Vande Bharat Express: दुनिया की पहली 7.2 मीटर हाई-राइज़ ट्रेन का ट्रायल शुरू, यहां देखें वीडियो
भारतीय रेलवे एक नया कीर्तिमान रचने की तैयारी में है, रेलवे ने दुनिया की पहली 7.2 मीटर हाई-राइज़ वंदे भारत ट्रेन का दिल्ली-जयपुर रूट पर ट्रायल शुरू किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर हैंडल से इस ट्रायल का एक वीडियो शेयर किया है.

भारतीय रेलवे एक नया कीर्तिमान रचने की तैयारी में है, रेलवे ने दुनिया की पहली 7.2 मीटर हाई-राइज़ वंदे भारत ट्रेन का दिल्ली-जयपुर रूट पर ट्रायल शुरू किया है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर हैंडल से इस ट्रायल का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन की छतों पर लगे हाई राइज पैंटोग्राफ नजर आ रहे है.
इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली-जयपुर रूट के लिए मॉडिफाई किया गया है, जिससे आने वाले समय यात्रियों का सफ़र और आरामदायक होने वाला है. यदि इसका ट्रायल सफल रहता है तो, अप्रैल 2023 से इसका संचालन शुरू कर दिया जायेगा.
World’s first 7.2 metre high-rise train set on trial in Delhi-Jaipur. #VandeBharat pic.twitter.com/S855drDwyP
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) March 29, 2023
क्या है इसकी खासियत?
यह ट्रेन दिल्ली-जयपुर रूट की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, जिसके अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है. जिससे रेल यात्री कम समय में दो प्रमुख नगरों का सफ़र पूरा सकेंगे, साथ ही यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी यात्रा का समय दो-तीन घंटे के बीच का होगा.
इस ट्रेन में एक विशेष पैंटोग्राफ (ओवरहेड लाइन के संपर्क के माध्यम से पॉवर प्राप्त करने के लिए एक इलेक्ट्रिक ट्रेन की छत पर लगा एक उपकरण) लगा हुआ है.
मीडिया से बात करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस के पूरी तरह से परिचालन से पहले इस रूट में कुछ तकनीकी बदलाव की जरूरत है.
ट्रैक में बदलाव की है जरुरत:
रेल मंत्री ने बताया कि, इस ट्रेन के संचालन से पहले इस रूट के ट्रैक में कुछ बदलाव की जरुरत है जिससे ट्रेन की गति को बढाया जा सकता है. बदलावों के तहत डबल डिस्टेंट सिग्नलिंग सिस्टम को लगाया जायेगा और साथ ही कुछ कर्व्स को हटाया जायेगा.
इन बदलावों के बाद ट्रेन की गति को 130 किमी प्रति घंटे से 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक बढ़ाया जा सकता है.
400 ट्रेनें चलाने की है योजना:
वंदे भारत ट्रेन का निर्माण स्वदेशी रूप से किया गया है, जो एक सेमी-हाई स्पीड और सेल्फ प्रोपेल्ड ट्रेन है. यह ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है. जिसकी मदद से रेल यात्री कम समय में आरामदायक यात्रा का अनुभव करते है.
रेलवे अगले तीन वर्षों में ऐसी 400 ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है. इस ट्रेन को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे महज 52 सेकेंड का समय लगता है.
अभी 10 वंदे भारत ट्रेनों का किया जा रहा संचालन:
1. नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
2. नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटरा (जम्मू-कश्मीर) वंदे भारत एक्सप्रेस
3. गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस
4. नई दिल्ली-अंब अंदौरा हिमाचल प्रदेश वंदे भारत एक्सप्रेस
5. चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस
6. नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
7. हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
8. सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस
9. मुंबई- सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस
10. मुंबई- शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस
इसे भी पढ़ें:
भारतीय सेना के पास होगा खुद का सैटेलाइट, इसरो के साथ ₹3,000 करोड़ की डील
UPI Charges: 1 अप्रैल से UPI मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर देना होगा चार्ज, यहां देखें पूरी डिटेल्स
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS