Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 29 मई से 04 जून 2023
Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से IPL 2023 फुल विनर लिस्ट, विश्व मौसम विज्ञान संगठन की पहली महिला महासचिव आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से IPL 2023 फुल विनर लिस्ट, विश्व मौसम विज्ञान संगठन की पहली महिला महासचिव आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. विश्व मौसम विज्ञान संगठन की पहली महिला महासचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सौम्या स्वामीनाथन
(b) क्रिस्टालिना जॉर्जीवा
(c) रेखा शर्मा
(d) सेलेस्ते साउलो
2. आईपीएल 2023 का टाइटल किस टीम ने जीता?
(a) गुजरात टाइटन्स
(b) चेन्नई सुपर किंग्स
(c) मुंबई इंडियन्स
(d) राजस्थान रॉयल्स
3. आईपीएल 2023 में 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीजन' का अवार्ड किस खिलाड़ी ने जीता?
(a) शुभमन गिल
(b) यशस्वी जायसवाल
(c) रिंकू सिंह
(d) आकाश मधवाल
4. उत्तर प्रदेश के नए कार्यवाहक डीजीपी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विजय कुमार
(b) अजय सिन्हा
(c) विनोद चौहान
(d) मुकुल गोयल
5. किसे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर
(b) जस्टिस एम.एस. रामचंद्र राव
(c) जस्टिस उमेश सिन्हा
(d) जस्टिस अजय अलोक कोहली
6. महाराष्ट्र सरकार ने किसे 'स्माइल एंबेसडर' के रूप में नामित किया है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) सुनील गावस्कर
(c) एम एस धोनी
(d) विराट कोहली
7. केंद्र सरकार ने किसे यूको बैंक का एमडी व सीईओ नियुक्त किया है?
(a) अजय भल्ला
(b) अश्वनी कुमार
(c) विवेक त्यागी
(d) अजय सिन्हा
8. भारत की किस एथलिट ने टी-मीटिंग 2023 एथलेटिक्स मीट के ‘बाधा दौड़ इवेंट’ में गोल्ड मेडल जीता है?
(a) ज्योति याराजी
(b) साक्षी मालिक
(c) अंजू कुमारी
(d) रेखा भागवत
9. किस रेलवे जोन ने शहीदों के नाम पर ट्रेनों के इंजनों का नामकरण किया है?
(a) उत्तर रेलवे
(b) मध्य रेलवे
(c) उत्तर मध्य रेलवे
(d) दक्षिण रेलवे
10. किस पेमेंट गेटवे ने 'टर्बो यूपीआई' सर्विस लांच किया है?
(a) पेटीएम
(b) गूगल पे
(c) फोन पे
(d) रेज़रपे
1. (d) सेलेस्ते साउलो
संयुक्त राष्ट्र के विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने अर्जेंटीना की मौसम विज्ञानी सेलेस्ते साउलो (Celeste Saulo) को अपना महासचिव नियुक्त किया है और वह इस पद पर नियुक्त होने वालीं पहली महिला हैं. इस पद पर वह पेत्तेरी तालस की जगह लेंगी. साउलो 2014 से अर्जेंटीना की राष्ट्रीय मौसम विज्ञान सेवा की निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. WMO संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है जो वायुमंडलीय विज्ञान, जलवायु विज्ञान, जल विज्ञान और भूभौतिकी पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने का कार्य करता है.
2. (b) चेन्नई सुपर किंग्स
एम एस धोनी की नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 की विजेता बन गयी है. अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच में चेन्नई की टीम ने गत विजेता गुजरात टाइटन्स को हराकर यह टाइटल जीता. यह आईपीएल का 16वां सीजन था. फाइनल मैच में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. गुजरात पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 214 रन बनायें थे, बारिश के कारण चेन्नई को 171 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था.
3. (b) यशस्वी जायसवाल
आईपीएल 2023 के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीजन' के अवार्ड से सम्मानित किया गया. यशस्वी ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 48.08 की औसत और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए. जायसवाल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ा, उन्होंने महज 13 गेंदों में 50 रन का आंकड़ा पार किया था.
4. (a) विजय कुमार
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को राज्य का नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया. वर्तमान डीजीपी आरके विश्वकर्मा का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है. आईपीएस विजय कुमार, आरके विश्वकर्मा का स्थान लेंगे. विजय कुमार के पास वर्तमान में डीजी सीबी-सीआईडी और डीजी विजिलेंस का प्रभार भी है. प्रदेश की योगी सरकार ने लगातार तीसरी बार स्थाई डीजीपी के बजाय कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति की है.
5. (b) जस्टिस एम.एस. रामचंद्र राव
जस्टिस एम.एस. रामचंद्र राव ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है. राव को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वह हिमाचल के 28वें मुख्य न्यायाधीश बने है. राव के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया सहित कई नेता मौजूद थे.
6. (a) सचिन तेंदुलकर
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किये है. जिसके तहत उन्हें 'स्माइल एंबेसडर' के रूप में नामित किया गया है. अगले पांच वर्षों के लिए वह अभियान के ब्रांड एंबेसडर होंगे.
7. (b) अश्वनी कुमार
केंद्र सरकार ने अश्वनी कुमार को यूको बैंक का एमडी व सीईओ नियुक्त किया है. इससे पहले अश्वनी इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक थे. अश्वनी कुमार एमडी व सीईओ के पद पर सोमा शंकर प्रसाद का स्थान लेंगे. अश्वनी पंजाब नैशनल बैंक के चीफ जनरल मैनेजर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है.
8. (a) ज्योति याराजी
भारत की एथलिट ज्योति याराजी (Jyothi Yarraji) ने नीदरलैंड के टिलबर्ग में टी-मीटिंग 2023 एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. कैटेगरी E विश्व रैंकिंग प्रतियोगिता में 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने फाइनल में 13.20 सेकेंड के साथ जीत हासिल की. ज्योति ने 13.08 सेकेंड के समय के साथ फाइनल में जगह बनाई थी. इसी के साथ ज्योति ने दो दिन के अंतराल में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता.
9. (a) उत्तर रेलवे
भारतीय रेलवे के 'उत्तर रेलवे' जोन ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने डीज़ल इंजनों के नाम शहीदों के नाम पर रखे है. रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट के माध्यम से वीडियो व तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा गया कि 'भारतीय रेलवे देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को सलाम करता है'. उनमे से एक इंजन पर 26/11 मुंबई हमलों में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का नाम लिखा गया है.
10. (d) रेज़रपे
पेमेंट गेटवे रेज़रपे (Razorpay) ने 'टर्बो यूपीआई' (Turbo UPI) सर्विस के लॉन्च की है जो ऑनलाइन मर्चेंट ग्राहकों को चेकआउट के दौरान किसी थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप पर रीडायरेक्ट किए बिना सीधे यूपीआई भुगतान करने की सुविधा प्रदान कर रहा है. कंपनी के अनुसार, नई सुविधा भुगतान प्रक्रिया को और सरल बनती है. Razorpay एक भारत-आधारित, फिनटेक कंपनी है जो विक्रेताओं, व्यापारियों और ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म को भुगतान गेटवे सेवाएं प्रदान करती है इसकी स्थापना 2013 में की गयी थी.
इसे भी पढ़ें:
Top 10 airlines of 2023: कौन हैं दुनिया की टॉप 10 एयरलाइन्स? देखें पूरी लिस्ट
Current affairs quiz in hindi: 31 मई 2023- यूपी के नए कार्यवाहक DGP
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS