Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 22 मई 28 मई 2023- IPL 2023

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से IPL 2023, उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, भारतीय क्रिकेट टीम का नया किट स्पोंसर आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 22 मई 28 मई 2023- IPL 2023
Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 22 मई 28 मई 2023- IPL 2023

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से IPL 2023, उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, भारतीय क्रिकेट टीम का नया किट स्पोंसर आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.

1. किसे हाल ही में ताइक्वांडो इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) नामदेव शिरगांवकर 
(b) अजय रामचंद्रन 
(c) रमेश महाना
(d) वीना अरोड़ा

2. त्रिपुरा पर्यटन विभाग ने किसे अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है?
 (a) सचिन तेंदुलकर 
(b) सौरव गांगुली 
(c) राहुल द्रविड़ 
(d) वीरेंद्र सहवाग 

3. आईपीएल के एक सीज़न में 700 रन बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर कौन बने है?
(a) ईशान किशन 
(b) यशस्वी जायसवाल 
(c) शुबमन गिल 
(d) रिंकू सिंह

4. आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है?
(a) जोस बटलर 
(b) शुभमन गिल 
(c) विराट कोहली 
(d) डेविड वार्नर

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है?
(a) दक्षिण कोरिया 
(b) फिजी 
(c) तुर्किये 
(d) ब्राजील  

6. भारतीय क्रिकेट टीम के नए किट स्पोंसर के रूप में किसके साथ सौदा किया है?
(a) एडिडास 
(b) नाइकी
(c) ड्रीम 11 
(d) रिबॉक

7. उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किन दो शहरों को जोड़ेगी?
(a) देहरादून- मसूरी 
(b) दिल्ली- देहरादून 
(c) दिल्ली- मसूरी  
(d) मसूरी - हरिद्वार 

8. इंटरनेट ऐंड मोबाइल असोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन के रूप में किसे चुना गया है?
(a) निखिल अडवाणी 
(b) अशनीर ग्रोवर 
(c) हर्ष जैन 
(d) अनंत अंबानी 

9. कर्नाटक विधानसभा के पहले मुस्लिम स्पीकर के रूप में किसे चुना गया है?
(a) बी जेड जमीर अहमद खान
(b) यू.टी. खादर
(c) आफताब अहमद 
(d) कनीज फातिमा

10. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के लिए कितनी इनामी राशि की घोषणा की है?
(a) 31.4 करोड़ रुपये 
(b) 20 करोड़ रुपये 
(c) 21.4 करोड़ रुपये 
(d) 25 करोड़ रुपये 

उत्तर:-

1. (a) नामदेव शिरगांवकर 

नामदेव शिरगांवकर को ताइक्वांडो इंडिया के कार्यकारी समिति के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया. इस चुनाव में 25 संबद्ध राज्य संघों ने भाग लिया. ताइक्वांडो-इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में वीना अरोड़ा को चुना गया. इसके महासचिव के रूप में अमित धमाल को चुना गया.   

2. (c) उत्तर प्रदेश 

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 की शुरुआत 24 मई से उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में हुई. इन खेलों का आयोजन कबड्डी गेम के साथ हुआ. इस बार इस प्रतियोगिता में 21 खेलों में 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के 4000 एथलीट भाग ले रहे है. इस उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री बृजेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.    

3. (b) सौरव गांगुली 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को त्रिपुरा पर्यटन विभाग ने अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है. ब्रांड एंबेसडर चुने जाने के बाद त्रिपुरा सरकार ने कहा कि गांगुली राज्य के लिए एक सफल ब्रांड एंबेसडर होंगे. वर्तमान में त्रिपुरा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य है और मुख्यमंत्री माणिक साहा है.  

4. (c) विराट कोहली 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने आईपीएल 2023 के खेले गए अंतिम लीग मैच में यह मुकाम हासिल किया. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बैंगलोर में खेले गए एक मैच में विराट ने अपने आईपीएल करियर का 7वां शतक जड़ते हुए क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, गेल के नाम 6 आईपीएल शतक दर्ज है.

5. (b) फिजी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है. फिजी के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका (Sitiveni Rabuka) ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान 'कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से पीएम मोदी को नवाज़ा है. पापुआ न्यू गिनी ने भी पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है. पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग (India-Pacific Islands Cooperation-FIPIC) सम्मेलन में भाग लिया. एक्ट ईस्ट पॉलिसी के हिस्से के रूप में, भारत ने FIPIC के लिए फोरम की स्थापना पीएम मोदी की अध्यक्षता में की गयी थी. 

6. (a) एडिडास 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 22 मई को घोषणा की कि भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के नए किट स्पोंसर के रूप जर्मन स्पोर्ट्सवियर कंपनी 'एडिडास' के साथ हाथ मिलाया है. इस कॉन्ट्रैक्ट के अवधि की घोषणा नहीं की गयी है. एमपीएल के साथ दिसंबर 2023 के अंत तक था लेकिन यह पहले ही समाप्त हो रहा है. एमपीएल को बीसीसीआई को ₹65 लाख प्रति मैच और ₹3 करोड़ प्रति वर्ष मर्चेंडाइज पार्टनर (कुल ₹9 करोड़) का भुगतान करना था. 

7. (b) दिल्ली- देहरादून 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन रन को हरी झंडी दिखाई. यह उत्तराखंड में पेश किया गया पहला वंदे भारत ट्रेन है. ट्रेन को स्वदेशी रूप से बनाया गया है और यह 'कवच टेक्नोलॉजी' सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है. इसे पहले ट्रेन 18 के नाम से जाना जाता था और इसे चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में तैयार किया गया था.

8. (c) हर्ष जैन 

इंटरनेट ऐंड मोबाइल असोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) ने भारत के पहले यूनिकॉर्न गेमिंग स्टार्टअप ड्रीम11 के सीईओ हर्ष जैन को असोसिएशन का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया है. इसके अलावा मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक राजेश मागो को आईएएमएआई का वाइस चेयरमैन चुना गया है. इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया एक गैर-लाभकारी उद्योग निकाय है जो ऑनलाइन और मोबाइल मूल्य वर्धित सेवा उद्योग के हितों का प्रतिनिधित्व करता है. 

9. (b) यू.टी. खादर

कर्नाटक में विधानसभा के पहले मुस्लिम स्पीकर के रूप में यू.टी. खादर को चुना गया है. इस पद पर पहुंचने वाले वह पहले मुस्लिम नेता बन गए. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस पद के लिए खादर के नाम का प्रस्ताव रखा था जिन्हें बाद में निर्विरोध चुन लिया गया.  खादर 2013-18 के मध्य राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. हाल ही में राज्य में कांग्रेस ने सिद्धारमैया के नेतृत्व में नई सरकार का गठन किया है.

10. (a) 31.4 करोड़ रुपये 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के लिए इनामी राशि की घोषणा की. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 31.4 करोड़ रुपये की इस इनामी राशि को नौ टीमों में साझा किया जायेगा. यह राशि पिछले सत्र (2019-21) के बराबर है. डब्ल्यूटीसी फाइनल 7 जून से लंदन में लॉर्ड्स में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा. डब्ल्यूटीसी फाइनल के विजेता को 13.22 करोड़ रुपये (लगभग) की राशि मिलेगी, जबकि उपविजेता को लगभग 6.61 करोड़ रुपये मिलेंगे.  

इसे भी पढ़ें:

IPL इतिहास में फाइनल में बनाए गए सबसे बड़े व्यक्तिगत और टीम स्कोर कौन-कौनसे हैं?

Current affairs quiz in hindi: 29 मई 2023- IPL 2023 Final

Current Affairs Hindi One Liners: 29 मई 2023- IPL 2023 Final

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Monthly Current Affairs PDF

  • Current Affairs PDF August 2023
  • Current Affairs PDF July 2023
  • Current Affairs PDF June 2023
  • Current Affairs PDF May 2023
  • Current Affairs PDF April 2023
  • Current Affairs PDF March 2023
View all

Monthly Current Affairs Quiz PDF

  • Current Affairs Quiz PDF August 2023
  • Current Affairs Quiz PDF July 2023
  • Current Affairs Quiz PDF June 2023
  • Current Affairs Quiz PDF May 2023
  • Current Affairs Quiz PDF April 2023
  • Current Affairs Quiz PDF March 2023
View all