Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2023, एशियाई खेल 2023, एमएस स्वामीनाथन, भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. बिहार राज्य का दूसरा टाइगर रिजर्व किस जिले में स्थापित किया जायेगा?
(a) आरा
(b) पश्चिम चंपारण
(c) कैमूर
(d) पूर्वी चंपारण
2. हाल ही में एमएस स्वामीनाथन का निधन हो गया है, वह किस क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्ति थे?
(a) अंतरिक्ष
(b) चिकित्सा
(c) पत्रकारिता
(d) कृषि
3. 'जीएसटी सहाय' इनवॉइस फाइनेंसिंग लोन्स प्लेटफार्म किसके द्वारा लांच किया जायेगा?
(a) सेबी
(b) सिडबी
(c) नीति आयोग
(d) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
4. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2023 में भारत की रैंक क्या है?
(a) 40वां
(b) 51वां
(c) 81वां
(d) 82वां
5. ऑस्कर 2024 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में किस फिल्म को नामित किया गया है?
(a) ग़दर -2
(b) जवान
(c) 2018: एवरीवन इज ए हीरो
(d) द कश्मीर फाइल्स
6. T20I क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया?
(a) सूर्य कुमार यादव
(b) ईशान किशन
(c) दीपेंद्र सिंह ऐरी
(d) हैरी ब्रूक
7. दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जायेगा?
(a) रेखा
(b) जया बच्चन
(c) वहीदा रहमान
(d) धर्मेन्द्र
8. वनडे क्रिकेट इतिहास में किस टीम ने 3000 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इंग्लैंड
9. भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस को किस राज्य/ यूटी में लॉन्च किया गया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) दिल्ली
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) असम
10. एशियन गेम्स 2022 में भारत ने पहला स्वर्ण पदक किस खेल में जीता?
(a) तैराकी
(b) क्रिकेट
(c) निशानेबाजी
(d) टेबल टेनिस
उत्तर:-
1. (c) कैमूर
पश्चिम चंपारण जिले में वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के बाद, बिहार को वर्ष के अंत या 2024 की शुरुआत तक कैमूर जिले (कैमूर वन्यजीव अभयारण्य) में दूसरा बाघ रिजर्व मिलने वाला है. वर्तमान में राज्य में बाघों की कुल संख्या 54 है. राष्ट्रीय बाघ रिजर्व संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने इसके लिए अपनी मंजूरी दे दी है. कैमूर वन्यजीव अभयारण्य बिहार का सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य है जो कैमूर और रोहतास जिलों में फैला है. इसकी स्थापना 1979 में की गयी थी.
2. (d) कृषि
प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और भारत में 'हरित क्रांति' के जनक एमएस स्वामीनाथन का चेन्नई में 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया. स्वामीनाथन ने धान की अधिक उपज देने वाली किस्मों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. एमएस स्वामीनाथन का जन्म 7 अगस्त, 1925 को तमिलनाडु के तंजावुर जिले में हुआ था. स्वामीनाथन को पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. उन्हें 1971 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
3. (b) सिडबी
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की आर्थिक और वित्तीय स्थिरता को बढ़ाने के उद्देश्य से, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) एक ऐप-आधारित 'इनवॉइस फाइनेंसिंग' लोन्स प्लेटफार्म' 'जीएसटी सहाय' (GST Sahay) लॉन्च करने जा रहा है. इसकी घोषणा सिडबी के मुख्य महाप्रबंधक राहुल प्रियदर्शी ने एक कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम के दौरान की.
4. (a) 40वां
विश्व बौद्धिक संपदा संगठन द्वारा प्रकाशित ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (Global Innovation Index) 2023 रैंकिंग में भारत 132 अर्थव्यवस्थाओं में से 40वें स्थान पर बरकरार है. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत 2015 में 81वें स्थान से 2023 में 40वें स्थान पर पहुंच गया है.
5. (c) 2018: एवरीवन इज ए हीरो
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने केरल बाढ़ पर आधारित मलयालम फिल्म "2018: एवरीवन इज ए हीरो" (2018: Everyone is a Hero) को 2024 में अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में नामित किया है. '2018' पहली ऐसी मलायलम फिल्म है, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा सबसे तेज पार किया था. अब यह फिल्म अकादमी पुरस्कार में भारत का नेतृत्व करेगी.
6. (c) दीपेंद्र सिंह ऐरी
नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) ने इंग्लैंड के खिलाफ 2007 टी20 विश्व कप में बनाए गए युवराज सिंह के 16 साल पुराने T20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दीपेंद्र 10 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे. एशियन गेम्स में नेपाल और मंगोलिया के खिलाफ खेले गए मैच में दीपेंद्र ने यह रिकॉर्ड बनाया. वहीं नेपाली बल्लेबाज कुशल मल्ला ने 34 गेंदों में नाबाद 137 रन बनाकर T20I में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
7. (c) वहीदा रहमान
दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को सिनेमा के क्षेत्र में देश के शीर्ष सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पिछले साल दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री आशा पारेख को प्रदान किया गया था. भारत सरकार ने 1969 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार की घोषणा की थी. दादा साहब फाल्के को 'भारतीय सिनेमा के जनक' के रूप में जाना जाता है.
8. (a) भारत
भारत वनडे क्रिकेट इतिहास में 3000 छक्के लगाने वाली पहली टीम बन गयी है. वेस्टइंडीज 2953 छक्कों के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान 2566 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर है. भारतीय टीम ने यह मुकाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में हासिल किया. टीम इंडिया ने इस मैच में 18 छक्के लगाये. सूर्य कुमार यादव ने सर्वाधिक 06 छक्के लगाये.
9. (b) दिल्ली
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में इंडिया गेट से अपनी तरह की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस लॉन्च किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार ग्रीन फ्यूल की नई पीढ़ी लाने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है. इंडियन ऑयल के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने कहा कि साल के अंत तक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 13 और बसें लॉन्च की जाएंगी.
10. (c) निशानेबाजी
भारत ने एशियाई खेलों 2023 में अपना पहला स्वर्ण पदक जीत लिया है. ऐश्वर्या प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह पंवार और रुद्राक्ष पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम इवेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया. भारत की इस तिकड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल में विश्व रिकॉर्ड स्कोर 1893.7 के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. एशियाई खेलों के 19वें संस्करण का आयोजन 23 सितंबर से चीन के हांगझू में किया जा रहा है. भारत के 655-एथलीट इस इवेंट में भाग ले रहे है.
इसे भी पढ़ें:
भारत ने एशियन गेम्स 2023 में अब तक कितने पदक जीते, यहां देखें मेडल लिस्ट
जानें ODI Cricket World Cup 2023 का Golden Ticket क्यों है इतना खास?