सूरत,गुजरात के पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में 18 दिसम्बर 2015 को आयोजित 20वीं अवध राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने इंग्लैंड को 3-1 से हराकर स्वर्ण अपने नाम किया. जबकि महिला टीम को सिंगापुर के हाथों 1-3 से हार कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
भारतीय पुरुष टीम ने दूसरी बार स्वर्ण अपने नाम किया है इससे पूर्व वर्ष 2004 में मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित 16वें राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अचंता शरत कमल ने पुरुष एकल का स्वर्ण पदक जीता था.
महिलाओं के लिए यह चौथा अवसर था जब महिलाओं ने रजत पदक जीता. इससे पूर्व महिलाओं ने वर्ष 1975, 1983 और 1991 में रजत पदक जीता था.
भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के बारे में
• भारतीय टेबल टेनिस महासंघ की स्थापना वर्ष 1926 में की गई थी.
• यह अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ का संस्थापक सदस्य है.
• टीटीएफआई में 32 राज्य इकाइयों और 37 संस्थानों की संबद्धता है.
• यह देश के सबसे अधिक सक्रिय महासंघों में से एक है.
• भारत ओलंपिक, विश्व, राष्ट्रमंडल, एशियाई और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टेबल टेनिस महासंघ(टीटीएफआई) के मध्यम से ही भाग लेता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation