Reaction on Whatsapp Messages: क्या है व्हाट्सएप के नया रिएक्शन फीचर, आप कैसे कर सकते हैं इसे इस्तेमाल
Reaction on Whatsapp Messages: बता दें इन रिएक्शन की मदद से यूजर्स चैट करते समय आसानी से अपनी बात समझा पाएंगे. मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर बताया है कि आज से व्हाट्सएप रिएक्शन फीचर को रोलआउट किया जा रहा है.

Reaction on Whatsapp Messages: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने लंबे समय के बाद व्हाट्सएप रिएक्शन फीचर को रोलआउट कर दिया है. बता दें कि अन्य मैसेजिंग ऐप जैसे टेलीग्राम और आईमैसेज भी यूजर्स को पहले से ही यह फीचर ऑफर कर रही है. ऐसे में यह कहना सही होगा कि व्हाट्सएप इसे अपने यूजर्स को काफी देर से पेश कर रहा है.
मेटा के फाउंडर और सीईओ (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर 05 मई 2022 को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज से सभी व्हाट्सएप यूजर्स इमोजी रिएक्शन का इस्तेमाल कर सकेंगे. बता दें इन रिएक्शन की मदद से यूजर्स चैट करते समय आसानी से अपनी बात समझा पाएंगे. मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर बताया है कि आज से व्हाट्सएप रिएक्शन फीचर को रोलआउट किया जा रहा है. बता दें व्हाट्सएप यूजर्स के लिए आए दिन नए फीचर लेकर आता रहता है, जिससे लोगों को मैसेजिंग ऐप के इस्तेमाल में सहूलियत मिल सके या चैटिंग बोरिंग न लगे.
शुरुआत में 6 इमोजी को रोलआउट किया
व्हाट्सएप ने शुरुआत में 6 इमोजी को रोलआउट किया है. इसमें थम्स-अप, दिल, हंसने, सरप्राइज, दुखी और थैंक्स जैसे इमोजी शामिल हैं. मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि आने वाले वक्त में कुछ नए इमोजी को लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं कि आप इनका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.
स्टेप I. चैट ओपन करें.
स्टेप II. उस मैसेज को प्रेस करके होल्ड करें जिस पर आप रिएक्शन देना चाहते हैं.
स्टेप III. इसके बाद, 6 इमोजी रिएक्शन के साथ एक पॉप-अप दिखाई देगा. इसके ज़रिए आप अपना रिएक्शन दे सकते हैं.
स्टेप IV. इनमें से किसी एक रिएक्शन को चुनें.
स्टेप V. इमोजी रिएक्शन सेलेक्टेड टेक्स्ट के नीचे दिखाई देने लगेगा.
WhatsApp Reaction Feature के बारे में
व्हाट्सएप रिएक्शन फीचर के नाम से ही पता चलता है कि किसी भी चैट पर बिना टेक्स्ट मैसेज के इमोजी की सहायता से अपने एक्सप्रेशन को शेयर किया जा सकता है. इस तरह का फीचर फेसबुक पर भी मौजूद है. फिलहाल व्हाट्सएप पर इमोजी से रिप्लाई करने का फीचर मौजूद है. लेकिन अब इमोजी से रिएक्शन देने का फीचर लॉन्च किया गया है. अब यूजर्स को चैट बॉक्स में जाकर इमोजी को सेलेक्ट नहीं करना होगा. बता दें यूजर्स केवल मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करके इमोजी से रिएक्शन दे सकते हैं.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments