Asian Games 2023: एशियन गेम्स के इतिहास में भारत ने कब कितने स्वर्ण पदक जीते है?

चीन के हांगझू में 19वें एशियाई खेलों में भारत ने 107 पदकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया है. भारत ने कुल 28 गोल्ड मेडल के साथ 107 पदक अपने नाम किए. एशियन गेम्स के इतिहास में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं भारत ने 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते. इस बार भारत की ओर से 655 एथलीटो ने भाग लिया.  

Bagesh Yadav
Oct 7, 2023, 23:38 IST
एशियाई खेलों के बेस्ट परफ़ॉर्मर
एशियाई खेलों के बेस्ट परफ़ॉर्मर

चीन के हांगझू में 19वें एशियाई खेलों में भारत ने 107 पदकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया है. भारत ने कुल 28 गोल्ड मेडल के साथ 107 पदक अपने नाम किए. एशियन गेम्स के इतिहास में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं भारत ने 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते. इस बार भारत की ओर से 655 एथलीटो ने भाग लिया. 

दरअसल इवेंट पिछले साल आयोजित किया जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था जिसका अब आयोजन किया जा रहा है. पिछले संस्करण में भारत ने कुल 70 पदक जीते थे. 

हरमनप्रीत और लवलीना भारत के ध्वजवाहक:  

19वें एशियाई खेलों का उद्घाटन 23 सितंबर को किया गया था, जिसमें पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन भारत के ध्वजवाहक थे. विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल के साथ देश का गौरव बढ़ाया.

— SAI Media (@Media_SAI) October 7, 2023

पिछले संस्करण में भारत 8वें स्थान पर था:

19वें एशियाई खेलों का पिछला आयोजन वर्ष 2018 में जकार्ता में किया गया था. इस इवेंट में भारत ने 16 स्वर्ण, 24 रजत और 30 कांस्य जीता था और पदक तालिका में आठवें स्थान पर था. वहीं चीन 132 स्वर्ण, 92 रजत और 65 कांस्य सहित 289 पदकों के साथ टॉप पर था. जापान 205 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर और दक्षिण कोरिया 177 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर था.  

एशियन गेम में भारत ने कितने पदक जीते है:

एशियाई खेलों के इतिहास में भारत ने अब तक 183 स्वर्ण पदक जीते हैं. भारत ने एशियाई खेलों में अब तक 779 पदक जीते हैं, जिसमें 183 स्वर्ण, 239 रजत और 357 कांस्य शामिल हैं.    

भारत ने कब जीते कितने गोल्ड:

वर्ष मेडल
1951 15
1954 5
1958 5
1962 10
1966 7
1970 6
1974 4
1978 11
1982 13
1986 5
1990 1
1994 4
1998 7
2002 11
2006 10
2010 14
2014 11
2018 16
2022 28

नोट- यह एशियाई गेम 2022 में आयोजित किया जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था, जिसका अब  (2023)आयोजन किया जा रहा है. 

एशियाई खेलों के बेस्ट परफ़ॉर्मर:

पीटी उषा: पीटी उषा भारत की ओर से अब तक की बेस्ट परफ़ॉर्मर रही है जिनके नाम कुल 11 पदक है. पीटी उषा ने चार स्वर्ण और सात रजत पदक जीते है.   

लिएंडर पेस: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस एशियाई खेलों में पांच स्वर्ण पदक जीते है जो किसी भी भारतीय द्वारा जीता गया सर्वाधिक स्वर्ण है. इसके अलावा उन्होंने तीन रजत पदक भी जीते है. एशियाई खेलों में पेस के पदकों की संख्या 8 है.      

जसपाल राणा: एशियाई खेलों में पदकों की संख्या के मामले में निशानेबाज जसपाल राणा पेस के बराबर है. उन्होंने जिन्होंने चार स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक जीते है.    

इसे भी पढ़ें:

चेन्नई का फूड डिलीवरी बॉय बना 'स्पिन गुरु', सीधे वर्ल्ड कप 2023 की टीम से जुड़ा

जानें ODI Cricket World Cup 2023 का Golden Ticket क्यों है इतना खास?

पद्म अवार्ड्स के तर्ज पर शुरू हुआ 'Rashtriya Vigyan Puraskar', यहां देखें अवार्ड्स की सभी कैटेगरी

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Related Stories

Latest Education News

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept