अमेरिका में शटडाउन के खतरे को देखते हुए मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने आगाह किया है कि इसका अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने चेतवानी जारी की है कि शटडाउन के खतरे को देखते हुए US की क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड किया जा सकता है.
शटडाउन अमेरिका को आर्थिक और राजनितिक रूप से अस्थिर कर सकता है. मूडीज ने बताया कि अगर सरकार अस्थिर होती है तो इसका दूरगामी प्रभाव हो सकता है.
A US government shutdown would harm the country's credit, rating agency Moody's said, a stern warning coming one month after Fitch downgraded the US by one notch on the back of a debt ceiling crisis https://t.co/ZkT5OZMtVY
मूडीज़ पर यूएस की AAA रेटिंग:
मूडीज़ संयुक्त राज्य अमेरिका को AAA की टॉप कैटेगरी में रखा है. बता दे कि मूडीज़ रेटिंग प्रदान करने वाली तीन प्रमुख क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों में से एकमात्र है जो US को AAA रेटिंग दिया है. वहीं स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (Standard and Poor’s) ने साल 2011 में ऋण सीमा सम्बन्धी गतिरोध के बीच US की रेटिंग घटा दी थी. इसके अतिरिक्त फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने भी अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को घटाकर AA+ कर दिया था.
रेटिंग घटाने के क्या कारण हो सकते है:
मूडीज की रिपोर्ट के अनुसार, US सरकार की कमजोर राजकोषीय नीति निर्धारण, उच्च राजकोषीय घाटा और बढ़ती ब्याज दरें US की रेटिंग घटाने के पीछे की मुख्य वजह बन सकती है.
मूडीज के नोट के अनुसार, शटडाउन के आर्थिक प्रभाव काफी हद तक उन क्षेत्रों में केंद्रित होंगे जहां US सरकार की महत्वपूर्ण उपस्थिति है. साथ ही यह भी अनुमान व्यक्त किया गया है कि इसका प्रभाव पूर्ण रूप से उस बात पर निर्भर करेगा कि शटडाउन कितने समय तक प्रभावी रहता है. मूडीज़ ने आगे बताया कि ये प्रभाव अथायी होंगे और सरकार की स्थिति पर निर्भर करेगा. बाद में इन रेटिंग्स में बदलाव भी संभव है.
शटडाउन पर निर्भर करेगी रेटिंग्स:
मूडीज़ ने बताया कि अगर शटडाउन अल्पकालीन होता है तो यह व्यापक अर्थव्यवस्था और हमारे जीडीपी विकास पूर्वानुमानों पर न्यूनतम प्रभाव डालेगा. यदि शटडाउन लंबा खिंचता है और इससे राष्ट्रीय व्यापार और उपभोक्तावों की विश्सनीयता पर बुरा प्रभाव पड़ेगा साथ ही वित्तीय बाज़ारों में प्रतिकूल प्रतिक्रिया की भी स्थिति उत्पन्न होगी.
US सरकार पर पहले भी आया था शटडाउन का खतरा:
CNN की रिपोर्ट की मानें तो यह पहली बार नहीं है कि सरकार शटडाउन के कगार पर है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई थी और शटडाउन दिसंबर 2018 से जनवरी 2019 तक चला था. मूडीज़ ने कहा कि शटडाउन का सबसे सीधा प्रभाव कम सरकारी खर्च के साथ-साथ प्रभावित संघीय कर्मचारियों पर भी पड़ सकता है.
शटडाउन का क्या होगा प्रभाव:
यूएस ट्रैवल एसोसिएशन ने एक अनुमान लगाया है कि यदि इस बार शटडाउन लगता है तो अमेरिकी ट्रैवल एजेंसी को प्रतिदिन 140 मिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है.
इसके अतिरिक्त सरकारी शटडाउन निवेशकों, अर्थशास्त्रियों और, सबसे महत्वपूर्ण रूप से, फेडरल रिजर्व के नीति निर्माताओं को प्रभावित कर सकता है.
वहीं श्रम सांख्यिकी ब्यूरो ने कहा है कि शटडाउन से मुद्रास्फीति और रोजगार पर महत्वपूर्ण डेटा जारी करने में देरी हो सकती है.
कानून के जानकारों का भी मानना है कि शटडाउन से वित्तीय बाजार में मंदी देखने को मिलेगी. यू.एस. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि 'एक अच्छी अर्थव्यवस्था के लिए एक कामकाजी सरकार की आवश्यकता होती है'.
कब शुरू हो सकता है शटडाउन?
अमेरिका में सरकारी फंडिंग, वित्तीय वर्ष की शुरुआत यानी 1 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी. यदि अमेरिकी कांग्रेस उस समय तक फंडिंग योजना को पारित नहीं कर पाती है तो शटडाउन प्रभावी अगले दिन से प्रभावी हो जायेगा. हालांकि इस बात का भी अनुमान लगाना मुश्किल होगा कि यह शटडाउन कितने समय तक चलेगा.
इसे भी पढ़ें:
JP Morgan Bond Index में भारत की एंट्री, भारतीय बाजारों पर क्या होगा इसका प्रभाव जानें