आर्थिक समीक्षा ने अगले चार वर्र्षों में देश के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर दोहरे अंक में होने का अनुमान जताया है। साथ ही इसमें आर्थिक मंदी के दौर से देश के निकल आने की बात भी कही गई।
रेलवे बजट में यात्री किराए व माल भाड़े में किसी भी तरह की वृद्धि नहीं की गई। पहली बार रेलवे के विकास के लिए पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप पर जोर दिया गया । इस बजट में भी ममता का जोर पश्चिम बंगाल पर ही था।
मौसम परिवर्तन वर्तमान विश्व का सबसे बड़ा संकट माना जा रहा है। आजकल एक महत्वपूर्ण प्रश्न लोगों के दिमाग में है- क्या मौसम परिवर्तन की वजह से उत्पन्न परिस्थितियों से आने वाले वक्त में मानव तालमेल बैठा पाएगा?
दुनिया भर में बाघों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है। हालात यहां तक पहुँच गए हैं कि यदि इसे बचाने का प्रयास न किया गया तो जल्दी ही यह जीव लुप्तप्राय हो जाएगा।
पृथ्वी की सतह अर्थात स्थलमंडल का निर्माण छोटी-बड़ी महाद्वीपीय प्लेटों से हुआ है। यह लगातार आंशिक रूप से पिघली चट्टानी परत यानी एस्थेनोस्फियर पर टिकी हुई है और उसके ऊपर फिसलती रहती है।
संयुक्त राष्ट्र के एक सर्वेक्षण में चेतावनी दी गई है कि धरती पर जिस तरह से प्रकृति का दोहन करके उसका विनाश किया जा रहा है उससे आने वाले वक्त में देशों की अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित होने लगेंगी।
मोबाइल कनेक्शनों के बारे में दुनिया भर की जानकारी रखने वाली संस्था वायरलेस इंटेलीजेंस के अनुसार पिछले डेढ़ साल में एक अरब नए मोबाइल कनेक्शनों के साथ पूरे विश्व में मोबाइल कनेक्शनों की संख्या बढ़कर पांच अरब हो गई है।
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के सदस्यों की संख्या बढ़कर 50 करोड़ को पार कर चुकी है। इस वेबसाइट की शुरुआत 2004 में की गई थी और इतने थोड़े ही वक्त में इसने इतनी बड़ी सफलता प्राप्त कर ली है।
हाल में विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक नये अध्ययन से यह पता चला है कि प्रतिदिन आधे से एक घंटे तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से ब्रेन कैसर होने का खतरा तीन गुना तक बढ़ सकता है।
मोबाइल फोन से निकलने वाले इलेक्ट्रोमेग्नेटिक रेडिएशन के बारे में आप लंबे समय से सुन रहे होंगे। इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी काफी बताया जा चुका है।
अमेरिकी कंपनी एप्पल ने नया टेबलेट कंप्यूटर बाजार में उतारा है। आईपैड नामक यह कंप्यूटर स्मार्टफोन और लैपटॉप के बीच का उत्पाद है और इसे थर्ड कैटेगरी कहा गया है।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK