World’s first 3D printed temple: तेलंगाना में बनेगा दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड मंदिर, यहां देखें डिटेल्स
World’s first 3D printed temple: तेलंगाना में दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड हिंदू मंदिर बनने जा रहा है. इस मंदिर का निर्माण 3,800 वर्ग फुट के क्षेत्र में किया जा रहा है. चलिये जानें इस मंदिर की क्या है खासियत.

The worlds first 3D printed temple: तेलंगाना में दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड हिंदू मंदिर बनने जा रहा है. इस मंदिर का निर्माण सिद्दीपेट के बुरुगुपल्ली में किया जा रहा है. यह मंदिर गेटेड विला समुदाय चरविथा मीडोज के भीतर स्थित है.
इस मंदिर का निर्माण 3,800 वर्ग फुट के क्षेत्र में किया जा रहा है. इसे दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड मंदिर माना जा रहा है. इस अत्याधुनिक मंदिर का निर्माण अप्सुजा इंफ्राटेक कंपनी द्वारा किया जा रहा है.
दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड मंदिर, हाइलाइट्स:
खबरों की मानें तो यह दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड मंदिर है. यह एक हिन्दू मदिर है. इस मंदिर का स्ट्रक्चर तीन-भाग में बंटा हुआ है. इस मंदिर के निर्माण के बाद इस तरह के मंदिरों के निर्माण का चलन भारत में और तेजी से बढ़ेगा.
इस मंदिर के निर्माण के लिए अप्सूजा इंफ्राटेक (Apsuja Infratech) ने 3D प्रिंटेड कंस्ट्रक्शन कंपनी सिंप्लीफोर्ज क्रिएशन्स के साथ करार किया है.
अप्सुजा इंफ्राटेक के एमडी हरि कृष्ण जीदीपल्ली के अनुसार, मंदिर के स्ट्रक्चर की बात करें तो मंदिर के भीतर तीन गर्भगृह, भगवान गणेश को समर्पित एक 'मोदक' का प्रतिनिधित्व करते है.
साथ ही भगवान शिव को समर्पित एक वर्ग निवास और देवी पार्वती के लिए एक कमल के आकार का आसन बनाया जा रहा है.
मंदिर में देवी पार्वती को समर्पित कमल के आकार के मंदिर पर इस समय कार्य किया जा रहा है. साथ ही शिवालय और मोदक का काम पूरा होने के बाद, दूसरे फेज में कमल और मंदिर के गोपुरम पर कार्य किया जायेगा.
कैसे किया जा रहा तैयार:
सरलीफोर्ज क्रिएशन्स के सीईओ ध्रुव गांधी ने बताया कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि 'मोदक' से हमने जो सीखा है, उससे हम 'कमल' की डिज़ाइन को अच्छे से तैयार कर सकते है. आगे उन्होंने कहा कि गणेश मंदिर के साथ पहले ही साबित कर दिया है कि परंपरागत तकनीकों के साथ लगभग असंभव आकार 3 डी तकनीक का उपयोग करके आसानी से किया जा सकता है.
सिंप्लीफॉर्ज क्रिएशंस की उपलब्धियां:
3D प्रिंटिंग में काम करने वाली कंपनी सिंप्लीफॉर्ज क्रिएशंस के पास इस तरह के 3D कार्यों का काफी अनुभव है. अभी हाल ही में कंपनी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद के साथ मिलकर दो घंटे से भी कम समय में भारत का पहला प्रोटोटाइप ब्रिज तैयार किया था.
सरलीफोर्ज क्रिएशन्स के सीईओ ने क्या कहा:
इसका डिज़ाइन आईआईटी हैदराबाद के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर केवीएल सुब्रमण्यम और उनकी टीम द्वारा किया गया था.
सरलीफोर्ज क्रिएशन्स के सीईओ ध्रुव गांधी ने बताया कि कार्यात्मक उपयोग के लिए लोड टेस्ट और एनालिसिस के बाद, मंदिर के चारों ओर बगीचे में पैदल यात्री पुल के रूप में इस तकनिकी (प्रोटोटाइप ब्रिज) का उपयोग किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 01 जून 2023-यूको बैंक के नए CEO
Top 10 airlines of 2023: कौन हैं दुनिया की टॉप 10 एयरलाइन्स? देखें पूरी लिस्ट
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS