Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से पीएम किसान एआई-चैटबॉट, सिम्बेक्स एक्सरसाइज, 'स्किल्स ऑन व्हील्स' पहल आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. भारतीय मूल की किस लेखिका के उपन्यास 'वेस्टर्न लेन' को बुकर पुरस्कार 2023 के लिए शार्टलिस्ट किया गया है?
(a) सौम्या स्वामीनाथन
(b) चेतना मारू
(c) प्रीति बाथम
(d) कृतिका खेर
2. विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप 2023 में भारत की किस रेसलर ने कांस्य पदक जीता?
(a) विनेश फोगाट
(b) अंतिम पंघाल
(c) मीनू कुमारी
(d) प्रिया भनोट
3. पीएम किसान एआई-चैटबॉट (किसान ई-मित्र) को किसने लांच किया?
(a) पीयूष गोयल
(b) अनुराग ठाकुर
(c) स्मृति ईरानी
(d) कैलाश चौधरी
4. सिम्बेक्स एक्सरसाइज का आयोजन भारत और किस देश की नौसेना के बीच आयोजित किया जा रहा रहा है?
(a) सिंगापुर
(b) श्रीलंका
(c) फ्रांस
(d) रूस
5. राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार को कुल कितनी कैटेगरी में दिए जाने की घोषणा की गयी है?
(a) 03
(b) 04
(c) 05
(d) 06
6. डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव मल्होत्रा
(b) अजय सिन्हा
(c) धनंजय जोशी
(d) विनय सक्सेना
7. 'स्किल्स ऑन व्हील्स' पहल किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
8. ‘होयसल के पवित्र मंदिर समूह को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में शामिल किया गया है, यह किस राज्य में है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) बिहार
9. खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) प्रसार भारती
(b) नीति आयोग
(c) रिलायंस फाउन्डेशन
(d) इनमें से कोई नहीं
10. क्रिकेट एशिया कप 2023 का ख़िताब किस टीम ने जीता?
(a) पाकिस्तान
(b) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(d) भारत
उत्तर:-
1. (b) चेतना मारू
भारतीय मूल की ब्रिटिश लेखिका चेतना मारू के पहले उपन्यास 'वेस्टर्न लेन' को बुकर पुरस्कार 2023 के लिए शार्टलिस्ट किया गया है. आठ वर्षों में पहली बार इस लिस्ट में पुरुष लेखकों को भी शामिल किया गया है. बुकर पुरस्कार 2023 के विजेता की घोषणा 26 नवंबर को की जाएगी. पिछले साल यह अवार्ड श्रीलंकाई लेखक शेहान करुणातिलका की पुस्तक 'द सेवेन मून्स ऑफ माली अल्मेडा' (The Seven Moons of Maali Almeida) को दिया गया था.
2. (b) अंतिम पंघाल
भारत की युवा रेसलर अंतिम पंघाल ने सर्बिया के बेलग्रेड में चल रही विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता. इसके साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 का कोटा भी हासिल कर लिया. अंतिम पंघाल ने दो बार की यूरोपीय चैंपियन एम्मा जोना डेनिस मालमग्रेन को हराया. इस टूर्नामेंट में यह भारत का पहला पदक है.
3. (d) कैलाश चौधरी
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने नई दिल्ली में पीएम किसान एआई-चैटबॉट (किसान ई-मित्र) लॉन्च किया. एआई चैटबॉट मंत्रालय की योजनाओं के बारें में जानकारी प्रदान करेगा साथ ही शिकायतों को हल करने में मदद करेगा. यह केंद्र सरकार की किसी प्रमुख फ्लैगशिप योजना के साथ एकीकृत पहला एआई चैटबॉट है.
4. (a) सिंगापुर
भारतीय नौसेना और सिंगापुर गणराज्य की नौसेना के बीच सिंगापुर-भारत वार्षिक नौसेना समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास सिम्बेक्स (SIMBEX) आयोजित किया जा रहा है. यह अभ्यास दो फेज में आयोजित किया जा रहा है. भारत की ओर से रणविजय, कवरत्ती और सिंधुकेसरी जैसे समुद्री गश्ती जहाज इस अभ्यास में भाग ले रहे है. सिम्बेक्स भारतीय नौसेना का किसी अन्य देश के साथ किया गया सबसे लंबा नौसैनिक अभ्यास है.
5. (b) 04
भारत सरकार ने पद्म अवार्ड के तर्ज पर विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए एक नया सेट तैयार किया है जिसे राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार (Rashtriya Vigyan Puraskar) का नाम दिया गया है. ये अवार्ड वैज्ञानिकों को चार श्रेणियों विज्ञान रत्न, विज्ञान श्री, विज्ञान युवा-शांति स्वरूप भटनागर और विज्ञान टीम के तहत प्रदान किये जायेंगे. राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार 13 क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए हर वर्ष प्रदान किये जायेंगे.
6. (c) धनंजय जोशी
डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (डीआईपीए) ने समिट डिजिटल के एमडी और सीईओ धनंजय जोशी को अध्यक्ष नियुक्त किया है. धनंजय जोशी ने भारती एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष अखिल गुप्ता का स्थान लिया है. अखिल गुप्ता ने 2011 से उद्योग निकाय के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. डीआईपीए एक गैर-लाभकारी उद्योग निकाय है जो भारत में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योग का प्रतिनिधित्व करता है, इसकी स्थापना 2010 में हुई थी.
7. (c) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और इंडसइंड बैंक के साथ 'स्किल्स ऑन व्हील्स' (Skills on Wheels) पहल शुरू की है. इस पहल के तहत युवा आबादी को प्रासंगिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की स्थापना 31 जुलाई 2008 को की गयी थी यह एक गैर-लाभकारी सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है.
8. (c) कर्नाटक
कर्नाटक स्थित ‘होयसल के पवित्र मंदिर समूह’ बेलूर, हलेबिड और सोमनाथपुरा के होयसल मंदिरों को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है. अभी हाल ही में पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन को इस लिस्ट में शामिल किया गया था. इसके साथ ही भारत में यूनेस्को विश्व धरोहरों की संख्या बढ़कर 42 हो गयी है. होयसल मंदिर 12वीं-13वीं शताब्दी में बनाए गए थे, जो कला एवं साहित्य के संरक्षक माने जाने वाले होयसल राजवंश की राजधानी थी.
9. (a) प्रसार भारती
खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए है. इनमें प्रसार भारती, एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड और डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन शामिल है. प्रसार भारती के साथ हुए समझौता ज्ञापन के मुताबिक जल्द डीडी न्यूज और डीडी इंटरनेशनल चैनलों के एंकर खादी परिधानों में नजर आएंगे. इस अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने एक डैशबोर्ड और एटीआर पोर्टल भी लॉन्च किया.
10. (d) भारत
क्रिकेट एशिया कप 2023 का ख़िताब भारत में श्रीलंका को हराकर जीत लिया है. टूर्नामेंट के 16वें संस्करण का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका की सह-मेजबानी में किया गया. इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, भारत और नेपाल की टीमों ने भाग लिया. भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में दबदबा रहा है. भारत ने रिकॉर्ड 08 बार एशिया कप का टाइटल जीता है. वहीं श्रीलंका की टीम 06 बार यह ख़िताब अपने नाम कर चुका है. पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप जीता है.
इसे भी पढ़ें:
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 17 सितंबर से 23 सितंबर 2023