Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 13 मार्च से 19 मार्च 2023

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसमें ऑस्कर अवॉर्ड 2023, हैरी ब्रूक, विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफ़ॉर्म और 'वर्ल्ड एयर क्वालिटी' रिपोर्ट आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 13 मार्च से 19 मार्च 2023
Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 13 मार्च से 19 मार्च 2023

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसमें ऑस्कर अवॉर्ड 2023, हैरी ब्रूक, विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफ़ॉर्म और 'वर्ल्ड एयर क्वालिटी' रिपोर्ट आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.

1. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने किसे अपना नया सीईओ और एमडी नियुक्त किया है?
(a) के. कृतिवासन 
(b) राजेश गोपीनाथन
(c) नटराजन चंद्रशेखरन
(d) अदार पूनावाला

2. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश कौन है?
(a) चीन 
(b) भारत 
(c) फ्रांस
(d) कतर

3. ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवार्ड किस अभिनेत्री ने जीता?
(a) मिशेल यो 
(b) जेनिफर लॉरेंस
(c) ऐनी हैथवे
(d) एम्मा वाटसन

4. पीएम मोदी ने किस राज्य में विश्व के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफ़ॉर्म का उद्घाटन किया?
(a) बिहार 
(b) उत्तर प्रदेश 
(c) कर्नाटक 
(d) गुजरात 

5. फरवरी महीने के लिए मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता?
(a) हैरी ब्रूक 
(b) शुभमन गिल
(c) जोस बटलर
(d) विराट कोहली

6. 'वर्ल्ड एयर क्वालिटी' रिपोर्ट के अनुसार, प्रदूषित देशों की लिस्ट में भारत की रैंक क्या है?  
(a) 6वीं
(b) 10वीं
(c) 08वीं
(d) 15वीं  

7. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की पहली महिला लोको पायलट कौन बन गयी है?
(a) शिवा चौहान 
(b) मीरा नायक 
(c) अदिति सिंह 
(d) सुरेखा यादव 

8. इंटरनेशनल पब्लिकेशन सेंट्रल बैंकिंग ने किसे 'गवर्नर ऑफ द ईयर' 2023 से सम्मानित किया है?
 (a) रघुराम राजन 
(b) उर्जित पटेल 
(c) शक्तिकांत दास  
(d) महेश कुमार जैन

9. स्काईट्रैक्स द्वारा जारी दुनिया के टॉप एयरपोर्ट्स की लिस्ट में कौन सा एयरपोर्ट टॉप पर रहा?
(a) म्यूनिख एयरपोर्ट
(b) ज्यूरिख एयरपोर्ट
(c) सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट 
(d) इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

10. कौन सा बैंक मुंबई इंडियंस का ऑफिसियल बैंकिंग पार्टनर बना है?
(a) एचडीएफसी बैंक 
(b) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 
(d) एक्सिस बैंक 

उत्तर:-

1. (a) के. कृतिवासन 

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने के. कृतिवासन (K. Krithivasan) को कंपनी का नया सीईओ और एमडी नामित किया है. टीसीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और CEO राजेश गोपीनाथन ने इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले वह टीसीएस के बैंकिंग, फाइनेंसियल सर्विसेसज एंड इंश्योरेंस (बीएफएसआई) बिजनेस ग्रुप के अध्यक्ष और ग्लोबल हेड थे. के कृतिवासन मद्रास विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है. वह आईआईटी कानपुर से इंडस्ट्रियल एंड मैनेजमेंट इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) एक आई टी मल्टीनेशनल कंपनी है जो टाटा ग्रुप का हिस्सा है.  

2. (b) भारत 

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के अनुसार, 2018-22 के दौरान दुनिया के पांच सबसे बड़े हथियार आयातक भारत, सऊदी अरब, कतर, ऑस्ट्रेलिया और चीन थे. रक्षा थिंक-टैंक SIPRI द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत दुनिया का शीर्ष हथियार आयातक बना रहा, लेकिन 2013-17 और 2018-22 के बीच इसके आयात में 11 प्रतिशत की गिरावट आई है. वहीं पांच सबसे बड़े हथियार निर्यातक संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, फ्रांस, चीन और जर्मनी थे. पाकिस्तान 2018-22 के दौरान दुनिया का आठवां सबसे बड़ा हथियार आयातक देश था. 

3. (a) मिशेल यो 

बेस्ट ऐक्ट्रेस का ऑस्कर मिशेल यो (Michelle Yeoh) ने 'एव्रीथिंग एव्रिवेयर ऑल ऐट वन्स' (Everything Everywhere All at Once ) के लिए जीता है. मलेशिया में जन्मी, योह लॉन्ड्रोमैट मैनेजर एवलिन वैंग की अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीतने वाली दक्षिण-पूर्व एशियाई मूल की पहली एक्ट्रेस बन गयी है. साथ ही इसी फिल्म के लिए ह्यू क्वान को बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का अवार्ड दिया गया. 95वें ऑस्कर अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड ब्रेंडन फ्रेज़र (Brendan Fraser) को दिया गया उन्हें यह अवार्ड फिल्म 'द व्हेल' (The Whale) के लिए दिया गया है. 

4. (c) कर्नाटक 

कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी ने विश्व के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफ़ॉर्म का उद्घाटन किया. पीएम ने श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुबली जंक्शन पर स्थित 1,507-मीटर लंबे प्लेटफ़ॉर्म को देश को समर्पित किया. श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी (Shree Siddharoodha Swamiji) हुबली जंक्शन इंडियन रेलवे के दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन में आता है. यह रेलवे प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म बन गया है और इसका रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है. इस प्लेटफ़ॉर्म को बनाने में ₹20 करोड़ की लागत आई है. इसका विकास हुबली यार्ड के पुनर्निर्माण के हिस्से के रूप में किया गया है.

5. (a) हैरी ब्रूक 

आईसीसी ने फरवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड्स की घोषणा कर दी है. ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर हैरी ब्रूक ने जीता. यह दूसरा मौका है जब हैरी ब्रूक ने यह अवार्ड जीता है. ब्रूक ने इस अवार्ड के रेस में रहे भारत के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा और वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता. पिछले महीने यह अवार्ड भारत के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल ने जीता था.   

6. (c) 08वीं

स्विस फर्म IQAir ने हाल ही में 'वर्ल्ड एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट-2022' जारी की है. इस लिस्ट में टॉप 50 प्रदूषित शहरों में 39 भारतीय शहर शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार, सबसे प्रदूषित भारतीय शहरों का PM2.5 स्तर 53.3 दर्ज किया गया. 'वर्ल्ड एयर क्वालिटी' रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2022 में दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश है, जो पिछले साल पांचवें स्थान पर था. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्य और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में सबसे खराब वायु गुणवत्ता के मामले में भारत और पाकिस्तान की स्थिति अच्छी नहीं है.  

7. (d) सुरेखा यादव 

एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव भारत की सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की पहली महिला लोको पायलट बन गयी है. इस संदर्भ में मध्य रेलवे ने बताया कि लोको पायलट सुरेखा यादव ने मुंबई में सोलापुर स्टेशन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के बीच सेमी-हाई स्पीड ट्रेन का संचालन किया. सुरेखा यादव 1988 में भारत की पहली महिला लोको पायलट बनीं थी. वर्ष 2011 में उन्हें एशिया की पहली महिला लोको पायलट बनने का गौरव प्राप्त हुआ था. सुरेखा यादव पश्चिमी महाराष्ट्र क्षेत्र के सतारा जिले की रहने वाली है.

8. (c) शक्तिकांत दास  

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को इंटरनेशनल पब्लिकेशन सेंट्रल बैंकिंग द्वारा 'गवर्नर ऑफ द ईयर' 2023 पुरस्कार से सम्मानित किया है. दास दिसंबर 2018 से आरबीआई के गवर्नर हैं. उन्हें यह अवार्ड यूक्रेन में युद्ध और कोविड महामारी और मुद्रास्फीति सहित कई संकटों के समय वित्तीय बाजारों चलाने के लिए दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दास को गवर्नर ऑफ द ईयर अवार्ड मिलने पर बधाई दी है.

9. (c) सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट 

ब्रिटिश कंसल्टेंसी स्काईट्रैक्स ने हाल ही में दुनिया के दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट की लिस्ट जारी की है. 2023 की इस लिस्ट में सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट को पहला स्थान दिया गया है. चांगी एयरपोर्ट को 12वीं बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डे का खिताब मिला है. दोहा का हमद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जो 2021 और 2022 वर्ल्ड एयरपोर्ट ऑफ़ द ईयर का अवार्ड जीता था, इस वर्ष दूसरे स्थान पर स्थान पर फिसल गया. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का पुरस्कार मिला. 

10. (b) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने मुंबई इंडियंस के साथ ऑफिसियल बैंकिंग पार्टनर के रूप में तीन साल के लिए करार किया है. IDFC फर्स्ट बैंक भारत का पहला यूनिवर्सल बैंक है, जिसने बचत खाते पर मासिक ब्याज क्रेडिट, सभी बचत खाता सेवाओं पर शून्य शुल्क और लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड जैसी सेवाएं शुरू की है. आईपीएल उद्घाटन समारोह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जायेगा. गौरतलब है कि 31 मार्च से आईपीएल का आगाज हो रहा है, पहले मैच में गुजरात टाइटंस का सामना चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा.

इसे भी पढ़ें:

Google Doodle: Dr Mario Molina ने ओजोन लेयर पर रसायनों के प्रभावों का लगाया था पता, जानें कौन थे?

Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 12 मार्च से 18 मार्च 2023

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play