Cricket: इतिहास में पहली बार न्यूज़ीलैंड के 2 बल्लेबाज़ों ने एक टेस्ट पारी में जड़े दोहरे शतक, न्यूज़ीलैंड ने जीती सीरीज

श्रीलंका के साथ खेली गयी टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों ने इतिहास रचते हुए टेस्ट की एक पारी में दोहरा शतक बना कर इतिहास रच दिया है. यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना है. 

इतिहास में पहली बार न्यूज़ीलैंड के 2 बल्लेबाज़ों ने एक टेस्ट पारी में जड़े दोहरे शतक
इतिहास में पहली बार न्यूज़ीलैंड के 2 बल्लेबाज़ों ने एक टेस्ट पारी में जड़े दोहरे शतक

श्रीलंका के साथ खेली गयी टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों ने इतिहास रचते हुए टेस्ट की एक पारी में दोहरा शतक बना कर इतिहास रच दिया है. यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना है. 

श्रीलंका के खिलाफ वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में केन विलियमसन और हेनरी निकल्स शानदार खेल दिखाते हुए दोहरा शतक जड़ा. केन विलियमसन ने 215(296) और हेनरी निकल्स ने 200*(240) की शानदार पारी खेली.

इन दोनों खिलाड़ियों ने 363 रन की साझेदारी की, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में पहली पारी चार विकेट पर 580 रन पर घोषित कर दी थी.

दोहरा शतक लगाने वाली 18वीं जोड़ी:

इसके साथ ही यह जोड़ी दुनिया की 18वीं जोड़ी बन गयी है जिसने एक टेस्ट पारी में दोहरा शतक लगाया है. टेस्ट इतिहास मे दोहरा शतक लगाने वाली पहली जोड़ी डब्ल्यू एच पोंसफोर्ड (266) डी जी ब्रैडमैन (244) की थी. यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की ओर से पांच बार और पाकिस्तान और श्रीलंका की ओर से चार-चार बार बनाये जा चुके है.

 लक्ष्मण-गंभीर कर चुके है यह कारनामा:

एक टेस्ट की एक पारी में दो दोहरे शतक का रिकॉर्ड भारत की ओर से एक बार हुआ है. यह कारनामा वी वी एस लक्ष्मण और गौतम गंभीर की जोड़ी ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में किया था. इसमें वी वी एस लक्ष्मण 200* और गंभीर 206 रन बनाये थे.

एक ही पारी में दोहरा शतक लगाने वाले दो बल्लेबाज:

खिलाड़ी      देश       बनाम 
डब्ल्यू एच पोंसफोर्ड (266) 
डी जी ब्रैडमैन (244)
ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड
डी जी ब्रैडमैन (234)
एस जी बार्न्स (234)
ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 
जी एस ए सोबर्स (365*)
सी सी हंटे (260)
वेस्ट इंडीज पाकिस्तान
डब्ल्यू एम लॉरी (210)
आर बी सिम्पसन (201)
ऑस्ट्रेलिया वेस्ट इंडीज
जावेद मियांदाद (280*)
मुदस्सर नज़र (231)
पाकिस्तान भारत
मेगावाट गैटिंग (207)
जी फाउलर (201)
इंग्लैंड भारत
कासिम उमर (206)
जावेद मियांदाद (203*)
पाकिस्तान श्रीलंका
एस टी जयसूर्या (340)
आर एस महानामा (225)
श्रीलंका भारत
एजाज अहमद (211)
इंजमाम-उल-हक (200*)
पाकिस्तान श्रीलंका 
कुमार संगकारा (270)
एम एस अटापट्टू (249)
श्रीलंका जिम्बाब्वे
डब्ल्यू डब्ल्यू हिंड्स (213)
एस चंद्रपॉल (203*)
वेस्ट इंडीज दक्षिण अफ्रीका
महेला जयवर्धने (374)
कुमार संगकारा (287)
श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका 
ग्रीम स्मिथ (232)
एन डी मैकेंजी (226)
दक्षिण अफ्रीका  बांग्लादेश
गौतम गंभीर (206)
वी वी एस लक्ष्मण (200*)
भारत ऑस्ट्रेलिया
महेला जयवर्धने (240)
टी टी समरवीरा (231)
श्रीलंका

पाकिस्तान

रिकी पोंटिंग (221)
एम जे क्लार्क (210)
ऑस्ट्रेलिया

भारत

एम लबसचगने* (204)
एसपीडी स्मिथ* (200*)
ऑस्ट्रेलिया

वेस्ट इंडीज

केन विलियमसन* (215)
हेनरी निकल्स* (200*)
न्यूजीलैंड

श्रीलंका

सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी:

विलियमसन ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक जड़ा. टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने के मामले में विलियमसन ने महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिग और वीरेन्द्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. टेस्ट क्रिकेट में अब विलियमसन के 6 दोहरे शतक हो गए है. 

दोहरे शतक के मामले में अभी भी वह भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के सात दोहरे शतक से अब भी पीछे है. दूसरे टेस्ट की पहली पारी के दौरान विलियमसन ने 23 चौके और दो शानदार छक्के भी लगायें.

न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज:

श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीत ली है. वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पारी और 58 रनों से हरा दिया है. इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड  हेनरी निकोल्स को दिया गया वही, प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड केन विलियमसन ने जीता.

इसे भी पढ़ें:

ATP Masters 1000 का टाइटल जीतने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बने बोपन्ना, अल्कराज बने सिंगल्स चैंपियन

Credit Suisse: UBS ग्रुप ने संकटग्रस्त क्रेडिट सुइस को किया टेकओवर, कस्टमर को क्या होगा फायदा?

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Monthly Current Affairs PDF

  • Current Affairs PDF May 2023
  • Current Affairs PDF April 2023
  • Current Affairs PDF March 2023
  • Current Affairs PDF February 2023
  • Current Affairs PDF January 2023
  • Current Affairs PDF December 2022
View all

Monthly Current Affairs Quiz PDF

  • Current Affairs Quiz PDF May 2023
  • Current Affairs Quiz PDF April 2023
  • Current Affairs Quiz PDF March 2023
  • Current Affairs Quiz PDF February 2023
  • Current Affairs Quiz PDF January 2023
  • Current Affairs Quiz PDF December 2022
View all