Turkey Earthquake: तुर्किये में क्यों आये इतने भूकंप के झटके, जानें आफ्टरशॉक्स क्या होते हैं और क्यों आते हैं?

तुर्किये और सीरिया की सीमा पर आए भीषण भूकंप से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. पहले भूकंप के झटके के बाद 50 से अधिक आफ्टरशॉक्स (Aftershocks) आए, जिसमें 7.5 तीव्रता का झटका भी शामिल है. 

जानें आफ्टरशॉक्स क्या होते हैं और क्यों आते हैं?
जानें आफ्टरशॉक्स क्या होते हैं और क्यों आते हैं?

Turkey Earthquake: तुर्किये और सीरिया की सीमा पर आए भीषण भूकंप से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप प्रभावित क्षेत्र में फिर से भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए थे जिस कारण मरने वालो और घायलों की संख्या बढ़ती जा रही है. साथ ही आशंका जताई जा रही है कि अभी भी कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं.

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे 'यूएसजीएस' के अनुसार दूसरे भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई है. राहत और बचाव कार्य युध्स्तर पर जारी है. भारत भी तुर्किये की इस मुश्किल घड़ी में साथ खड़ा है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने तुर्किये और सीरिया में विनाशकारी भूकंपों पर शोक व्यक्त किया.

पहले भूकंप के झटके के बाद 50 से अधिक आफ्टरशॉक्स (Aftershocks) आए, जिसमें 7.5 तीव्रता का झटका भी शामिल है. देश के दक्षिणी प्रांतों में भूकंप के झटकों के बाद तुर्की ने सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

तुर्किये में भूकंप असामान्य नहीं हैं:

तुर्किये में भूकंप असामान्य नहीं हैं. देश का अधिकांश भाग अनातोलियन प्लेट (Anatolian Plate) पर स्थित है, जो दो प्रमुख भ्रंश रेखाओं (Major fault lines) की सीमा बनाती है. जिसमें से एक उत्तर अनातोलियन भ्रंश (North Anatolian fault) है जो पूरे देश में पश्चिम से पूर्व तक फैला हुआ है. साथ ही दूसरा पूर्वी अनातोलियन भ्रंश (East Anatolian fault) है जो पूर्वी तुर्की में है. भूकंप के लिहाज़ से तुर्की दुनिया के सबसे अधिक संवेदनशील क्षेत्रों में आता है. 

जानें आफ्टरशॉक्स और फोरशॉक्स के बारें में:

टेक्टोनिक प्लेट्स (Tectonic plates) हमेशा धीमी गति से चलती हैं, लेकिन घर्षण के कारण वे अपने किनारों पर फंस जाती हैं. जिससे भूकंप आते है. फोरशॉक" और "आफ्टरशॉक" रिलेटेड टर्म हैं. किसी फॉल्ट पर अचानक फिसलने से भूकंप आता है.      

क्या होता है आफ्टरशॉक्स (Aftershocks)?

आफ्टरशॉक्स छोटे भूकंप होते हैं जो बड़े भूकंप या "मेनशॉक" के बाद के दिनों या वर्षों के दौरान एक ही सामान्य क्षेत्र में आते हैं. मेनशॉक के बाद उस जगह का धरातल संतुलन की अवस्था में वापस आना चाहता है जिस कारण आफ्टरशॉक् की घटना होती है. 

आफ्टरशॉक्स की संख्या मुख्य झटके के तुरंत बाद सबसे अधिक होगी लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे कम होती जाएगी. यूएसजीएस के अनुसार, आफ्टरशॉक्स भूकंप का एक क्रम है जो किसी फॉल्ट पर एक बड़े मेनशॉक के बाद होता है.

फोरशॉक्स (Foreshocks): 

फोरशॉक्स ऐसे भूकंप होते हैं जो एक ही स्थान पर बड़े भूकंपों से पहले आते हैं. भूकंप की पहचान तब तक नहीं की जा सकती जब तक कि उसी क्षेत्र में कोई बड़ा भूकंप न आ जाए. 

भारत तत्काल भेज रहा मदद:

तुर्किये में आये भूकंप से निपटने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के पीएम मोदी के निर्देश को देखते हुए प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी. के. मिश्रा ने तत्काल साउथ ब्लॉक में एक बैठक की जिसमें तत्काल राहत उपायों पर चर्चा की गयी. 

भारत, तुर्किये गणराज्य की सरकार के समन्वय से, राहत सामग्री के साथ एनडीआरएफ (NDRF) के खोज और बचाव दलों एवं चिकित्सा दलों को तुरंत भेजा जा रहा है. इस दल में विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ 100 कर्मियों वाली NDRF की दो टीमें भेजी जा रही है. 

अंकारा स्थित भारतीय दूतावास तथा इस्तांबुल स्थित महावाणिज्य दूतावास के कार्यालय के समन्वय से राहत सामग्री भेजी जा रही है. 

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play