ICC Men's T20 World Cup 2021: पाकिस्तान ने कितनी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता है?

Pakistan vs Australia T20 2021: भारत का पड़ोसी मुल्क इस वक्त 10 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप 2 में शीर्ष स्थान पर है। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम आज शाम 7:30 बजे ऑस्ट्रेलिया का सामना दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में करेगी। आइए जानते हैं कि पाकिस्तान ने अब तक कितनी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है।
ICC Men's T20 World Cup 2021: पाकिस्तान ने कितनी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता है?
ICC Men's T20 World Cup 2021: पाकिस्तान ने कितनी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता है?

ICC Men's T20 World Cup 2021: पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में अब तक किसी भी टीम से हार का सामना नहीं किया है। पाकिस्तान ने इस साल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम के खिलाफ 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर अपने अभियान की शुरुआत की थी।

भारत का पड़ोसी मुल्क इस वक्त 10 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप 2 में शीर्ष स्थान पर काबिज है। पाकिस्तान ने नंबर एक स्थान हासिल करने के लिए न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, नामीबिया, भारत और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की। 

Pakistan vs Australia T20 2021 Semi Final:  बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम आज शाम 7:30 बजे ऑस्ट्रेलिया का सामना दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में करेगी। 

अगर पाकिस्तानी टीम दो और मैच जीत जाती है, तो वेस्टइंडीज के बाद आईसीसी टी 20 विश्व कप ट्रॉफी को दो बार उठाने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। बता दें कि पाकिस्तान ने 12 साल पहले, यानि 2009 में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था और 2008 में रनर अप रही थी। 

T20 World Cup 2021: क्या पाकिस्तान आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 जीत सकता है?

अगर पाकिस्तानी टीम अपने अगले दो मैच जीत जाती है तो वह बिना एक भी मैच गंवाए आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। 

साल 2009 में पाकिस्तान को मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन यूनिस खान की कप्तानी में खेलते हुए पाकिस्तान ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर अपनी हार का बदला लिया था।

पाकिस्तानी टीम की अब तक की परफॉर्मेंस को देखकर ऐसा लगता है कि वह फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहले कभी पाकिस्तान से टी20 विश्व कप सेमीफाइनल मैच नहीं हारा है। तो ये देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान आईसीसी टी 20 विश्व कप ट्रॉफी को दो बार उठाने वाली दूसरी टीम बनेगी या नहीं। 

पढ़ें: T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विकेटों की हैट्रिक लेने वाले खिलाडियों की सूची (2007-2021)

Get the latest General Knowledge and Current Affairs from all over India and world for all competitive exams.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Categories