WhatsApp's New Feature: क्या है वॉट्सऐप द्वारा लॉन्च किया गया नया फीचर 'चैनल्स'? जानें
WhatsApp's New Feature: मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर्स का 'चैनल्स' लेकर आया है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि यह फीचर टेलीग्राम को टक्कर देने वाला है. जानें इसके बारें में.

WhatsApp's New Feature: मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर्स का 'चैनल्स' लेकर आया है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि यह फीचर टेलीग्राम को टक्कर देने वाला है.
इस नए फीचर के तहत यूजर्स को लोगों से कनेक्ट करने में ज्यादा सुविधा मिलेगी साथ ही लोगों को तेजी से अपडेट मिलेगा. वॉट्सऐप के अपडेट्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार वॉट्सऐप ने गूगल प्ले स्टोर पर Android 2.23.10.14 नया वॉट्सऐप बीटा एप्लिकेशन लांच किया है जिसके तहत वॉट्सऐप चैनल पर काम किया जा रहा है.
🧵 What are WhatsApp Channels?
— WhatsApp (@WhatsApp) June 8, 2023
WhatsApp Channels are a simple and private way to get updates from people and organizations you care about.
Channels sit within your Updates tab, separate from chats with family and friends.
क्या है 'चैनल्स?
वॉट्सऐप के अनुसार चैनल टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल्स भेजने का वन-वे ब्रॉडकास्ट टूल है. वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉग के माध्यम से कहा कि इस नए फीचर में यूजर्स अपने शौक, खेल टीम, स्थानीय अधिकारियों से अपडेट और बहुत कुछ जानकारी प्राप्त सकते है. साथ ही यूजर्स लिंक के माध्यम से किसी चैनल के बारें में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
कैसे बना सकते है चैनल?
वॉट्सऐप के अनुसार, चैनलों को शुरू करने और इसे ग्लोबल पहचान देने के लिए कोलंबिया और सिंगापुर में चुनिंदा संगठनों के साथ काम करने की योजना है. साथ ही वॉट्सऐप ने कहा कि हम अधिक से अधिक देशों में चैनल लाने की योजना बना रहे है. वॉट्सऐप ने आगे कहा कि आने वाले समय में किसी के लिए भी चैनल शुरू करने का विकल्प लेकर आएंगे.
इस नए फीचर में क्या है प्राइवेसी?
वॉट्सऐप का 'चैनल्स' फीचर ऐडमिन के प्रोफाइल फोटो और उसका फोन नंबर फॉलोअर्स को नहीं दिखायेगा. साथ ही किसी चैनल को फॉलो करने से आपका फोन नंबर ऐडमिन या अन्य फॉलोअर्स को नहीं पता चलेगा. जिससे यूजर्स आसानी से कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है साथ कोई महत्वपूर्ण अपडेट भी हासिल कर सकते है.
वॉट्सऐप के अपडेट्स पर नज़र रखने वाली एक वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप ने गूगल प्ले स्टोर पर Android 2.23.10.14 नया वॉट्सऐप बीटा एप्लिकेशन जारी किया है. इस बीटा वर्जन में वॉट्सऐप चैनल पर काम किया जा रहा है.
Whether you’re interested in fitness, food, sustainability, or local updates, now there’s a WhatsApp Channel for that.
— WhatsApp (@WhatsApp) June 8, 2023
Here’s just a handful of Channels in Singapore 🇸🇬 that you can follow.
Make sure your app is updated 📲 pic.twitter.com/ppbR7Qvf6q
कितने दिनों का अपडेट रहेगा यूजर्स के पास:
इसके तहत यदि आप किसी चैनल से जुड़े है तो हम नहीं चाहते कि चैनल अपडेट हमेशा के लिए बना रहे. इसलिए हम केवल 30 दिनों तक अपने सर्वर पर चैनल हिस्ट्री को स्टोर रख सकेंगे. अपने ब्लॉग पोस्ट में वॉट्सऐप ने कहा कि हम फॉलोअर्स के डिवाइस से अपडेट को और भी तेजी से गायब करने के तरीके को जोड़ेंगे.
क्या होगी एडमिन की पॉवर:
किसी चैनल के एडमिन के पास चैनल से स्क्रीनशॉट और फॉरवर्ड को ब्लॉक करने का विकल्प मौजूद होगा. अंत में, हम एडमिन के लिए यह तय करना संभव करेंगे कि उनके चैनल को कौन फॉलो कर सकता है और क्या वे चाहते हैं कि उनका चैनल डायरेक्टरी में खोजा जा सके या नहीं. वॉट्सऐप पर बनाये गए सभी चैनल डिफ़ॉल्ट रूप से टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे.
इसे भी पढ़ें:
Agni Prime बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें इस मिसाइल की खासियत
Current affairs quiz in hindi: 08 जून 2023-डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023
दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 6 भारतीय शहर शामिल, यहां देखें टॉप 25 प्रदूषित शहरों की लिस्ट
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS