Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से एशिया कप 2023, दुनिया का सबसे उंचे फाइटर एयरफील्ड, यूएस ओपन 2023, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन बने है?
(a) कुलदीप यादव
(b) रवीन्द्र जडेजा
(c) जसप्रीत बुमराह
(d) मोहम्मद सिराज
2. 5वीं राष्ट्रीय व्हीलचेयर रग्बी चैंपियनशिप 2023 का ख़िताब किसने जीता?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
3. दुनिया के सबसे उंचे फाइटर एयरफील्ड का विकास कहां किया जा रहा है?
(a) श्रीनगर
(b) बाकू
(c) काठमांडू
(d) लद्दाख
4. इंडोनेशिया मास्टर्स 2023 में पुरुष एकल ख़िताब किस खिलाड़ी ने जीता?
(a) किरण जॉर्ज
(b) लक्ष्य सेन
(c) कू ताकाहाशी
(d) प्रियांशु रावत
5. यूएस ओपन 2023 का महिला एकल का ख़िताब किसने जीता?
(a) अरीना सबालेंका
(b) एरिन राउटलिफ़
(c) कोको गॉफ
(d) गैब्रिएला डाब्रोव्स्की
6. वर्ष 2022 के शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार के लिए कितने वैज्ञानिकों को चुना गया है?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 13
7. नई दिल्ली G20 शिखर सम्मेलन के दौरान किस संघ को स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है?
(a) आसियान
(b) अफ्रीकन यूनियन
(c) सार्क
(d) ओपेक
8. नई दिल्ली G20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत ने G20 की अध्यक्षता किस देश को सौंपी है?
(a) इंडोनेशिया
(b) यूएसए
(c) जापान
(d) ब्राजील
9. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर कौन बने है?
(a) यजुवेंद्र चहल
(b) रविचंद्रन आश्विन
(c) शार्दुल ठाकुर
(d) कुलदीप यादव
10. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में किस योजना के विस्तार को मंजूरी दी है?
(a) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
(b) हर घर जल योजना
(c) जन धन योजना
(d) पीएम किसान योजना
उत्तर:-
1. (b) रवीन्द्र जडेजा
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जडेजा भारत की ओर से एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया है. एशिया कप के वनडे फॉर्मेट की बात करें तो सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन (30 विकेट) के नाम है. एशिया कप में रवीन्द्र जडेजा के नाम 24 विकेट हो चुके है.
2. (a) महाराष्ट्र
महाराष्ट्र ने 5वीं राष्ट्रीय व्हीलचेयर रग्बी चैंपियनशिप 2023 में कर्नाटक पर 31-10 के अंतिम स्कोर के साथ शानदार जीत हासिल कर ख़िताब अपने नाम किया. 5वीं राष्ट्रीय व्हीलचेयर रग्बी चैंपियनशिप 2023 का आयोजन भारत में रग्बी की शासी निकाय, द इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता में बिहार की टीम तीसरे स्थान पर रही.
3. (d) लद्दाख
भारत लद्दाख के न्योमा में दुनिया का सबसे ऊंचा फाइटर एयरफील्ड बना रहा है. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा तैयार किया जा रहा यह एयरफील्ड पूर्वी लद्दाख में स्थित है जो चीन से मुकाबले के लिए एक महत्वपूर्ण लोकेशन है. इस प्रोजेक्ट को 218 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू के सांबा में 90 से अधिक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की शुरुआत की है.
4. (a) किरण जॉर्ज
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किरण जॉर्ज ने इंडोनेशिया मास्टर्स 2023 में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है. बैडमिंटन रैंकिंग में 50वें स्थान पर काबिज किरण जॉर्ज ने जापान के कू ताकाहाशी को हराया. किरण जॉर्ज ने पिछले साल फाइनल में प्रियांशु रावत को हराकर ओडिशा ओपन का ख़िताब जीता था. किरण जॉर्ज इंडोनेशिया मास्टर्स 2023 के फाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय थे.
5. (c) कोको गॉफ
यूएस ओपन 2023 का महिला एकल का ख़िताब अमेरिका की 19 साल की टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ (Coco Gauff) ने जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में बेलारूस की अरीना सबालेंका (Aryna Sabalenka) को शिकस्त देकर यह ख़िताब अपने नाम किया. यह गॉफ का पहला ग्रैंडस्लैम टाइटल है. पहला सेट हारने के बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए फाइनल में जीत हासिल की.
6. (c) 12
वर्ष 2022 के शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार के लिए 12 वैज्ञानिकों को चुना गया है. शांति स्वरूप भटनागर विज्ञान के क्षेत्र का शीर्ष वार्षिक पुरस्कार है. 12 वैज्ञानिकों को सात श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. डॉ.एन. सीएसआईआर के महानिदेशक कलैसेल्वी ने केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में वर्ष 2022 के पुरस्कारों की घोषणा की. सीएसआईआर के पहले निदेशक शांति स्वरूप भटनागर के नाम पर, यह पुरस्कार सात वैज्ञानिक विषयों - भौतिकी, जीव विज्ञान, इंजीनियरिंग, गणित, चिकित्सा, रसायन विज्ञान और पृथ्वी विज्ञान में दिए जाते हैं.
7. (b) अफ्रीकन यूनियन
भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में अफ्रीकन यूनियन को नए स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. इसके साथ ही अब इस ग्रुप में 19 देश और दो संघ (यूरोपियन यूनियन और अफ्रीकन यूनियन) हो गए है. अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी सम्मेलन में शामिल होकर सदस्यता ग्रहण की. अफ्रीकन यूनियन एक महाद्वीपीय संघ है जिसमें अफ़्रीका महाद्वीप के 55 देश शामिल हैं. इसकी स्थापना 1999 में की गयी थी.
8. (d) ब्राजील
नई दिल्ली G20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने G20 की अगली अध्यक्षता की जिम्मेदारी ब्राजील को सौंप दी है. पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा को अध्यक्ष पद की औपचारिक जिम्मेदारी सौंपी और हर संभव मदद की बात कही. भारत ने पिछले साल एक दिसंबर को उस समय के अध्यक्ष रहे इंडोनेशिया से G-20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी. भारत अभी 30 नवंबर तक G20 का अध्यक्ष रहेगा.
9. (d) कुलदीप यादव
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बन गए है. अब 88 एकदिवसीय मैचों में, कुलदीप के नाम 25.64 की औसत से 150 विकेट हैं. कुलदीप का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/25 है. उन्होंने वनडे में भारत के लिए सात बार चार विकेट और दो बार पांच विकेट लिए हैं.
10. (a) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक तीन वर्षों में 75 लाख एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के विस्तार को मंजूरी दे दी है. 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन के प्रावधान से इस योजना के लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी. यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 मई 2016 को शुरू की गई थी.
इसे भी पढ़ें:
Current Affairs Hindi One Liners: 15 सितम्बर 2023- नेशनल इंजीनियर्स दिवस 2023
Current affairs quiz in hindi: 15 सितंबर 2023