इंडियन सुपर लीग (आईएसएल-2) के फाइनल मुकाबले में 20 दिसंबर 2015 को फुटबॉल टीम चेन्नईयन एफसी ने एफसी गोवा को हराकर ख़िताब जीता. चेन्नईयन एफसी 3-2 से विजयी रही.
चेन्नईयन ने 90वें मिनट में बराबरी करने के बाद इंजरी टाइम में विनिंग गोल दागा. चेन्नईयन टीम के लिए इस मैच में रूनो पेलिस्सरी और जॉन स्टीवन मेंदोजा वेलेंशिया ने गोल किए.
गोवा के लिए थोंगखोसिएम हाओकिप और ज्यॉफ्रे माटेऊ गोंजालेज ने गोल दागे. कट्टीमनी का सेल्फ गोल गोवा पर भारी पड़ गया. मैच के आखिरी तीन गोल आखिरी पांच मिनट में हुए.
सेल्फ गोल के बाद चेन्नई को 2-2 से बराबरी मिल गई. इसके बाद मेंदोजा वेलेंशिया ने इंजरी समय में गोल दागकर चेन्नईयन को ख़िताब दिलाया. आईएसएल का फाइनल मैच नेहरू स्टेडियम में खेला गया.
आईएसएल-2
• चेन्नईयन टीम को 8 करोड़ रुपए की इनामी रकम मिली. एफसी गोवा की टीम को 4 करोड़ रुपए मिले.
• आईएसएल-2 में कुल 60 मुकाबले हुए. इस दौरान 186 गोल हुए.
• वेलेंशिया को सबसे ज्यादा गोल (12) करने के लिए गोल्डन बूट पुरस्कार दिया गया.
• चेन्नईयन के मैनेजर इटली के मशहूर फुटबॉलर मार्को मेतराजी हैं. मेतराजी वही खिलाड़ी हैं जिन्हें 2006 के फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस के जिनेदिन जिदाने ने हेडबट किया था. जिदाने को इसके बाद मैच से बाहर कर दिया गया था और इटली ने खिताब जीता था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation