31 मार्च से पहले इन 3 तरीकों से Pan Card को Aadhaar Card से करें लिंक

आगामी 31 मार्च को पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख है। यदि 31 मार्च तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया, तो एक अप्रैल से आपका पैन कार्ड काम करना बंद कर देगा, जिससे आपके कई जरूरी काम रूक सकते हैं। हालांकि, आप आसानी से अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको Pan को Aadhaar कार्ड से लिंक करने के आसान तरीके के बारे में बताएंगे। साथ ही यह लिंक न करने पर होने वाली परेशानियों के बारे में भी जानकारी देंगे। जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
Income-Tax Act, 1961 के मुताबिक, जिन लोगों के पास पैन कार्ड है और साथ ही आधार कार्ड भी है, उन्हें अपने आधार कार्ड की अथॉरिटी को पैन कार्ड नंबर की जानकारी देना अनिवार्य है। इसके लिए केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2023 तय की है। यदि कोई व्यक्ति 31 मार्च तक ऐसा करने में असफल रहता है, तो उस व्यक्ति का आगामी एक अप्रैल से पैन कार्ड काम करना बंद कर देगा। साथ ही व्यक्ति को जुर्माने की राशि भी भरनी पड़ सकती है।
पढ़ेंः Indian Railways: भारत में कहां चलती है रेलबस और क्या है किराया, जानें
आधार से पैन लिंक न करने पर रूकेंगे ये काम
-यदि आपने 31 मार्च तक पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया, तो आपका किसी भी बैंक में खाता खुलना मुश्किल होगा। क्योंकि, बिना पैन कार्ड के बैंक खाता नहीं खुल सकता है।
-नए डेबिट और क्रेडिट को प्राप्त करने में परेशानी होगी।
-विदेश यात्रा में परेशानी हो सकती है। क्योंकि, पासपोर्ट के लिए पैन कार्ड की भी आवश्यकता पड़ती है।
-50,000 से ज्यादा मूल्य के म्यूचल फंड को खरीदना मुश्किल होगा।
-50,000 से अधिक मूल्य की किसी भी वस्तु को खरीद या बेच नहीं सकते।
-किसी भी बैंक या एनबीएफसी में एक बार में 50,000 से अधिक राशि को जमा करने में परेशानी या साल में 2,50,000 रुपये को जमा करने में परेशानी हो सकती है।
-लंबित रिटर्न और रिफंड में हो सकती है परेशानी।
इस आसान तरीके से पैन कार्ड आधार से होगा लिंक
-UIDPAN के फॉर्मेट में शब्द लिखने के बाद 12 अंकों का आधार नंबर और 10 नंबर का पैन कार्ड लिखना होगा। हालांकि, इन सभी के बीच में स्पेस होना चाहिए।
-ऊपर बताई गई जानकारी को लिखने के बाद अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा।
-आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होने पर, आपके पास एक कंफर्मेशन का मैसेज प्राप्त होगा।
वेबसाइट से भी कर सकते हैं लिंक
-आप incometaxindiaefiling.gov.in वेबसाइट पर पहुंच, ई-फाइलिंग पोर्टल में जा सकते हैं।
-यहां पहुंचने पर आप Quick links में पहुंच लिंक आधार में पहुंचें।
-यहां पहुंचने पर यह पेज आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक वाले पेज पर ले जाएगा, जहां आप इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।