Ram Navami 2021: अयोध्या में भगवान राम का जन्म हुआ थाl रामायण में भगवान राम के जीवन से जुड़ी विभिन्न घटनाओं एवं प्रसंगो का वर्णन किया गया हैl आइये इस लेख के माध्यम से भगवान राम से जुड़े 11 अनजाने तथ्यों पर अध्ययन करते हैंl
Hindi Diwas 2021: हर साल 14 सितंबर को सम्पूर्ण भारत में हिन्दी भाषा की महत्ता को प्रदर्शित करने के लिये हिन्दी दिवस मनाया जाता है. इसे राष्ट्रिय हिन्दी दिवस भी कहा जाता है. हिन्दी भाषा का भारत में बड़ा इतिहास है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में हर वर्ष 14 सितम्बर को ही राष्ट्रीय हिन्दी दिवस या हिन्दी दिवस क्यों मनाया जाता है? आइये जानते हैं.
“अप्रैल फूल दिवस” अर्थात् “मूर्ख दिवस” विश्वभर में 1 अप्रैल के दिन मनाया जाता हैl इस दिन लोग अपने मित्रों, पड़ोसियों और यहां तक की अपने घर के सदस्यों से भी बड़े ही विचित्र प्रकार के हंसी-मजाक, मूर्खतापूर्ण कार्य और धोखे में डालने वाले उपहार देकर आनन्दित होते हैंl लेकिन क्या आपको पता है कि अप्रैल फूल दिवस की शुरूआत कब और कहाँ से हुई थी? इस लेख में हम “अप्रैल फूल दिवस” की शुरूआत एवं इस तिथि से जुड़े विभिन्न लोककथाओं का विवरण दे रहे हैंl
इस बार गुड फ्राइडे 10 अप्रैल को मनाया जा रहा है गुड फ्राइडे को ईसाई धर्म में काफी पवित्र माना जाता है इस दिन ईसाई लोग व्रत साथ-साथ ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं आइये जानतें हैं ईसा मसीह के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
हिन्दू नववर्ष की शुरूआत चैत्र महीने से होती हैl हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हम वर्ष 2077 में प्रवेश कर रहे हैं हिन्दू कैलेंडर को विक्रम संवत के नाम से जाना जाता है और इसका नाम उज्जैन के राजा विक्रमादित्य के नाम पर रखा गया है जिन्होंने शकों पर विजय के उपलक्ष्य में इस कैलेंडर की शुरूआत की थीl
विश्व डाक दिवस हर साल 9 अक्टूबर को सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य ग्राहकों को डाक विभाग के बारे में जानकारी देना, उन्हें जागरूक करना और डाकघरों के बीच सामंजस्य स्थापित करना है. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं विश डाक दिवस के बारे में.
विश्व अल्जाइमर दिवस हर साल 21 सितम्बर को सम्पूर्ण विश्व में लोगों को अल्जाइमर और डिमेंशिया रोग के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. सभी संगठनों से जुड़े लोग इस सन्दर्भ में जागरूकता पैदा करने के लिए इस तिथि को मिलते हैं और समर्थन दिखाने के लिए चैरिटी शो भी करते हैं.
पिछले कुछ दिनों से समाचार-पत्रों, पत्रिकाओं, विभिन्न टीवी चैनलों और इंटरनेट पर अर्थ ऑवर (Earth Hour) की चर्चा चल रही हैl जिसके कारण हर किसी के मन में यह उत्सुकता हो सकती है कि अर्थ ऑवर (Earth Hour) क्या है और किस कारण से यह इतनी चर्चा में है? इस लेख में हम यही जानने की कोशिश कर रहे है कि आखिर यह अर्थ ऑवर (Earth Hour) क्या है और यह किस प्रकार हमारे लिए महत्वपूर्ण है?
विश्व एड्स दिवस प्रत्येक वर्ष 1 दिसंबर को मनाया जाता है| भारत में कुल एचआईवी संक्रमित रोगियों में से लगभग 55% रोगी चार राज्यों अर्थात् आंध्र प्रदेश (5 लाख), महाराष्ट्र (4.2 लाख), कर्नाटक (2.5 लाख) और तमिलनाडु (लगभग 1.5 लाख) में रहते हैं|
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK