पांच बार IPL विजेता टीम का हिस्सा रहे Ambati Rayudu ने लिया संन्यास

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लेने की घोषणा की है. आईपीएल 2023 के फाइनल मैच से पहले यह बड़ी अपडेट आई है. रायुडू ने रिटायरमेंट की घोषणा एक ट्वीट के माध्यम से की है.
पांच बार IPL विजेता टीम का हिस्सा रहे Ambati Rayudu ने लिया संन्यास
पांच बार IPL विजेता टीम का हिस्सा रहे Ambati Rayudu ने लिया संन्यास

आईपीएल 2023 के फाइनल मैच से पहले एक बड़ी अपडेट आई है, चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लेने की घोषणा की है. 

37 वर्षीय रायुडू ने बताया कि सीएसके और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जाने वाला आईपीएल 2023 फाइनल उनका आखिरी मैच होगा.      

ट्विटर के माध्यम से दी जानकरी:

अंबाती रायुडू ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए कई मैच जिताए है. उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा एक ट्वीट के माध्यम से की है. उन्होंने कहा कि वह इस टूर्नामेंट को खेलने का वास्तव में आनंद लिया है, साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार कोई यू-टर्न नहीं होगा.

आगे उन्होंने लिखा कि दो बड़ी टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 08 फाइनल, पांच ट्रॉफी. उम्मीद है कि आज रात छठी ट्रॉफी भी मिलेगी. यह एक शानदार सफर रहा है.

पांच बार विजेता टीम का रहे है हिस्सा:

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने से पहले वह मुंबई इंडियंस की टीम के सदस्य थे. उन्हें पांच बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने का मौका मिला है. वह 2013, 2015 और 2017 में टाइटल जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य थे. 

इसके अतिरिक्त वह चेन्नई सुपर किंग्स की खिताबी जीत वाली टीम का हिस्सा रहे है. वह 2018 और 2021 में विजेता रही धोनी की टीम का हिस्सा रहे है. 

2010 में खेलना शुरू किया आईपीएल:

अंबाती रायुडू ने 2010 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था. साथ ही उन्होंने 2013 में खिताबी टीम का हिस्सा बने थे. उन्होंने 2018 में सीएसके की टीम में शामिल हो गए. जहां उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथ अपने पहले सीजन में ही ख़िताब जीता.    

अंबाती रायुडू का करियर:

फॉर्मेट 

वनडे

टी 20I

फर्स्ट क्लास 

लिस्ट A

T -20

मैच 

55

6

97

178

290

पारी

50

5

156

168

269

नॉट आउट

14

1

21

26

42

रन

1694

42

6151

5607

6009

उच्च स्कोर 

124*

20

210

124*

100*

100s

3

0

16

5

1

50s

10

0

34

40

31

4s

145

5

-

-

496

6s

30

0

-

-

224

रायडू का आईपीएल करियर (2010 - 2023)

मैच 

203

नॉट आउट 

33

रन

4329

उच्च स्कोर 

100*

औसत

28.29

100

1

50

22

4s

358

6s

171

इसे भी पढ़ें:

IPL Final में 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी, 10 भारतीय लिस्ट में शामिल

फाइनल में ये 05 खिलाड़ी मचा सकते है धमाल, यह हो सकती है धोनी-पांड्या की प्लेयिंग 11

Get the latest General Knowledge and Current Affairs from all over India and world for all competitive exams.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play