उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया इस्तीफा, जानें विस्तार से

CM Pushkar Singh Dhami resigns: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने 11 मार्च 2022 को पद से इस्तीफा दे दिया. कैबिनेट की मीटिंग होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस्तीफा दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल गुरमीत सिंह को सौंपा. हालांकि राज्यपाल ने उनसे कहा है कि वे नई सरकार बनने तक काम करते रहें.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ी सफलता हाथ लगी. राज्य की जनता ने प्रत्येक पांच साल में सरकार बदलने के अपने इतिहास को ही बदलकर रख दिया और राज्य में लगातार दूसरी बार भाजपा को सत्ता सौंप दी. भाजपा को राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से 47 पर सफलता हाथ लगी, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी खटीमा सीट से चुनाव हार गए.
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami and the state cabinet tendered their resignation to Governor Gurmit Singh.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 11, 2022
CM Dhami says, "Since we've received a new mandate & this tenure is complete we gave resignation to Governor. He told me to continue until the new govt is sworn in." pic.twitter.com/o2kEp01EEn
लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल
बता दें कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल किया है. हालांकि, पिछले बार 57 सीटें जीतने वाली भाजपा को इस बार 47 सीटें ही मिलीं, लेकिन यह उत्तराखंड के 22 साल के इतिहास में पहला अवसर है जब सत्तारूढ़ दल को दोबारा बहुमत मिला है.
पुष्कर सिंह धामी के बारे में
आपको बता दें कि धामी कुमाऊं क्षेत्र के उधम सिंह नगर जिले की खटीमा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं.
वे पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी भी रह चुके हैं. पुष्कर सिंह धामी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
उनका जन्म 16 सितंबर 1975 को पिथौरागढ़ के डीडी हाट तहसील के टुंडी गांव में हुआ था. उनके पिता सेना में थे, इसलिए बचपन से ही अनुशासित रहे हैं.
उन्होंने मानव संसाधन प्रबंधन और औद्योगिक संबंध विषय में मास्टर डिग्री ली है. उन्होंने एलएलबी की शिक्षा भी प्राप्त की है. उन्होंने साल 2017 के चुनावी हलफनामे में अपना पेशा वकालत बताया था.
उत्तराखंड बनने के बाद उन्होंने सीएम कोश्यारी के एक अनुभवी सलाहकार के रूप में साल 2002 तक कार्य किया. धामी साल 2002 से साल 2008 तक दो बार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS