1. Home
  2. GENERAL KNOWLEDGE
  3. सामान्य ज्ञान क्विज
  4. अर्थव्यवस्था क्विज

अर्थव्यवस्था क्विज

  • ग्लोबल हंगर इंडेक्स (Global Hunger Index- GHI) 2020 पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

    जैसा की हम जानते हैं कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) 2020 में भारत 107 देशों में से 94 स्थान पर है. आइए हम 2020 GHI पर आधारित एक दिलचस्प क्विज हल करें.

    Dec 2, 2020
  • भारत की 11वीं पंचवर्षीय योजना पर जीके प्रश्न और उत्तर

    भारत में 12 पंचवर्षीय योजनाएँ तैयार की हैं. उसके बाद भारत की वर्तमान सरकार ने पंचवर्षीय योजनाओं को बनाना बंद कर दिया है. पंचवर्षीय योजनाओं को बनाने के लिए जिम्मेदार संस्था योजना आयोग को भंग कर उसके स्थान पर नीति आयोग को बनाया गया है.

    Jun 25, 2020
  • भारत की 12 वीं पंचवर्षीय योजना पर GK प्रश्न और उत्तर

    भारत में पंचवर्षीय योजना की अवधारणा देश में दुर्लभ संसाधनों की उपलब्धता को देखते हुए बहुत ही सटीक थी. भारत में 12 पंचवर्षीय योजनायें बनायीं गयीं है इसके बाद इसे बंद कर दिया गया है. इस लेख में हमने भारत के 12वीं पंचवर्षीय योजना पर जीके प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए हैं जो भारत में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.

    May 28, 2020
  • अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों की ग्लोबल रिपोर्ट्स 2020 पर सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

    अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों द्वारा हर साल कई वैश्विक रिपोर्ट्स जारी की जातीं हैं. ये रिपोर्ट्स व्यापार, मानव संसाधन और आर्थिक और सामाजिक विकास जैसे विभिन्न पहलुओं पर आधारित होतीं हैं.

    May 28, 2020
  • भारत में श्रम कानून: GK प्रश्न और उत्तर

    भारत में श्रम कानून, निजी और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में श्रमिकों की नौकरी और मजदूरी के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए बनाए गए हैं. हमने भारत के श्रम कानूनों पर 10 महत्वपूर्ण और कठिन GK प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए हैं.

    May 15, 2020
  • आत्मनिर्भर भारत अभियान पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

    COVID-19 संकट के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा की गई. इसके बारे में अधिक जानें और भारतीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के मिशन में शामिल राहत पैकेजों के आधार पर एक दिलचस्प प्रश्नोत्तरी को हल करें.

    May 15, 2020
  • Make in India कार्यक्रम: GK प्रश्न और उत्तर

    Make in India कार्यक्रम, भारत सरकार का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है. यह कार्यक्रम भारतीय अर्थव्यवस्था में विनिर्माण क्षेत्र के योगदान को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी द्वारा शुरू किया गया था. इस लेख में जागरण जोश ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम पर 9 जीके प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए हैं.

    May 21, 2020
  • भारत में भौगोलिक संकेत (GI) टैग: GK प्रश्न और उत्तर

    एक भौगोलिक संकेत (GI) एक नाम या संकेत है जिसका उपयोग कृषि, मशीनरी उत्पादों और मिठाई आदि जैसे कुछ उत्पादों पर किया जाता है. यह किसी एक विशिष्ट भौगोलिक स्थान  (जैसे, क्षेत्र, या देश या एक शहर) में उत्पन्न होने वाली या बनने वाली वस्तु को दिया जाता है. हमने भारत में भौगोलिक संकेत (GI) टैग पर सामान्य ज्ञान के 10 महत्वपूर्ण प्रश्नों और उत्तरों का एक सेट प्रकाशित किया है.

    May 29, 2020
  • यूनियन बजट 2020-21: GK प्रश्न और उत्तर

    GK Quiz on Union Budget 2020: वित्त वर्ष 2020-21 के केंद्रीय बजट में 2020926 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति और 1021304 करोड़ रुपये की पूंजीगत प्राप्तियों का अनुमान है. जागरण जोश टीम ने केंद्रीय बजट 2020-21 पर आधारित 10 महत्वपूर्ण प्रश्न प्रकाशित किए हैं.ये सभी प्रश्न भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी है.

    May 1, 2020
  • सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर: भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP)

    भारत की अर्थव्यवस्था से सम्बंधित बहुत से प्रश्न लगभग हर प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं. ये प्रश्न कर्रेंट घटनाओं पर आधारित होते हैं. इस सेट में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) पर आधारित 12 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं.

    Apr 28, 2020
  • सामान्य ज्ञान क्विज: भारत में वित्तीय आपातकाल

    भारत में कोरोना वायरस के कारण काफी वित्तीय उथल पुथल चल रही है. सभी सांसद और अधिकारी स्वेच्छा से अपनी सैलरी दान का रहे हैं.इसलिए इस मुद्दे पर लोगों को और अवगत कराने के लिए जागरण जोश ने भारत में वित्तीय आपातकाल पर एक GK क्विज पब्लिश किया है.

    Apr 22, 2020
  • सामान्य ज्ञान क्विज: भारत में सरकारी और निजी बैंकिंग सेक्टर

    सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों पर आधारित जीके प्रश्न और उत्तर, बैंकिंग और अन्य परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. ये GK प्रश्न और उत्तर 2020, देश में मौजूदा बैंकिंग और आर्थिक गतिविधियों पर आधारित हैं. 

    Feb 26, 2020
  • भारतीय अर्थव्यवस्था पर सामान्य ज्ञान क्विज: अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं

     अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं जैसे विश्व बैंक, विश्व व्यापार संगठन, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष आदि के ऊपर 10 प्रश्नों की एक प्रश्नोत्तरी उत्तर सहित दी जा रही है. यह सेट प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी छात्रों की सफलता में बहुत सहायक होगी.

    Jan 16, 2020
  • BRICS सम्मेलन पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

    BRICS; ब्राज़ील, इंडिया , रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका की सदस्यता वाला एक संगठन है. वर्ष 2009 से इसके सदस्य देश वार्षिक बैठक करते हैं और आर्थिक, राजनीतिक, और वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श करते हैं. आइये इस लेख में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रश्नों को हल करते हैं. 

    Feb 12, 2020
  • भारतीय अर्थव्यवस्था पर सामान्य ज्ञान क्विज: भारत में पूँजी बाजार

    वर्तमान वैश्वीकरण के दौर में निवेशक लाभ कमाने के लिए सिर्फ अपने देश में ही नही बल्कि विश्व के अन्य देशों में भी अपना रुपया निवेश करते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सामान्य लोगों की समझ को विकसित करने के लिए जागरण जोश ने 10 प्रश्नों का एक सेट बनाया है साथ ही यह भी उम्मीद है कि यह सेट प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए भी उपयोगी होगा.

    Nov 7, 2019

Register to get FREE updates

All Fields Mandatory
  • Please Select Your Interest
  • A verifcation code has been sent to
    your mobile number

    Please enter the verification code below

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Latest Education News

Just Now