Bhabanipur Bypoll Results: पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने 568,835 मतों के अंतर से जीती भबानीपुर की सीट
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के लिए भवानीपुर उपचुनाव जीतना जरूरी था क्योंकि उन्हें अपना पद बरकरार रखने के लिए मुख्यमंत्री बनने की 06 महीने की अवधि समाप्त होने से पहले राज्य विधानसभा में प्रवेश करना था.

Bhabanipur Bypoll Results: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 03 अक्टूबर, 2021 को भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका टिबरेवाल को 568,835 मतों के भारी अंतर से हराकर भबानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से शानदार जीत हासिल कर ली है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत के करीब पहुंचने पर कोलकाता में अपने आवास के बाहर अपने समर्थकों का अभिवादन किया. इस जीत से TMC प्रमुख को अपना CM पद बरकरार रखने में मदद मिलेगी.
चुनाव आयोग ने पहले पश्चिम बंगाल सरकार को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि, इन उपचुनावों की मतगणना के दौरान या उसके बाद जीत के किसी जश्न/ जुलूस का आयोजन न हो. चुनाव आयोग ने राज्य से यह भी सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा था कि इस चुनाव के बाद हिंसा न हो.
चुनाव आयोग ने कथित तौर पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया था और केंद्रीय बलों की 24 कंपनियों को बुलाकर मतगणना केंद्र पर तैनात किया था.
भबानीपुर उपचुनाव
भबनीपुर विधानसभा क्षेत्र में 30 सितंबर को दो अन्य विधानसभा सीटों - समसेरगंज और जंगीपुर - के साथ मतदान हुआ था. भबनीपुर में अन्य दो सीटों की तुलना में बहुत मामूली मतदान दर्ज किया गया था.
पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपचुनाव क्षेत्रों में मतदान
भबनीपुर - 53.32 प्रतिशत
समसेरगंज - 78.60 प्रतिशत
जंगीपुर -76.12 प्रतिशत
अन्य पश्चिम बंगाल उपचुनाव परिणाम
समसेरगंज उपचुनाव - TMC के अमीरुल इस्लाम कांग्रेस के जैदुर रहमान से आगे चल रहे हैं.
जंगीपुर - TMC के उम्मीदवार जाकिर हुसैन अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुजीत दास से आगे चल रहे हैं.
पृष्ठभूमि
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी तक राज्य विधान सभा की सदस्य नहीं थीं क्योंकि वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव, 2021 के दौरान सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से हार गई थीं.
मुख्यमंत्री बनने के अपने 06 महीने की अवधि समाप्त होने से पहले ही उन्हें राज्य विधानसभा में प्रवेश करना होता है इसलिए, भबनीपुर में यह चुनावी जीत उनके लिए महत्त्वपूर्ण जीत थी. भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र TMC प्रमुख की पारंपरिक सीट है. उन्होंने नंदीग्राम से लड़ने के लिए यह सीट छोड़ दी थी और TMC के शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने भबनीपुर से जीत हासिल की थी, लेकिन उन्होंने ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव हारने के बाद CM के लिए यह सीट खाली कर दी थी.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS