इमामी इंटरनेशनल FZE ने फ्रैविन Pty लिमिटेड में 66.67 फीसदी नियंत्रण हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

Jan 24, 2015, 13:07 IST

इमामी ग्रुप की सहायक कंपनी इमामी इंटरनेशनल FZE ने  22 जनवरी 2015 को ऑस्ट्रिलिया की फ्रैविन Pty लिमिटेड में 66.67 फीसदी नियंत्रण हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया. अधिग्रहण के विवरण का खुलासा नहीं किया गया है.

इमामी ग्रुप की  सहायक कंपनी इमामी इंटरनेशनल FZE ने  22 जनवरी 2015 को ऑस्ट्रिलिया की फ्रैविन Pty लिमिटेड में 66.67 फीसदी नियंत्रण हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया. अधिग्रहण के विवरण का खुलासा नहीं किया गया है.
इमामी का यह अंतरराष्ट्रीय अधिग्रहण उसे तेजी से बढ़ते ऑर्गैनिक पर्सनल केयर सेग्मेंट में प्रवेश का रास्ता खोलेगा. अधिग्रहण के मुताबिक फ्रेविन, इमामी के अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रभाग का हिस्सा होगा.
फ्रैविन Pty लिमिटेड
ट्राइकोलॉजिस्ट पीटर फ्रांसिस द्वारा प्रचारित फ्रैविन समूह बालों और त्वचा संबंधी कई उत्पादों का निर्माण करती है.
फ्रैविन Pty लिमिटेड अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) और प्राकृतिक एवं ऑर्गैनिक पर्सनल केयर उत्पादों का निर्माण करती है.
फ्रैविन इको किड बालों के लिए कलर तथा फाइटो स्टेम के तहत एंटी एजिंग स्टेम सेल आधारित स्किन केयर उत्पादों जैसे ब्रांडों के कई प्रकार के उत्पादों का निर्माण करती है.
इमामी लिमिटेड
इमामी लिमिटेड तेजी से बढ़ते उपभोक्ता वस्तुओं (एमएमसीजी) जैसे सौंदर्य प्रसाधन और स्वास्थ्य और शिशु उत्पादों का भारतीय उत्पादक है. कंपनी कोलकाता में स्थित है.
साल 1974 में स्थापित यह कंपनी आज आयुर्वेदिक फार्मूले पर आधारित 260 से अधिक उत्पादों का निर्माण करती है.

वर्तमान में कंपनी की पहुंच जीसीसी, यूरोप, अफ्रीका, सीआईएस देशों और सार्क समेत 63 से अधिक देशों में है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News