीएम योगी विधायक बनकर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Monthly Current Affairs PDF

  • Current Affairs PDF August 2023
  • Current Affairs PDF July 2023
  • Current Affairs PDF June 2023
  • Current Affairs PDF May 2023
  • Current Affairs PDF April 2023
  • Current Affairs PDF March 2023
View all

Monthly Current Affairs Quiz PDF

  • Current Affairs Quiz PDF August 2023
  • Current Affairs Quiz PDF July 2023
  • Current Affairs Quiz PDF June 2023
  • Current Affairs Quiz PDF May 2023
  • Current Affairs Quiz PDF April 2023
  • Current Affairs Quiz PDF March 2023
View all